पटना पहुंची ममता बनर्जी ने लालू के पैर छूकर लिया आशीर्वाद, कहा-पूरी तरह से स्वस्थ हैं, बीजेपी के खिलाफ साथ मिलकर लड़ेंगे
#mamta_banerjee_met_lalu_yadav_talk_of_fighting_together
![]()
पटना में महाजुटान शुरू हो गया है।विपक्षी दलों के नेता का पटना पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बीजेपी विरोधी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंच गई है। पटना पहुंचने के बाद वह सीधे तेजस्वी यादव के सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग पहुंची। यहां उन्होंने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। ममता बनर्जी ने लालू यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू जी पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनको देखकर बहुत खुशी हो रही है।बंगाल सीएम ने कहा कि उन्हें देखकर और बातकर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।
इन दिनों बिहार देश की राजनीति का केंद्र बिंदु बना हुआ है। देश भर के दिग्गज नेताओं का दरबार बिहार की राजधानी पटना में लगने वाला है। विपक्षी एकता के लिए 23 जून यानी कल बैठक होने वाली है।पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी एकता के लिए बुलाई गई बैठक के लिए पटना आईं तो राजद अध्यक्ष से मिलने पहुंच गईं। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा- लालू प्रसाद देश में काफी सीनियर लीडर हैं। वे बहुत दिन जेल में थे। हॉस्पिटल में रहे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन, आज उनसे बात कर लगा कि लालूजी अभी भी बहुत तगड़े हैं और बीजेपी से लड़ सकते हैं।
कल होने वाली बैठक को लेकर कहा कि बैठक में क्या कुछ होगा, आज नहीं कह सकते हैं। बस हम लोग यह तय करने आए हैं कि सब लोग एक साथ मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाकी बातों का जवाब कल बैठक के बाद देंगे।वहीं, कांग्रेस और सीपीएम के साथ लड़ने के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी एकता की मीटिंग के बाद जो तय होगा, वैसा ही किया जाएगा।
Jun 23 2023, 09:17