एक ओर भाजपा का महासंपर्क अभियान तो दूसरी ओर रोजगार मेले का आयोजन
गिरिडीह:एक ओर जहां भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महाजनसंर्पक अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर जिले में
श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा आज ही नगर भवन, गिरिडीह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में विभिन्न सेक्टर5 की लगभग 15 बड़ी कंपनियों के द्वारा हिस्सा लिए जाने की बात बताई गई है।
जिला स्तरीय रोजगार मेला का पूर्वाहन 11:30 बजे से आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में युवाओं के शैक्षणिक योग्यता एवं हुनर के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिसमें बेरोजगार युवाओं को पहुंचने का आग्रह किया गया है।
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमण को लेकर झंडा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को लेकर मंच सजकर तैयार हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस जनसभा में भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, बोाकरो विधायक विंरची नारायण, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो, पूर्व सांसद रविंद्र पांडे, रविंद्र राय, पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी समेत कई जिलों के जिलाध्यक्ष का जुटान होने लगा।
इस दौरान आयोजन स्थल की सुरक्षा में जिला पुलिस बल के जवान तैनात थे, तो जेपी नड्डा के साथ आए एनएसजी कमांडो भी आयोजन स्थल में मुस्तैद दिखे।
अब देखना यह है कि देश की सत्तारूढ़ दल के प्रधान श्री नड्डा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में क्या सगूफा छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं।
जबकि विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों कई राज्यों के सांसदों से नाराज चल रहे हैं,क्योंकि बीजेपी के शासनकाल के 9 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाने तथा आम मतदाताओं तक पहुंचाने में उनके कार्य संतोषजनक नहीं रहे हैं।
Jun 22 2023, 14:45