सीआरपीएफ द्वारा खुखरा में भव्य योगा शिविर का आयोजन
गिरिडीह: आज 21 जुन को 09 वें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियाँ “हर आंगन योग" की मुहिम के तहत लगभग 25 दिन पूर्व से ही शुरु की गई थी। श्री अच्युतानंद कमाण्डेन्ट-154 बटालियन के निर्देशानुसार ई / 154 समवाय के द्वारा खुखरा गाँव के लोगों के साथ समन्वय रखते हुये कैम्प एवं आस-पास के सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों, बुजुर्ग नोजवानों एवं महिलाओं के साथ योगा का अभ्यास कर अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस की मुहिम को निरन्तर आगे बढ़ाने का अथक प्रयास जारी रखा है।
आज दिनांक 21 जून को खुखरा गाँव के दुर्गा मंदिर में एक भव्य योगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ई / 154 समवाय के.रि.पुबल के जवानों के साथ गाँव के बच्चों, बुजुर्गों, नोजवानों एवं महिलाओं ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तिम दिन इस मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहा.कमा ने जीवन में योग के महत्व को समझाते हुये लोगों से इसे अपनी जीवनशैली में निरन्तर शामिल रखने हेतु अनुरोध किया।
इस अवसर पर श्री मनोज कुमार यादव, सहायक कमांडेंट ई/154 बटा, के.रि.पु. बल के साथ, श्री केशव पाठक (पंचायत समिति), श्रीमति सुनैना पाठक (मुखिया) श्री गोवर्द्धन रजक (उप मुखिया) श्री नीरज कुमार (वार्ड सदस्य -09) श्री राजेन्द्र ठाकुर, श्री हीरामन साव और श्री राजेन्द्र प्रसाद के साथ गाँव के अन्य गणमान्य बुजुर्ग एवं नोजवान भी उपस्थित रहे।
Jun 21 2023, 16:40