रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) में शामिल हुए दर्जनों कार्यकर्ता
रामगढ़:-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के रामगढ़ जिला इकाई के तरफ से रामगढ़ प्रधान कार्यालय में एक अहम बैठक संपन्न हुई।
जिसमें रामगढ़ विधानसभा के अलग अलग क्षेत्र से दर्ज़ेनो कार्यकर्ता विक्की श्रीवास्तव और गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रिपब्लिकन पार्टी का दामन थामा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गोविन्द बेदिया ने किया ।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार (डब्लू) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री साहित्य सिंह उपस्थित हुए।
पार्टी में शामिल सभी नए सदस्यों का स्वागत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने सभी को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जो प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है यहां पर सरकारी उपक्रम से लेकर निजी उपक्रम तक विभिन्न प्रकार के उद्योग धंधे चल रहे बावजूद इसके इस क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो पाया जबकि पूरे झारखंड के 81 विधानसभा में सबसे अमीर विधानसभा की श्रेणी में रामगढ़ विधानसभा आता है फिर भी यहां के तमाम जनप्रतिनिधि यहां के विधायक एवं विभिन्न दलों के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने कभी ध्यान नहीं दिया यहां के रैयतों, विस्थापितों, प्रभावितों के हक अधिकार को लूटने का काम किया है ।
अब तक तमाम जीते हुए दल इस छेत्र की जनता का शोषण करने का काम किया है
इनके इस रवैया से क्षेत्र की तमाम जनता बेहद नाराज है और आज इस विधानसभा के जितने भी मतदाता हैं वो अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।यहां की जनता एक मजबूत सशक्त एवं इमानदार विधायक की तलाश कर रही है जिसे रिपब्लिकन पार्टी 2024 में पूरा करेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरप्रीत सिंह- ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा एक ऐसी विधानसभा है जिसमें सभी जाति धर्म सभी संप्रदाय के लोग बहुत ही समरसता और सरलता से सदियों से रहते आए हैं यहां के तमाम नेताओं से लोग नाखुस हो चुके हैं और एक नए नेता की तलाश है । इस तलाश को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 2024 के विधानसभा चुनाव में पूरा करेगी ।
विक्की श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है,रामगढ़ विधानसभा में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार को विधायक बनाना क्योंकि यहां की जनता परिवारवाद एवं स्वार्थवाद से तंग हो चुकी है।
यहां की जनता एक पढ़े-लिखे शिक्षित ईमानदार और सशक्त नेता की तलाश कर रही है।
सदस्यता लेने वाले लोगों में मुख्य रूप से सौरभ श्रीवास्तव अनुराग श्रीवास्तव आयुष शर्मा सूरज प्रकाश कुमार साकेत सिन्हा अनन्या गुप्ता अजय कुमार अनुराग गुप्ता सोनू राना सूरज कुमार कृष्णा झा आदित्य कुमार धीरज शर्मा राहुल कुमार गोविंद हरी तो विक्की केसरी संजय कुमार बिरजू संजय विश्वकर्मा पिंटू कुमार अनीश कुमार विवेक दत्ता विवेल सौरभ अमित कुमार रंजन कुमार दीपक सिंह दीपू मेडी आदि लोग उपस्थित थे
Jun 20 2023, 16:24