प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू ने अख्तर हुसैन खान सहित सैकड़ों सदस्य को दिलाई जेडीयू की सदस्यता
राँची: अल्पसंख्यक नेता अख्तर हुसैन खान हुए जदयू में सम्मिलित। रविवार 18 जून को प्रदेश जदयू की ओर से हटिया सिंह मोड़ स्थित क्विन पैलेस बैंक्वेट हॉल में मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मिलन समारोह में अख्तर हुसैन खान और उनके समर्थकों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने उन्हें फूलों की माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। अख्तर के जदयू में शामिल होने पर पार्टी के श्रवण कुमार सहित कई नेताओं ने बधाई दी।
मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को जेडीयू में शामिल कराने के बाद उनका स्वागत करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने जेडीयू के 3 प्रभारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जदयू का कुंभा बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में जनता दल यूनाइटेड ही केंद्र में सत्ता को काबिज करने वाले भारतीय जनता पार्टी को हटाने का काम करेगी। हमलोगो का मिशन, 2024 है। जिसमे विपक्षी एकता के साथ जेडीयू सबसे आगे बढ़कर काम करें।
पार्टी के सदस्य ग्रहण करने वाले अख्तर हुसैन खान ने कहा कि पार्टी की विचार धारा से प्रभावित होकर वे जेडीयू का दामन थामे है। पार्टी का जो भी दिशा निर्देश होगा उस पर वे बखूबी काम करेंगे।
Jun 19 2023, 09:50