अत्यधिक गर्मी व लू के कारण केजी से कक्षा - 8 तक के सभी कोटि के विद्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे
रांची : झारखण्ड सरकार के
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि इस कार्यालय के ज्ञापांक 131/ स० को० दिनांक 11.06.2023 एवं 132/स० को० दिनांक 14.06.2023 (संशोधित) में पुनः आंशिक संशोधन करते हुए तथा झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक दिनांक 19.06.2023 (सोमवार) से 21.06.2023 (बुधवार) तक बन्द रहेंगे तथा कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ प्रातः 07.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित होगी।
इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा ।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह आदेश के० रवि कुमार सरकार के सचिव ने पारित किया है।
Jun 18 2023, 14:35