/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz अत्यधिक गर्मी व लू के कारण केजी से कक्षा - 8 तक के सभी कोटि के विद्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे Ranchi
अत्यधिक गर्मी व लू के कारण केजी से कक्षा - 8 तक के सभी कोटि के विद्यालय बुधवार तक बंद रहेंगे

रांची : झारखण्ड सरकार के 

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने एक आदेश जारी कर कहा है कि इस कार्यालय के ज्ञापांक 131/ स० को० दिनांक 11.06.2023 एवं 132/स० को० दिनांक 14.06.2023 (संशोधित) में पुनः आंशिक संशोधन करते हुए तथा झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा 8 तक दिनांक 19.06.2023 (सोमवार) से 21.06.2023 (बुधवार) तक बन्द रहेंगे तथा कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ प्रातः 07.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित होगी।

इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा ।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। यह आदेश के० रवि कुमार सरकार के सचिव ने पारित किया है।

झारखंड के पारा शिक्षकों ने वादा खिलाफी से नाराज होकर सीएम आवास घेराव करने निकले


 सीएम सचिवालय बातचीत के लिए बुलाया  

राँची: राज्य के 60 हजार से अधिक पारा शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं। नाराजगी की वजह से राज्य के विभिन्न जिलों के पारा शिक्षक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने के लिए मोरहाबादी मैदान में जुटे। 

अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी पारा शिक्षक मोराहाबादी से सीएम आवास घेरने निकले। इस बीच पारा शिक्षकों को मोरहाबादी टीओपी के पास रोक दिया गया। पारा शिक्षकों का यह घेराव कार्यक्रम एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया जा रहा है। मोर्चा के विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेष पाठक आदि ने बताया कि राज्यभर के पारा शिक्षक हेमंत सोरेन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं।

 पारा शिक्षकों का कहना है कि पिछले साल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उनसे जो वादा किया था, सरकार ने आज तक उसे पूरा नहीं किया। ऐसे में पारा शिक्षकों ने एक बार फिर से सड़क पर उतरने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास घेरा जा रहा है।

एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रणनीति तैयार कर रखी है। इस रणनीति के कई कदम मोर्चा उठा चुकी है। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि को सीएम सचिवालय की ओर से बातचीत के लिए बुलाया गया। पारा शिक्षक संघ की ओर से 10 सदस्यीय टीम सीएम सचिवालय गयी है। वहां सीएम के प्रधान सचिव 

वार्ता समाप्त होने के बाद एकीकृत सहायक शिक्षक संघ के सदस्य ऋषिकेश पाठक ने बताया की सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उनकी छोटी-मोटी मागों को पूरा हो, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सकारात्मक वार्ता का प्रयास करेंगे।

पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह ने थामा भाजपा का दामन; राजनीति में भी आजमाएंगे हाथ


झारखंड से सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह आज 17 जून को पूर्वाह्न 11 बजे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचें। इसके बाद उन्हे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। 

दरअसल झारखंड के ये पहले आईपीएस नही है जो राजनीति में आए इनसे पहले भी कई आईपीएस और आईएएस ने राजनीति में दिलचस्पी दिखाई। यशवंत सिन्हा झारखंड की राजनीति में आईएएस की नौकरी छोड़कर हजारीबाग से सांसद बने। इसके अलावा बीडी राम भी डीजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए और फिर वे बीजेपी से पलामू से सांसद बने।

सदस्यता ग्रहण करवाने के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की यह भाजपा के कार्यों का परिणाम है जो लोग भाजपा के सदस्य ग्रहण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 वर्ष के कार्यकाल को सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जीके विकसित भारत कार्यक्रम एवं समाज के सभी वर्गों के लिए योजनाओं के माध्यम से उपहार देने का कार्य किया। जिसके कारण लगातार बीजेपी की जनाधार बढ़ रही है। वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं के मेहनत की भी सरना सराहना की है।

वही सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व आईपीएस राजीव रंजन ने हेमंत सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। वैसे तो भ्रष्टाचार से झारखंड का पुराना नाता परंतु हाल के वर्षों में कई आईएएस एवं बढ़े अधिकारी जेल जा रहे है

आज राँची में धमाल,पॉप स्टार गुरु रंधावा का राजधानी लाइव म्यूजिक कन्सर्ट


कांके रिजॉर्ट रांची में आज पॉप स्टार गुरु रंधावा का धमाल होगा. लाइव म्यूजिक कन्सर्ट में राजधानी वासियों को खूब झुमायेंगे. इस शो की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्य मंच की सज्जा के लिए मुंबई से खास टीम पहुंच चुकी है.

 लाइव म्यूजिक कंन्सर्ट की शुरुआत शाम छह बजे हाेगी. कार्यक्रम का समापन रात 10 बजे होगा. रांची में पहली बार एक साथ 10 हजार लोग गुरु रंधावा का लाइव म्यूजिक सुन सकेंगे. मुख्य आयोजन से पहले राज्य के स्थानीय कलाकार भी मनमोहक प्रस्तुति देंगे. कन्सर्ट का आयोजन ब्लू स्टोन इंटरटेनमेंट की ओर से किया जा रहा है.

चाकुलिया के कालियाम गांव में शौच के लिए अपने घर से निकली महिला को हाथी ने पटककर मार डाला

चाकुलिया के कालियाम गांव में शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे शौच करने के लिए अपने घर से निकली अविवाहित महिला प्रभाती कर (40 वर्ष) की हाथी के हमले से मौत हो गई. 

सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती एवं विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी मिली कि प्रभाती कर सुबह में शौच करने के लिए अपने घर से निकली थी. इसी दौरान घर के समीप झाड़ियों में खड़े एक हाथी ने उस पर हमला बोल दिया और पटक कर मार डाला. 

इस दौरान एक अन्य दिव्यांग व्यक्ति भी हाथी के डर से गिर के घायल हो गया और उसका पैर टूट गया है. जिसके इलाज की व्यवस्था विभाग करेगी. विधायक ने विभाग के द्वारा दिया जाने वाला 25 हजार रुपए की राशि तत्काल मृतक के भाई बिनोद कर को सौंपा. उन्होंने निजी स्तर से 4000 रुपए आर्थिक सहयोग किया. मौके पर विशाल बारिक, राजा बारीक, डोमन माझी, मुखिया दासो हेम्ब्राम, तापस दास, हरीश भकत, बासुदेव महतो, बापी पोलाई, बिश्वजीत भोल, हरो नायक, आकाश दास , राहुल गिरी आदि उपस्थित थे.

झारखंड स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप आज से शुरू, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप में मिलेगा भागीदारी

रांची. झारखंड स्टेट स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन शनिवार को पुराना विधानसभा भवन सेक्टर-2 में शुरू हुआ. इसका उदघाटन झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने किया. इसमें झारखंड के सभी जिलों से महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

 इस चैंपियनशिप में वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग फेडरेशन के सचिव बाबुल विकास, इंडिया टीम के कोच संदीप कुमार सुब्रतो, नरेश गोयल, रूद्र नारायण साहू व नेपाल से जीवन गिरी ऑब्जर्वर के रूप में शामिल होंगे. 

इस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 26 से 30 जुलाई तक होने वाले नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शामिल होने का मौका मिलेगा. ये जानकारी झारखंड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने दी.

राँची नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को खत्म, आज से काम पर लौटे

रांची. नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. कर्मचारी शनिवार से काम पर लौट आयेंगे. निगम प्रशासक शशि रंजन व हड़ताली कर्मचारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. 

संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने कहा कि जनहित को देखते हुए सर्वसम्मति से हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया. कर्मचारियों की अधिकतर मांगों को प्रशासक ने निगम स्तर से पूरा कराने और सरकार से पत्राचार करने का आश्वासन दिया है.

चक्रधरपुर के सोनुवा मुख्य मार्ग के पुसालोटा गांव के पास बाइक से गिरकर युवक घायल, स्थानीय लोगों ने भिजवाया अस्पताल

चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग के पुसालोटा गांव के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जाता है कि एक युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर सोनुवा की ओर जा रहा था. 

स्थानीय लोगों के अनुसार मोटरसाइकिल अत्यधिक तेज थी और सड़क किनारे खड़े एक विंगर गाड़ी के बगल से निकलने के दौरान तेज रफ्तार में मोटरसाइकिल असंतु़लित हो गई. इससे युवक मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण युवक बेहोश हो गया. 

उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें पहुंची. उसका नाम धनंजय है. वह देवघर का रहने वाला है.

फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची कोर्ट में किया सरेंडर,यहां जानिए क्या है पूरा मामला...?


रांची: बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। धोखाधड़ी के एक मामले में शनिवार को अमिषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में पेश होने पहुंची, इसके बाद अभिनेत्री ने सरेंडर कर दिया।

फिल्म अभिनेत्री अमिषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करबाया गया था। उनपर पैसे लेकर म्यूजिक एल्बम नहीं बनाने का आरोप है। इसके अलावा, उनपर धोखाधड़ी और धमकाने का भी आरोप है।

इसी मामले में पिछले दिनों रांची सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री को कोर्ट में हाजिर होने को कहा था लेकिन वो कोर्ट में पेश नहीं हुईं। जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया।

सशर्त मिली जमानत

अदालत में पेश होने के बाद अमीषा पटेल को 21 जून तक सशर्त जमानत दे दी गई है। 21 जून को इस मामले में अगली सुनवाई होगी। कोर्ट ने अमीषा पटेल को भी उपस्थित रहने का आदेश दिया है।

झारखंड में प्रचंड गर्मी का अलर्ट: 54 साल में रांची में चौथी बार जून में पारा 41 के पार


झारखंड में कुछ दिनों की राहत के बाद गर्मी फिर तेज हो गयी है। सुबह से ही तेज धूप की तपिश के साथ भीषण लू की संकेत दे देती है कि आज का मौसम कैसा होगा। मौसम विभाग ने प्रदेश में प्रचंड गर्मी का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश की भी संभावना है।

रांची में 54 साल में चौथी बार 16 जून को पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा। रांची में पहली बार 1969 के जून में पारा 39 डिग्री पहुंचा था। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो इस वर्ष 15 जून तक रांची का न्यूनतम तापमान दूसरी बार सबसे अधिक 24.8 डिग्री रहा। शुक्रवार यानी 16 जून को गोड्डा जिले में सबसे अधिक गर्मी रही। यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की माने तो रांची प्री-मानसून औन मानसून की बारिश 19 जून के बाद शुरू होने की संभावना जताई है। बारिश की संभावना के बावजूद मौसम विभाग का कहना है कि पूरे महीने के दौरान झारखंड के लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।