झारखंड के पारा शिक्षकों ने वादा खिलाफी से नाराज होकर सीएम आवास घेराव करने निकले
सीएम सचिवालय बातचीत के लिए बुलाया
राँची: राज्य के 60 हजार से अधिक पारा शिक्षक सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं। नाराजगी की वजह से राज्य के विभिन्न जिलों के पारा शिक्षक आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने के लिए मोरहाबादी मैदान में जुटे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी पारा शिक्षक मोराहाबादी से सीएम आवास घेरने निकले। इस बीच पारा शिक्षकों को मोरहाबादी टीओपी के पास रोक दिया गया। पारा शिक्षकों का यह घेराव कार्यक्रम एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किया जा रहा है। मोर्चा के विनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेष पाठक आदि ने बताया कि राज्यभर के पारा शिक्षक हेमंत सोरेन सरकार की वादाखिलाफी से नाराज हैं।
पारा शिक्षकों का कहना है कि पिछले साल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने उनसे जो वादा किया था, सरकार ने आज तक उसे पूरा नहीं किया। ऐसे में पारा शिक्षकों ने एक बार फिर से सड़क पर उतरने का फैसला किया है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास घेरा जा रहा है।
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए रणनीति तैयार कर रखी है। इस रणनीति के कई कदम मोर्चा उठा चुकी है। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि को सीएम सचिवालय की ओर से बातचीत के लिए बुलाया गया। पारा शिक्षक संघ की ओर से 10 सदस्यीय टीम सीएम सचिवालय गयी है। वहां सीएम के प्रधान सचिव
वार्ता समाप्त होने के बाद एकीकृत सहायक शिक्षक संघ के सदस्य ऋषिकेश पाठक ने बताया की सीएम के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर उनकी छोटी-मोटी मागों को पूरा हो, और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सकारात्मक वार्ता का प्रयास करेंगे।
Jun 18 2023, 14:00