HEC में फिर आंदोलन तेज: वेतन भुगतान की माँग को लेकर सभी प्लांट हेड तथा निदेशक उत्पादन का घेराव
रांची स्थित एचईसी के अधिकारी एवं कर्मचारी एक बार फिर अपनी लंबित वेतन मान को लेकर आंदोलनरत नजर आ रहे हैं। वेतन की बात कह कर अब भी उनकी 17 महीने का वेतन नहीं दिया गया है।
एचईसी पर एक समय में रांची की बड़ी आबादी की निर्भरता थी। समय बदलने के साथ ही आज एचईसी की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। आर्थिक संकट से जूझ रहा है। अक्सर यहां वेतन संकट को लेकर विवाद होता रहा है। एसईसी सूत्रों की माने तो यहां से लगभग हर दो महीने पर तीन से चार कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 50 से अधिक इंजीनियर व लगभग एक दर्जन अधिकारी व कर्मचारियो ने एचइसी को छोड़ दिया है। प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार ऐसा न हो कि यहां काम करने वाले लोग ही न रहें।
अक्सर अधिकारी एवं कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर कई तरह के हथकंडे अपना चुके हैं, कभी मुख्यालय का घेराव किया, थाली बजा कर विरोध किया, मशाल जुलूस निकाले, पोस्ट कार्ड के माध्यम से राष्ट्रपति को भी अवगत कराया इसी तरह कई प्रयास किए, सफलता नहीं मिलने पर आक्रोशित कर्मचारी एवं अधिकारियों ने आज एक बार फिर वेतन भुगतान की माँग को लेकर सभी प्लांट हेड तथा निदेशक उत्पादन का घेराव कर बंधक बनाया गया हैं।
Jun 16 2023, 19:12