छात्र की गयी जान तो नींद खुली विवि प्रशासन की, मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद खुलेगा सेंट्रल लाइब्रेरी
रांची यूनिवर्सिटी के कैंपस में स्थित 43 साल पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी को आज से बंद कर दिया गया है। बता दें, बीते दिन यानी 14 जून को छत का छज्जा एक छात्र मंतोष बेदिया के सिर पर गिर गया था।
जिसे घायल अवस्था में रिम्स ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही छात्र ने दम तोड़ दिया था।
वही इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कहना है की लाइब्रेरी की ख़राब स्तिथि की जानकारी यूनिवर्सिटी प्रबंधन को थी। हम सेंट्रल लाइब्रेरी के मरम्मत को लेकर विचार ही कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही घटना में बच्चे की जान चली गई। वहीं इस पूरे मामले को लेकर डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने सेंट्रल लाइब्रेरी भवन का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि बुधवार को जो हादसा हुआ, उसकी वजह, भवन के छज्जे में जमा पानी है।
छज्जों में पानी जमने की वजह से वे क्रैक हो गए और यह हादसा हुआ है। अब सेंट्रल लाइब्रेरी पूरी तरह से मरम्मत के बाद ही खोला जायेगा। इस भवन का संपूर्ण जीर्णोद्धार किया जायेगा। इसके सभी छज्जों को तोड़कर उन्हें पानी निकासी लायक बनाया जायेगा।
Jun 15 2023, 19:26