सड़क हादसे में युवक की मौत, मां के लिए दवाई लाने जा रहा था बाजार
![]()
बेगूसराय : जिले में दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दौरान बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना बखरी थाना क्षेत्र के बागवान पंचायत के भोरहा नदी के समीप की है।
मृतक युवक की पहचान अभूआर गांव के रहने वाले रामजपो सदा का 25 वर्षीय पुत्र दिलों सदा के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम दिलों सदा अपने मां के लिए दवाई लाने के लिए बखरी जा रहा था। तभी सामने से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दिलों सदा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों ने इसकी सूचना बखरी थाने की पुलिस को दी। मौके पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक दिलों सदा की डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। दिलों सरदार मजदूरी कर पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था। वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट








Jun 13 2023, 20:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k