*पारा में युवक व युवती ने फांसी लगाकर दी जान*
लखनऊ । पारा थानाक्षेत्र में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। जबकि युवकी की शादी पांच व छह महीने पहले व युवती की शादी एक साल पहले हुई थी। पांच माह पूर्व युवती का तलाक हो गया था। जिसकी वजह से वह परेशान थी। दोनों घटना स्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इनके परिजन भी खुदकुशी क्यों किया इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
दिनेश मौर्या पुत्र कल्लू मौर्या निवासी आदर्श विहार कालोनी रिंग रोड बुद्धेश्वर ने पुलिस को सूचना दिया कि 11 जून की रात्रि करीब दस बजे उसके पुत्र तनिष्क उम्र करीब 20 वर्ष ने कमरे में छत के पंखे से साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर एसआई दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया गया कि मृतक तनिष्क की पांच व छह महीने पूर्व ही शादी हुई थी। मृतक के पिता दिनेश मौर्या एमएम लॉन पारा में वाहन चालक है। पूछताछ करने के दौरान परिजनों द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई।
फांसी लगाने के दौरान घर पर सभी लोग मौजूद थे लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पायी। मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। दूसरी घटना भी इसी थानाक्षेत्र की है। आकाश कुमार गौतम पुत्र बुद्धाला निवासी सोना बिहार आलमनगर ने पुलिस को सूचना दिया कि सोमवार दिन में बारह बजे उसकी बहन काजल गौतम उम्र करीब 24 वर्ष ने अपने कमरे में छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। सूचना पर एसआई मो. अफजल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया कि मृतका की करीब एक वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों और पति से विवाद होने के कारण पांच माह पूर्व तलाक हो गया था। इसी के चलते उसकी बहन गुमशुम रहती थी। खुदकुशी करने के पीछे कारण क्या रहा । इसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Jun 13 2023, 10:34