/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी के चलते निधन, निमोनिया से था पीड़ित* lucknow
*माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी के चलते निधन, निमोनिया से था पीड़ित*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों में से एक और बड़ा आपराधिक साम्राज्य खड़ा करने वाले माफिया सरगना खान मुबारक की बीमारी के चलते रविवार सुबह हरदोई में मौत हो गई। वहां उसे जिला जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। वह निमोनिया से पीड़ित था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

करीब तीन दर्जन मुकदमे कई जिलों में दर्ज थे

जिले के हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरसम्हार गांव निवासी खान मुबारक प्रदेश के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल था। उस पर करीब तीन दर्जन मुकदमे कई जिलों में दर्ज थे। मुख्य रूप से फिरौती और रंगदारी जैसे अपराध में लिप्त खान ने कई हत्या की वारदातों को भी अंजाम दिया था। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था। उसका बड़ा भाई खान जफर सुपारी मुंबई के डी गैंग से जुड़ा रहा है।

अंपायर को गोली मारी, फिर क्राइम की दुनिया में उतर गया

यूपी के एक छोटे से जिले अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव में खान मुबारक रहता था। खान मुबारक के पिता रजी आलम चकबंदी विभाग में लेखपाल थे। उन्होंने खान मुबारक को स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रयागराज भेजा, लेकिन उसका रुझान अपराध की तरफ था। एक क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर को गोली मार दी। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसमें साथ दिया उसके बड़े भाई जफर सुपारी ने, जिसने 15 साल की उम्र में ही हत्या कर अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था।बाद में, उन्होंने मुंबई में काला घोडा कांड को अंजाम दिया। जिसमें पुलिस वैन में दो कैदियों की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद दोनों भाइयों ने छोटा राजन के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड में कदम रख दिया है। खान मुबारक ने अपना गैंग बना लिया। जिसे यूपी पुलिस रिकार्ड में डी-27 गैंग कहा जाता है।

प्रयागराज को बनाया ठिकाना, मुन्ना बजरंगी से थी दुश्मनी

STF ने 27 जुलाई 2017 को खान मुबारक (40) को लखनऊ में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। इसके बाद वह सलाखों के बाहर नहीं आ सका। सबसे बड़ी बात यह है कि उसके खिलाफ 33 मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं, लेकिन आज तक उसको किसी मामले में सजा नहीं हुई है।

अंबेडकरनगर नहीं, प्रयागराज को बनाया ठिकाना

खान मुबारक ने प्रयागराज को अपना ठिकाना बनाया। जहां मुन्ना बजरंगी से उसका सामना हुआ। इसके बाद दोनों में दुश्मनी हुई और गैंगवार शुरू हो गई। बाद में वह मुंबई चला गया। जहां अपने भाई जफर सुपारी की मदद से छोटा राजन गैंग में शामिल हुआ।

परिजनों ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश में विकास दुबे, अतीक, अशरफ और जीवा जैसे अपराधियों की हत्या के बाद खान मुबारक की पत्नी ने उसकी हत्या की आशंका जताई थी। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ से खान मुबारक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराए जाने पर उसको दूसरे स्टेट में शिफ्ट किए जाने की मांग की थी। वहीं उसने एक वीडियो जारी करके भी इसकी पुष्टि की थी।

खान की 19.56 करोड़ की संपत्ति जब्त

खान मुबारक गिरोह के 16 सक्रिय सदस्यों की हिस्ट्रीशीट यूपी पुलिस ने खोली है। जिसके साथ ही खान मुबारक गिरोह की 19.56 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को चिह्नित किया गया। जिसके बाद 16.31 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की गई थी। वहीं अन्य को गिरा दिया गया।

*पृथक परिवारिक आवास सशस्त्र सीमा बल के बहुमंजिली भवन के कैंटीन में लगी आग*


लखनऊ । सोमवार की शाम करीब सवा आठ बजे एसएसबी के पृथक परिवारिक आवास सशस्त्र सीमा बल लखनऊ के बहुमंजिली भवन के भूतल पर राजकीय कैंन्टीन में आग लगी है। जिसकी सूचना सब इंस्पेक्टर जीडी नाजीत दास द्वारा दिया गया ।उक्त सूचना पर शिवदरस प्रसाद अग्निशमन अधिकारी गोमती नगर दो मोटर फायर इंजन पर्याप्त फायर सर्विस कर्मियों सहित त्वरित गति से अल्प अवधि में घटनास्थल पहुंचकर आग को दोनों तरफ से घेर लिया गया तथा सीधे सीट आंफ फायर पर पानी का जेट मारते हुए आग व धुआ संघर्ष करते हुए अग्नि प्रसार पर नियंत्रण लगाने का प्रयास किया जाने लगा ।

अत्यधिक धुआं होने के कारण अन्य स्टेशनों से चार मोटर फायर इंजन को घटनास्थल सीएफओ के आदेशानुसार बुला लिया गया। सीएफओ भी ‌घटना स्थल पहुंच गये और उनके कुशल नेतृत्व में अग्नि शमन कार्य करने हुए फायर सर्विस कर्मियों ने जनहित की सम्भावनाओ को समाप्त करते हुए अग्नि प्रसार पर नियंत्रण लग लिया और आग को पूर्ण रूप से बुझा लिया गया। अग्नि ग्रस्त कैंटीन को छोड़कर कैंटीन व पूर्व भवन को सुरक्षित बचा लिया गया।घटनास्थल पर छह फायर गाड़ियां मौजूद रही।आग लगने कारण विद्युत शार्ट सर्किट से होना प्रतीत हो रहा है और कैंटीन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जीडी सीमा देवी ने भी बताया कि आग संभवत विद्युत शार्ट सर्किट से ही लगी है।

*लोगो को जलभराव और गन्दगी से मिलेगी निजात,कैबिनेट मंत्री ने बांके बिहारी धाम से किया विकास कार्यो का शिलान्यास*


लखनऊ। मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत मारुती स्टेट चौराहा स्थित बांके बिहारी धाम कॉलोनी, आगरा से सीसी सड़क एवं नाली के निर्माण कार्यो का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया।

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि सभी विधायकों को अपनी विधानसभा में विकास कार्यो के लिए विधायक निधि के अतिरिक्त तीन-तीन करोड़ रुपए के काम स्वीकृत किये गये हैं, जिसमे आगरा की दक्षिण विधानसभा में बांके बिहारी धाम में साठ लाख रुपए की 3.75 मीटर पर सड़क के बाद नाली और शेष जगह पर टाइल की इंटरलॉकिंग होगी। इसी तरह से अगला निर्माण कार्य सैनिक नगर में 85 लाख का होना है और बालाजी पुरम के ए, बी व डी ब्लॉक में डेढ़ करोड़ का काम होगा।

शिलान्यास कार्यक्रम में अलौकिक उपाध्याय ने बताया कि बांके बिहारी धाम कॉलोनी के लोगो की शिकायत थी ख़राब सड़क होने के कारण जलभराव और गन्दगी रहती है, इसको दूर करने के लिए आज कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कॉलोनी के रोड के निर्माण कार्य का नारियल फोड़ कर श्रीगणेश किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वासुदेव ज्ञामलानी ने कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री से लगातार समन्वय और संवाद बनाकर विकास की योजनाओ को मंजूर कराया जा रहा है और इस के लिए कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय निरंतर सक्रिय हैं। वर्षो से जर्जर पड़े मार्गो और नालियों की दुर्दशा को प्राथमिकता पर दूर किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत जितेंद्र त्रिलोकानी और भारत त्रिलोकानी ने किया। संचालन ओम प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर महंत निर्मल गिरी, पार्षद रेनू गुप्ता, मीनाक्षी वर्मा, गुड्डू मैनन, के. लाल त्रिलोकानी, रितेश शुक्ला, प्रदीप उप्रेती, हीरालाल त्रिलोकानी, तरुण सचदेवा, संतोष गुरनानी, सुबोध कुकरेजा, धीरज कोहली, पुष्पेंद्र त्रिवेदी, शिव कुमार शर्मा, जय कुमार आदि मौजूद रहे।

*प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वालम्बन बनाने हेतु सरकार कटिबद्ध*


लखनऊ। लखनऊ जनपद के उप निदेशक कृषि ने बताया कि मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी के निर्देशन में पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन आदि किसानों को स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार भी किसानों को सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है।

प्रदेश सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक किसानों को प्रशिक्षित कर उन्हें व्यवसाय से जोड़ते हुए आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

इस उद्देश्य से जनपद लखनऊ में प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 22 एग्री जंक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इस योजनान्तर्गत उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबन्धन स्नातक/स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा-उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध, पशुचिकित्सा, मुर्गी पालन एवं इसी तरह की गतिविधियां जो किसी राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालयों जो आईसीएआर/यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो पात्र होंगे।

इसके अतिरिक्त अनुभव प्राप्त डिप्लोमाधारी/कृषि विषय में इण्टरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा।

आयु 40 से अनधिक, अनुसूचित जाति/जनजाति/महिलाओं को 05 वर्ष की अधिकतम छूट है। पात्र अभ्यर्थियों में जिनकी जन्मतिथि पहले है, उन्हें वरीयता दी जायेगी। प्राप्त आवेदनों में विकास खण्डवार वरीयता सूची बनेगी एवं उसी आधार पर चयन समिति द्वारा अभ्यार्थियों का चयन किया जायेगा ।

कृषि विषय में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन समस्त अभिलेखों के साथ दिनांक 15 जून 2023 को सायं 5 बजे तक डाक के माध्यम से उप कृषि निदेशक, लखनऊ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है, आवेदन मात्र डाक के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा। 15 जून 2023 को सायं 5 बजे के बाद किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाले आवेदन पर विचार करना सम्भव नहीं होगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यदिवस में उप कृषि निदेशक, लखनऊ कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

*राज्य सरकार पर्यटन इकाइयों के लिये भूमि उपलब्ध करायेगीः जयवीर सिंह*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये नयी पर्यटन नीति 2022 के तहत पर्यटन इकाइयों को भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।

पर्यटन मंत्री ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होने बताया कि पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिये चिन्हित की गयी उपयुक्त भूमि को पृथक से पर्यटन विभाग के लिये आरक्षित रखा जायेगा।

ऐसे भूमि बैंक की जानकारी संबधित स्थानीय निकाय, जिला प्रशासन, राजस्व विभाग तथा पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करायी जायेगी।

जयवीर सिंह ने बताया कि ऐसी भूमि का आवंटन विहित प्रक्रियानुसार संबधित क्षेत्र में तत्समय प्रभावी जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित ब्याज दरों पर किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस नीति के तहत उपलब्ध करायी गयी भूमि का उपयोग कम से कम 30 वर्षों के लिये आवंटन प्रयोजन से इतर किसी अन्य उद्देश्य के लिये नहीं किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार वर्तमान प्रक्रिया के अनुसार सभी प्रकार की पर्यटन इकाइयों की स्थापना और विकास के लिये भूमि उपलब्ध कराने में सहायता भी प्रदान करेगी।

*महानिदेशक अभिलेखागार ने छह दिवसीय अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ*


लखनऊ। राजकीय अभिलेखागार लखनऊ में आयोजित 6 दिवसीय अभिलेख प्रबंधन एवं संरक्षण विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज महानिदेशक राष्ट्रीय अभिलेखागार नई दिल्ली, भारत सरकार अरूण सिंघल ने विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विभिन्न जनपदों से आने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों को 6 दिन तक लगातार विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा रिकार्ड्स के बेहतर रख रखाव के बारे में जानकारी दी जायेगी।

इसके साथ ही बदलते परिवेश में आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके किस तरह से लम्बे समय तक प्राचीन रिकार्ड एवं अन्य दुर्लभ अभिलेखों को सुरक्षित रखा जा सकता है।इसके बारे में भी प्रशिक्षकों द्वारा जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यहां से प्रशिक्षित होकर अधिकारी अपने जनपदों में अभिलेखों को नई तकनीकी के अनुसार संरक्षित करने का प्रयास करेंगे।

श्री सिंघल ने कहा कि 25 वर्ष से अधिक संरक्षित पुराने ऐतिहासिक महत्व के अभिलेखों को स्थानान्तरित करने के लिए उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार लखनऊ को अनिवार्य रूप से सूचित किया जाना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के 63वें सत्र से सम्बंधित पुस्तक का विमोचन भी किया। इसके उपरान्त उत्तर प्रदेश की संरचना विषयक अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगरा, मैनपुरी, मथुरा, बलरामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, झांसी, जालौन, ललितपुर, गोरखपुर, गाजीपुर, चंदौली, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, कौशाम्बी, बिजनौर, वाराणसी, हरदोई, देवरिया, मुरादाबाद, फतेहपुर, सीतापुर जनपद के जिलाधिकारी कार्यालयों के रिकार्ड रूम में कार्य करने वाले नायब तहसीलदार, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी अधिकारी, उप जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, एआरकेपीपी, राजस्व अभिलेखपाल, प्रबंध लिपिक, नायब राजस्व, मोहर्रिर, वीडर, अरेंजर सहित लगभग 125 अधिकारियों/कर्मचारियों ने पंजीकरण कराया है।

निदेशक अभिलेखागार उमा द्विवेदी ने बताया कि इन अधिकारियों व कर्मचारियों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभिलेखों के रख-रखाव से सम्बंधित विभिन्न विषयों के सम्बंध में प्रशिक्षित किया जायेगा जो भविष्य में इनकी कार्य प्रणाली को और बेहतर बनाने में सहायक होगा। इसके साथ ही सभी प्राचीन रिकार्ड विधिवत संरक्षित हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अभिलेख कक्ष का प्रबंधन एवं संरक्षण, इलेक्ट्रानिक अभिलेखों का परिरक्षण, अभिलेखों की माइक्रोफिल्मिंग, अभिलेखों के रख रखाव की आधुनिक विधियों (ताम्र पत्र, भोज पत्र, पेंटिंग आदि के सम्बंध में), अभिलेखागार एवं संदर्भ पुस्तकालय आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा। इसके अलावा प्रशिक्षणार्थी संरक्षण की आधुनिक विभिन्न तकनीकों से लाभान्वित होंगे, जो उनके जनपद अभिलेखागार में अभिलेखों के रख रखाव में उपयोगी सिद्ध होगा।

इस अवसर पर महानिदेशक अरूण सिंघल का अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रशिक्षण के शुभारम्भ के अवसर पर अभिलेखागार के अधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

*कठौता झील व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण*

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने सोमवार को चिनहट स्थित भरवारा झील, कठौता झील और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झील सिल्ट की साफ-सफाई तेजी से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मेन पावर/मशीनों की संख्या की बढ़ोतरी करा ली जाए। जिससे कार्यो को तेजी से कराते हुए ससमय झीलों में जलभराव कराया जा सके। उक्त के पश्चात उन्होंने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (पंपिंग स्टेशन) का भी जायजा लिया।

मंडलायुक्त को सबंधित अधिकारीयो द्वारा अवगत कराया गया कि भरवारा झील की 365 एमएलडी पानी स्टोरेज की क्षमता है, कठौता झील 845 एमएलडी पानी स्टोरेज की क्षमता है। जलकल विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि झील की साफ-सफाई के लिए एस्टीमेट बना लिया गया है। झील की साफ-सफाई कार्य प्रारंभ करते हुए तत्काल जलभराव कराया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (विनम्र खंड गोमती नगर) के सामने की सड़क टूटी-फूटी मिलने पर मंडलायुक्त ने तत्काल लखनऊ विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी को दूरभाष से वार्ता कर के निर्देश दिया कि तत्काल संबंधित सड़क की मरम्मत करा ली जाए।

*काशी की स्प्रिट भारत को टाइमलेस काम करने के लिए ऊर्जा देती है : प्रधानमंत्री मोदी*


लखनऊ । काशी सदियों से ज्ञान, चर्चा, संस्कृति और अध्यात्म का केंद्र रही है। काशी की स्प्रिट भारत को टाइमलेस काम करने के लिए ऊर्जा देती है। इसमें भारत की विविध विरासत का सार है। यह देश के सभी हिस्सों के लोगों के लिए रूपांतरण बिंदु के रूप में काम करती है। मैं काशी का सांसद हूं, इसलिए ऐसा नहीं कह रहा हूं। काशी की गंगा आरती, सारनाथ आपको प्रेरित करती है।विकास को बनाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है। दुनिया के विकास में भारत हरसंभव मदद को तैयार है। भारत अपने अनुभव बांटने को तैयार है। दुनिया को बचाने के लिए पर्यावरण पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। हम नदियों, पेड़ों का सम्मान करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कई देशों से आए मेहमानों का किया स्वागत

उक्त बातें उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जी-20 सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संबोधन के दौरान कहीं। उन्होंने कई देशों से आए मेहमानों का स्वागत किया। पीएम ने भारत के विजन के बारे में बताया। साथ ही, काशी का ऊर्जा का जिक्र किया। पीएम ने कहा- मुझे खुशी है कि जी-20 के विकास एजेंडा काशी तक भी पहुंच गया।पीएम ने कहा कि दुनिया में दक्षिण के देशों के लिए विकास एक प्रमुख मुद्दा है। यह देश कोविड से गंभीर रूप से प्रभावित थे। भू-राजनीतिक तनाव के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट ने एक और झटका दिया है। ऐसी परिस्थितियों में आप जो निर्णय लेते हैं उसका बहुत महत्व होता है।

जी-20 में दो सौ से ज्यादा डेलीगेट्स बैठक में शामिल

सोमवार को विदेशी डेलीगेट्स के साथ पंडित दीन दयाल हस्तकला संकुल में डेवलपमेंट मिनिस्टर्स के बीच बहुपक्षीय और द्विपक्षीय वार्ता होगी। जी-20 सम्मलेन में आज 20 देशों के 200 से ज्यादा डेलीगेट्स आने वाले 100 साल के विकास की दिशा-दशा पर मंथन करेंगे। इस सम्मेलन में लिए गए फैसले को सितंबर में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के सस्टनेबल डेवलपमेंट गोल शिखर सम्मेलन में रखा जाएगा।बैठक में फाइनेंशियल क्राइसिस, डेब्ट क्राइसिस, क्लाइमेट चेंज, बढ़ती गरीबी और असमानता, फूड सिक्योरिटी एंड एनर्जी कंजर्वेशन, महामारी, आतंकवाद, जीवन यापन, ग्लोबल सप्लाई चेन में बाधा, जियो पॉलिटिकल डिस्प्यूट और युद्ध जैसे मुद्दों पर फोकस किया जाएगा।

*सांसद मनोज तिवारी पहुंचे लखनऊ, सुबह मार्निंग वॉक के दौरान लोगों से मिलकर मोदी सरकार की बताई उपलब्धियां*


लखनऊ । आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। यही वजह है कि बीजेपी के नेता व मंत्री शहर व गांव में जाकर अभी से ही मोदी सरकार की उपलब्धियाें का बखान करना शुरू दिया है। ताकि मोदी को जनता का भरपूर समर्थन मिल सके। इसी क्रम में सोमवार को लखनऊ पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने लोगों से मिलकर मोदी सरकार के कार्यों को गिनाया।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और लखनऊ कलेक्टर के प्रभारी मनोज तिवारी बॉटनिकल गार्डन में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों से मिलने पहुंचे। मनोज तिवारी ने लोगों से मोदी सरकार की उपलब्धियों पर बात की। इसके साथ ही बुजुर्गों महिलाओं को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई। देश में एक बार फिर क्यों मोदी सरकार जरूरी है इस पर जनता से बात की।

*रहीमाबाद थाना भ्रष्ट है कहकर छात्र ने लगा ली फांसी*


लखनऊ । राजधानी में इन दिनों पुलिस नये-नये कारनामे कर रही है। यही वजह है कि लोग पुलिस से परेशान होकर गलत कदम उठा ले रहे है। ऐसा ही कुछ रहीमाबाद के रहने वाले प्रतियोगी छात्र के साथ हुआ। पुलिस की फर्जी कार्रवाई से परेशान आकर छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र में फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा। जिसमें कहा कि रहीमाबाद थाना भ्रष्ट है। मुझपर झूठा केस दर्ज किया। जिससे परेशान होकर खुदकुशी करने जा रहे है। जिसका जिम्मेदार रहीमाबाद थाना है। यह सुसाइड नोट मिलने के बाद कमिश्नरेट पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में देर रात तीनों पुलिसकर्मियों समेत पांच के खिलाफ आत्महत्या का मुकदमा दर्ज करने केबाद उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी मलिहाबाद वीरेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी गई है। जांच के बाद इनपर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक छात्र के कमरे से मिला दो पन्ने का सुसाइड नोट

बता दें कि रविवार की दोपहर थानाक्षेत्र के गहदों निवासी मयंक रावत ने पुलिस को सूचना दिया कि उसके भाई आशीष कुमार उम्र 22 वर्ष ने फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे कमरे से एक सुसाइड नोट दो पन्ने का मिला। जिसमें दो दरोगा व एक सिपाही पर गंभीर आरोप लगाया गया था। वहीं, आशीष की मां सुशीला ने थाने में तहरीर देकर दरोगा राजमणि पाल व लल्लन प्रसाद पाल और सिपाही मोहित शर्मा के साथ ही बकतौरीपुर निवासी नंदू विश्वकर्मा व श्यामलाल के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। भाई मयंक ने बताया कि आशीष सिविल सर्विसेज के लिए तैयारी कर रहा था। इसमें उसने लिखा कि हमने इनसे ( दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल व सिपाही मोहित शर्मा) कहा कि हमारे घर पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उनको चेक कर लो। धोखे से हम सब भाइयों को थाने पर बुलाकर सादे कागज व आधार कार्ड पर दस्तखत करा लिए...। मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। रहीमाबाद थाना पूरा भ्रष्ट है...।

पचास हजार रुपये दे दो तो मुकदमा खत्म कर दूंगा, परिजन का आरोप

परिजनों का आरोप है कि दरोगा राजमणि पाल, लल्लन प्रसाद पाल व सिपाही मोहित शर्मा ने आशीष व मयंक पर दर्ज केस में अंतिम रिपोर्ट लगाने की बात कही। इसके लिए तीनों ने 50 हजार रुपये की मांग की। कहा कि, रुपये दे दो मुकदमे को खत्म कर दूंगा। रुपये देने से इनकार करने पर धमकी देने लगे। इसके बाद दूसरे पक्ष से मिलकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। परिजनों के मुताबिक केस में चार्जशीट लगने के बाद आशीष डिप्रेशन में चला गया। उसे हर वक्त यही चिंता सताती रहती कि इसकी वजह से उसे सरकारी नौकरी मिलने में दिक्कत होगी। वह अक्सर कमरे में गुमसुम बैठा रहता या रोता रहता था। चूंकि वह सिविल सेवा में जाना चाहता था।

यह था पूरा मामला, जिसकी वजह से आशीष ने दी जान

सुशीला के मुताबिक 8 दिसंबर 2018 को आशीष पिता महादेव के साथ नंदू विश्वकर्मा की दुकान पर ट्राॅली खरीदने गया था। वहां पर किसी बात पर नंदू से कहासुनी हो गई। इसपर नंदू के मजदूरों ने आशीष के सिर पर सरिया से वार कर घायल कर दिया था। पिता महादेव ने नंदू व उसके मजदूरों पर माल थाने में केस दर्ज कराया था। इस मुकदमे में समझौते के लिए नंदू लगातार आशीष व उसके पिता महादेव पर दबाव बना रहा था।

सुशीला का आरोप है कि समझौता नहीं करने पर नंदू ने शिवपुरी निवासी अपने मित्र श्यामलाल से रहीमाबाद थाने में 28 सितंबर 2022 को एक तहरीर दिलवाई। इसमें श्यामलाल ने बताया कि वह महादेव के घर में स्थित मौरंग व गिट्टी की दुकान में सामान खरीदने गया था। वहां खरीदारी के दौरान आशीष व उसके भाई मयंक ने मारपीट की। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। तब दरोगा राजमणि पाल ने दुकान व घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद मामले को रफादफा करने की बात कही थी।