पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का स्पीड ट्रायल आज
रांची : पटना से रांची के बीच आज सोमवार को वंदे भारत का स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. अप और डाउन दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का परिचालन जहानाबाद-गया-बरकाकाना-कोडरमा-हजारीबाग टाउन-मेसरा होते हुए रांची तक किया जाएगा. ट्रायल को देखते हुए रेलवे ने लोगों से अपील यह की है कि ट्रेन की गति बहुत तेज होगी, इसलिए ट्रैक से दूर रहें और मवेशियों को भी वहां न जानें दें.
ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा
इसके बाद इसी महीने ट्रेन का परिचालन भी शुरू होने की संभावना है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलकर 08:20 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर करीबन 1:00 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से 2:20 बजे खुलकर करीबन 7:00 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 7:10 बजे खुलकर करीबन 8:25 बजे पटना पहुंचेगी.
ट्रायल रन के दौरान ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व सुरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक प्रायोगिक उद्देश्य से किया जा रहा है. रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सोमवार को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
रेलवे ने की ये अपील
रेल प्रशासन ने यह अपील की है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें. जानकारी के मुताबिक, पटना के बाद जहानाबाद में इसका पहला ठहराव होगा. पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, गया, रांची के अलावा दानापुर मंडल के अंतर्गत जहानाबाद और धनबाद मंडल अंतर्गत कोडरमा, हजारीबाग टाउन में ठहराव का प्रस्ताव भेजा था. यह हाई स्पीड वाली ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.
Jun 12 2023, 13:31