महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम ने लिए आज से प्रदेशभर में चलेगा अभियान : डीजीपी
लखनऊ । पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा आज महिला बीट कान्सटेबल व महिला हेल्प डेस्क द्वारा कम्युनिटी आॅउटरीच एंड महिला सोसाइटी के विषय में प्रारम्भ होने वाले 15 दिवसीय अभियान के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई। जिसमें समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गयी। जिसमें मुख्यतः महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा की दिशा में ’महिला बीट व वीमेन हेल्प डेस्क’ को और संवेदनशील बनाकर महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांव-गांव/मुहल्लों में महिलाओं से मिलकर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व सम्मान के संबंध में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराने तथा महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों के नियंत्रण व रोकथाम विषयक सोमवार से 15 दिवसीय अभियान के संबंध में आहूत की गयी।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान महिला बीट व वीमेन हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों को मोटीवेटर के रूप में कार्य करने की अपेक्षा की गयी। साथ ही उपरोक्त के संबंध में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा तैयार की गयी एसओपी पुलिस महानिदेशक द्वारा लॉन्च की गयी तथा महिला सशक्तीकरण की दिशा में मिशन शक्ति के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों से संबंधित पम्पलेट (सूचना विभाग द्वारा तैयार) के बारे में भी गांव स्तर पर महिला बीट आरक्षियों द्वारा प्रचारित-प्रसारित कराने पर बल दिया गया। एसओपी के साथ एक फीडबैक फार्म भी जनपदों को प्रेषित किया जा रहा है जिसके आधार पर अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान पुलिस महानिदेशक व विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था द्वारा पूर्व में निर्गत निर्देशों के क्रम में न्यायालय परिसरों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था/अपराध, अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, पुलिस महानिरीक्षक, कानून-व्यवस्था, पुलिस उप महानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, अपर पुलिस अधीक्षक सोशल मीडिया सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Jun 11 2023, 16:52