/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आजमगढ़ : फूलपुर रामलीला की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठक* Azamgarh
*आजमगढ़ : फूलपुर रामलीला की तैयारी को लेकर समिति की हुई बैठक*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कस्बा स्थित रामलीला मैदान में बने सामुदायिक भवन में देर शाम शनिवार को फूलपुर रामलीला और दशहरा कमेटी की प्रेम कुमार पांडेय के अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान राम लीला की तैयारी को लेकर बैठक किया गया । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए दशहरा कमेटी फूलपुर के अध्यक्ष प्रेम कुमार पांडेय ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला व दशहरा भब्य रूप से कराया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। सभी लोग रामलीला की तैयारी के लिए अभी से जुट जाय ।

इस मौके पर अंशुमान जायसवाल , व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल, सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष मनोज सेठ उर्फ डिंपल ,राकेश विश्वकर्मा, अमरनाथ बरनवाल, मनोज यादव, अभय सिंह लालू, अंगद सोनकर, सरवन जयसवाल, अमरदीप विश्वकर्मा, अवनीश प्रजापति, मनोज सेठ प्रिंस पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : घायल परिवार की सहायता में उतरी सभासद एवं दशहरा कमेटी , 21हजार रुपये की किया मदद*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । शुक्रवार को विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे फूलपुर निवासी एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग हुए घायल लोगो के लिए फूलपुर नगर वासियों मदद लोगों ने बढ़ाया हाथ बढ़ाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलपुर नगर के लोग बिंध्याचल चल से दर्शनार्थियों की कार मोहम्मदपुर के पास शुक्रवार की रात्रि दो बजे के करीब पलट गयी । जिसमे संदीप पुत्र हीरालाल , सुमन पत्नी संदीप ,लक्ष्मी देवी पत्नी प्रदीप ,शिवांगी पुत्री प्रदीप ,नितेश पुत्र प्रदीप, तारा पत्नी हीरालाल सहित ड्राइवर भी घायल हो गया। सभी घायलो को आजमगढ़ में भर्ती कराया गया ।

जिसमें से दो की हालत गंभीर है । दोनो का इलाज प्राइवेट ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है । एक ही परिवार के आधा दर्जन घायलों की मदद के लिए फूलपुर नगर वासियों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है । वार्ड सभासद आशीष कुमार के प्रयास से लोगों ने किया आर्थिक मदद किया । मदद की इसी कड़ी में फूलपुर की दशहरा रामलीला कमेटी ने ₹21000 की मदद किया है ।

पीड़ित परिवार के मदद के लिए वार्ड नंबर 1 के सभासद आशीष कुमार ने लोगों से मदद मांगी । जिसके अंतर्गत जहां कुछ लोगों ने मदद किया । वही शनिवार को रामलीला दशहरा कमेटी के प्रेम कुमार पांडेय और अमरनाथ बरनवाल के अगुवाई में अजय कुमार जायसवाल सहित डिंपल कुमार सोनी आदि ने 21000 का चेक सभासद ने घायल परिवार के मदद के लिए दिया गया।

*आजमगढ़ : यूनियन बैंक आफ इंडिया के एमएसएमइ मेगा आउटरीच कैंप का हुआ आयोजन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया की ओर से शुक्रवार को एमएसएमइ मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया है। इसमे नए ग्राहकों और कुछ पुराने ग्राहकों के बीच बैठक आयोजित की गई। इस दौरान 85 खातो मे 7.50 करोड़ ऋण स्वीकृति की गई।

कार्यक्रम में उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आज़मगढ़ बीबी सहाय, क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार , शाखा प्रबंधक फूलपुर अंकित तिवारी और क्रेडिट आफिसर आदि मौजूद थे। उप महा प्रबंधक संजीव सिंगला ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी ग्राहकों को एमएसएमइ से संबंधित जानकारी मुहैया कराना है।

सभी ग्राहकों को जानकारी दी गई कि कैसे आप बैंकों के उत्पाद के बारे में जानकारी लेते हुए अच्छे से अच्छे उत्पाद का लाभ अपनी जरूरत के हिसाब से प्राप्त कर सकते हैं। क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक आज़मगढ़ ने ग्राहक और बैंक के बीच के रिश्तों के बारे में जानकारी दी। क्षेत्र प्रमुख रितेश कुमार ने सभी ग्राहकों को बैंक के उत्पाद के विषय में बारी-बारी से अवगत कराया।

यूनियन नारी शक्ति, यूनियन इक्विपमेंट, डाक्टरों के लिए यूनियन आयुष्मान समेत यूनियन जीएसटी स्कीम के बारे में अवगत कराया। उन्होने कहा कि बैंक आपको बिना किसी परेशानी के ऋण देने के लिए सदैव तत्पर है। आप एक अच्छे चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं प्रोजेक्ट डेवलप की मदद से अपने प्रोजेक्ट को बनवाएं। जिससे की आपको बार-बार बैंक का चक्कर ना काटना पड़े। किसी भी असुविधा में शाखा प्रबंधक से मिलें और अपनी परेशानियों के बारे में उन्हें अवगत कराएं।

शाखा प्रबंधक अंकित तिवरि से सभी का आभार प्रकट किया। संचालन विकास कुमार और आशीष चौहान ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर रजत जैन, नरेंद्र चौहान, रोनित लकरा, अंकित तिवारी, अजय जायसवाल, मनीष कुमार, राजित यादव, आसिफ अंसारी, सुरेन्द्र कुमार आदि लोग थे ।

*आजमगढ़ : वेजिलेंस टीम के द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान , 8 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,15 लोगों का काटा गया विद्युत कनेक्शन*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) ।फूलपुर तहसील के चमावां गांव में बिद्युत चोरी और बकाया दारो के खिलाफ चलाए जा रहे विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया ।

इस दौरान विद्युत विभाग ने चैकिंग अभियान के तहत 8 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया गया , और एक का विद्युत भार बढ़ाया गया ।विद्युत बिजलेंस टीम आज़मग़ढ़ और स्थानीय उपखण्ड फूलपुर के विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों की टीम शामिल रही ।

गोपनीय ढंग से चमावां गाँव मे चेकिंग टीम के पहुचने पर अफरा तफरी मच गयी । भारी पुलिस बल के साथ बिजलेंस टीम के सदस्य और उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार ,अवर अभियंता निखिल शेखर सिह मनीष कुमार के साथ लाइन मैन , मीटर रीडर , एसएसओ की भारी भरकम टीम के द्वारा चेकिंग अभियान शुरू किया गया । उड़का दल के द्वारा घर घर चेकिंग अभियान चलाया गया ।

उपखण्ड अधिकारी फूलपुर बिनोद कुमार ने बताया कि जिले से आयी वेजिलेंस टीम और फूलपुर की टीम के द्वारा चमावां गांव में बाईपास के माध्यम से बिद्युत मोटर , एसी आदि सहित चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे 8 उपभोक्ताओ को पकड़ा गया है इनके खिलाफ बिद्युत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । विद्युत उपभोक्ता इजहार अहमद के घर का विद्युत भार में वृद्धि किया गया । 15 बिद्युत बकायादारों के खिलाफ बिद्युत बिच्छेदन किया गया । बकायदारों से मौके पर 35 हजार राजस्व की वसूली की गई । चेकिंग अभियान के दौरान गांव में हड़कंप मच गया ।

इस अवसर पर बिजलेंस इस्पेक्टर अब्दुल जब्बार खा, एसएचओ अशोक सिह, उपखण्ड अधिकारी बिनोद कुमार ,अभियन्ता निखिल शेखर सिह , मनीष कुमार , आशीष, प्रशांत ,सन्तोष, राधेश्याम यादव ,लाइन मैन राज कुमार ,रमाकान्त, चन्द्रशेखर ,बिपिन आदि उपस्थित रहे।

*माहुल नगर के उत्कृष्ट सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील नगर पंचायत माहुल में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 2022-2023 मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया । इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश चन्द आर्य ने नगर में साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को प्रेरित किया ।

नगर पंचायत माहुल के सभागार में बुधवार की सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें नगर में सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने स्वच्छ भारत अभियान माहुल के ब्रांड एम्बेस्डर डॉक्टर अविनाश पांडेय ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई करने वाले ,गलियों को बिना किसी आदेश के स्वच्छ रखने वाले , अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन करने वाले सफाई कर्मियों को पुष्प माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया । जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सफाईकर्मचारी सुरेन्द्र गौड़ को एक स्मार्ट एलईडी टीवी और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सफाई कर्मचारी अमरनाथ को एक स्मार्ट वॉच उपहार स्वरूप दिया गया । वहीं अन्य तीन सफाई कर्मचारियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस तरह के सम्मान से सफाई कर्मचारी इतने खुश हुए कि घंटों तक मिले सम्मान की सराहना करते रहे ,चेहरे से उत्साहित नजर आए ।

अधिशाषी अधिकारी दिनेश चन्द्र आर्य ने कहा कि एक लक्ष्य बनाकर नगर को स्वच्छ रखने के प्रयास तेज किए हैं। जिसके परिणाम भी जल्द ही नगरवासियों के सामने आने लगे। उसी का परिणाम है कि वैसे नगर में सफाई का टोटा रहता था। लेकिन आज नगर में 24 घंटे में दो बार सफाई का क्रम लगातार संचालित रहता है। जिसमें सफाई कर्मियों का अहम योगदान है। साथ ही नगर वासियो का भी विशेष सहयोग रहा है।

स्वच्छ भारत अभियान के माहुल नगर के ब्रांड एम्बेस्डर डा अविनाश पाण्डेय ने सफाई कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें इसलिए दिया गया है, क्योंकि वे वास्तव मे इसके हकदार हैं। यह इनकी नियमित कार्यशैली है । उनहोने अधिशासी अधिकारी की तारिफ करते हुए कहा कि माहुल के लोगो का सौभाग्य है ,कि उनको ऐसे अधिकारी मिले है । जो इतनी दूरगामी सोच रखते है ,उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है।

इस अवसर पर नजरे आलम, नीरज मौर्य, प्रभाकर यादव, रामविजय , सफाई नायक संजय, दिनेश एवं नगर पंचायत के सम्स्त कर्मचारी उपिस्थत रहे ।

*प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरणास्रोत बने किसान महेंद्र सिंह*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के द्वारा प्राकृतिक खेती के लिए कई सम्मान से सम्मानित किसान महेन्द्र सिंह 2016 से प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए हैं । इनके द्वारा प्राकृतिक खेती की शुरुआत 1 एकड़ से शुरू की गई । इस समय 5 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती महेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है । इनके द्वारा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया जा रहा है । बहुत से किसान इनसे प्रभावित होकर प्राकृतिक खेती करके कम लागत में अधिक पैदावार कर रहे हैं ,और जहरमुक्त अनाज के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं । किसान महेंन्द्र सिंह के द्वारा गाय से 30 एकड़ खेती करने की विधि बतायी जा रही है जो लोगों के किए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं ।

दर्जनों प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित हो चुके महेन्द्र सिंह

फूलपुर ब्लाक के खरसहन खुर्द निवासी महेंद्र सिंह के द्वारा इस समय आजमगढ़ जिला के अलावा प्रदेश के दर्जनों जिले में प्राकृतिक खेती के वैज्ञानिक डॉ सुबास पार्लेकर के विधि से खेती के बारे में जागरूक किया जा रहा है । प्राकृतिक खेती के प्रगतिशील किसान महेन्द्र सिंह का कहना है कि 1 गाय से 30 एकड़ खेती कम लागत में किया जा सकता है । गाय के गोबर और मूत्र से जीवामृत,निमास्त्र ,घन जीवामृत आदि खाद तैयार करते हैं । बिना रासायनिक खाद के कम लागत में जहरमुक्त अनाज पैदा करते हैं ,और इतना ही नही हमारे खेत की उर्वरा शक्ति बनी रहती है । मुख्य फसल के सह फसल की खेती करने से आम के आम और गुठलियों के दाम भी मिल जाते हैं । इस अनाज को दोगुने ,तीन गुने दामों पर बेच देते हैं ।

1 गाय से 30 एकड़ खेती का अनुभव बता रहे महेंद्र सिंह

हमारे द्वारा दिये गए प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण से प्रभावित होकर जिले के दर्जनों किसान अब प्राकृतिक खेती करने की शुरुआत कर चुके हैं । प्राकृतिक खेती जे कृषि वैज्ञानिक डॉ सुभाष पार्लेरकर के प्रशिक्षण से प्रभावित होकर 2016 से मैं प्राकृतिक खेती की 1 एकड़ की शुरुआत किया हु , इस समय 5 एकड़ की खेती कर रहा हू । हमारे द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में चलाये गए प्रशिक्षण का परिणाम है कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार के अलावा दर्जनों प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।

हरिहरात्मक ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आजमगढ़)। मंगलवार को अहरौला क्षेत्र के कोठरा गांव स्थित हेमा बाबा ब्रह्मस्थान पर आयोजित की गई हरिहरात्म ज्ञान यज्ञ के लिए 251 कन्याओं के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा के आगे भव्य शोभायात्रा में घोड़े हाथी और ध्वज पताका लिए लोग श्री सीताराम व हनुमान जी के साथ मौनी बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।

जिससे पूरा वातावरण धर्म मय हो उठा यज्ञ स्थल से कलश यात्रा निकालकर बनकट लेदौरा होते हुए श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन संत दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा की गहजी कुटी पर पहुंची ।वहां से प्राचीन सरोवर से कलश में जल लेने के बाद यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञ आचार्य घनश्याम पाण्डेय के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया गया ।

इस मौके पर बाल संत शुभम दास, अपरबल पाण्डेय, प्रधान विजय प्रताप यादव, प्रधान राकेश सिंह, प्रमोद चौबे, राजेंद्र पाण्डेय,भरत पाण्डेय, संजय पाण्डेय, वृंदावन तिवारी, आदि रहे।।

*विधानसभा दो दशक से विकास के मामले में रहा अछूता,दुर्वासा धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने की चल रही तैयारी : एमएलसी राम सूरत राजभर*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर (आज़मगढ़) फूलपुर तहसील के माहुल नगर में अहरौला रोड स्थित भाजपा कैम्प कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रबुद्ध लोगो की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान विकास के विषय पर चर्चा हुआ ,और पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा किया ।

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा कि फूलपुर पवई विधान सभा क्षेत्र विकास के मामले में दो दशको से अछूता रहा है , विकास के मामले में विधानसभा पिछड़ गया ।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।जल्दी ही क्षेत्र के चहुमुखी विकास के साथ ही महर्षि दुर्वासा धाम को पर्यटन स्थल घोषित होगा।

जिसकी सारी कार्ययोजना उनके द्वारा तैयार कर ली गई है।उन्होंने पार्टी के मंडल अध्यक्षो से यह भी कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में जो भी सड़क बिजली पानी आदि की समस्या है, उसे वे लिख कर दे जल्द ही समाधान होगा। विधायक रामसूरत राजभर ने क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं के बारे में बोलते हुए कहा कि इन्हीं के खून पसीने की बदौलत आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।इनका सम्मान मेरी पहली प्राथमिकता होगी । क्योकि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं ।

कार्यक्रम का संचालन रणविजय चौहान और अध्यक्षता अशोक राय ने किया।

इस मौके पर मोनू उर्फ ब्रम्हेश्वर पांडेय,राजेश पांडेय,अमित सिंह, देवेंद्र सिंह,सूरज अग्रहरी,धरणीधर पांडेय, भानु प्रताप चौहान सुधीर राजभर, सुजीत जायसवाल आंसू ,पारस पाण्डेय , हरिकेश गुप्ता आदि सैकडों वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*शादी वाले रथ के चपेट में आने से लघुशंका कर रहे युवक की मौत*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के चौफाला पूरादुबे में शादी के रथ के चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी । युवक लघुशंका कर रहा था , इसी दौरान शादी के रथ के चपेट में आ गया । गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में परिजन निजी अस्पताल फूलपुर ले गए ,जहाँ युवक की मौत हो गयी । मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ।

रविवार रात शादी रथ का ड्राइवर कहीं से शादी में शामिल होकर शादी रथ को लेकर रात एक बजे चौफाला गांव में अपने रिस्तेदार के घर जा रहा था , चौफाला पूरादूबे गांव में शिवा 17 पुत्र अखिलेश धरीकार अपने घर के सामने लघूशंका कर रहा था , इसी दौरान रथ ने उसे जोरदार टक्कर मारी दी ,जिससे शिवा के सर में काफी चोट आ गयी । गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में फुलपुर ताहिर ट्रामा हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां डाक्टरों ने जांच के बाद युवक शिवा की मौत हो गयी । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया ।

मामले कि सूचना पर अहरौला पुलिस ने रथ को अपने कब्जे में ले लिया । मौके से ड्राइवर फरार हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर लिया पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक शिवा अपने मां बाप का एकलौता पुत्र एवं मृतक के छोटी एक बहन भी है ।

*आजमगढ़ : विधायक रामसूरत राजभर का हुआ स्वागत*


सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । विधान परिषद सदस्य राम सूरत राजभर का शुक्रवार को फूलपुर स्थिति महिंद्रा एजेन्सी पर पहुचने पर एजेन्सी संचालक नफीस अहमद और उसके स्वामी नवनीत अग्रहरि ने जोर दार स्वागत किया। इस दौरान एजेसी स्वामी नवनीत अग्रहरि ने फूल माला पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है।

कार्यकर्ता को सम्मान केवल इसी पार्टी में मिलता है। इसका प्रमाण है कि मेरे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को पार्टी ने विधान परिषद सदस्य बना दिया। पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करती है। बूथ समिति का सदस्य भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। इस अवसर पर अभिषेक पांडेय, नफीस अहमद, प्रमोद यादव, सुभाष चंद्र गिरी, शफीक खान, आदि रहे।