15 जून को महिला पहलवानों के समर्थन में महागठबंधन का महाधरना, कांग्रेस भी प्रदर्शन में होगी शामिल
बिहार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने महागठबंधन की ओर से 15 जून को धरना कार्यक्रम में पूरी ताकत से प्रदेश में सभी जगहों पर भाग लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह की अघ्यक्षता में शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में बैठक बुलाई गई थी। इसमें धरना में भाग लेने का निर्णय लिया गया। बता दें 15 जून को महागठबंधन की ओर से दिल्ली में संघर्षरत महिला पहलवानों के समर्थन में प्रदेश भर में धरना का कार्यक्रम है।
महागठबंधन के धरने में शामिल होगी कांग्रेस
इस बैठक में साफ हो गया है कि बिहार कांग्रेस महिला पहलवानों के समर्थन में महागठबंधन के धरने में शामिल होगी। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी नेता राजेश राठौड़, बंटी चौधरी, निर्मल वर्मा, राज कुमार राजन, लाल बाबू लाल, कपिलदेव प्रसाद यादव, मिन्नत रहमानी, असित नाथ तिवारी, चंद्र प्रकाश सिंह, संजीव कुमार कर्मवीर सहित अन्य नेता शामिल थे। बता दें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद 15 जून तक पहलवानों ने प्रदर्शन न करने का आश्वासन दिया है। दरअसल खेल मंत्री ने 15 जून तक पुलिस जांच पूरी कर लेने की बात कही है। जिसके बाद पहलवानों ने ये फैसला लिया है।
15 जून तक स्थगित है पहलवानों का धरना
वहीं महिला रेस्लर साक्षी मलिक ने कहा कि अभी उनका प्रदर्शन खत्म नहीं हुआ है। हमें आश्वासन दिया गया है कि 15 जून तक मामले में पुलिस जांच पूरी हो जाएगी। तब तक हम इंतजार करें और विरोध प्रदर्शन को स्थगित करें। साक्षी ने कहा कि हमने हमारे खिलाफ 28 मई को दर्ज हुई प्राथमिकी भी वापस लेने की मांग रही है जिसे सरकार ने मान लिया है। बता दें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण के खिलाफ इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है। उन पर महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के आरोप है। जिसके विरोध में महिला पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे।
Jun 10 2023, 14:16