राँची: लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक सड़कजाम से मुक्ति के लिए नगर निगम ने फुटपाथ दुकानदारों को खदेड़ा,अब यहां नही लगा पाएंगें लोग दुकानें
रांची नगर निगम की ओर से लालपुर इलाके में फुटपाथ पर सब्जी और दैनिक जरूरत के अन्य सामान की बिक्री करने वालों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।
लालपुर चौक से डिस्टलरी पुल तक सड़क के दोनों छोर पर दुकान लगाने वालों को मटन,चिकन और मछली मार्केट की छत पर स्थान दिया जाएगा। जिन दुकानदारों को वहां चबूतरा आवंटित किया गया है, वह निगम के सर्वे में पहले से पंजीकृत है।
इस करवाई का कारण सड़क जाम बताया गया है
निगम के अधिकारियों का कहना है कि उस मार्ग पर दुकान लगने की वजह से रूक-रूककर जाम की स्थिति बनती रहती है। जिस कारण आमजन को काफी परेशानी हो रही थी। इधर वेंडर्स एसोसिएशन के नेताओं का कहना है कि डिस्टलरी पुल के समीप बने मार्केट की छत पर दुकान लगाने की व्यवस्था करने से पूर्व शेड का निर्माण कराया जाना चाहिए था। जिससे दुकानदारों को वहां बैठने में और कारोबार में परेशानी नहीं होती। गौरतलब है कि जब मंगलवार को निगम के कर्मचारी सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटाने गए तो हंगामा हुआ।
बिरसा मुंडा की यहां समाधि स्थल होने के कारण यह है महत्वपूर्ण स्थल
गौरतलब है कि कोकर को लालपुर से जोड़ने वाली सड़क मुख्य सड़क है। इसमें पूरे दिन वाहनों का आवागमन होता है। दोनों ओर सब्जी विक्रेताओं के दुकान लगाने से रास्ता ब्लॉक हो जाता है और अक्सर यहां लंबा जाम लगता है।
पहले यहां मांस-मुर्गा और मछलियों की दुकानें भी थीं जिन्हें डिस्टलरी पुल के पास बने खटाल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब इसी की छत पर सब्जी विक्रेताओं को दुकान लगाना होगा। बता दें कि यहां धरती आबा बिरसा मुंडा का स्मारक भी है। यहां सब्जी और मीट-मछली की दुकानें होने से गंदगी भी पसरी रहती थी। यहां बिरसा मुंडा की जयंती और पुण्यतिथि के दिन मुख्यमंत्री और राज्यपाल जैसे वीवीआईपी शख्सियतों का आना भी होता है। इस लिहाज से भी इसे जाम मुक्त करना जरूरी थी।













Jun 09 2023, 21:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.7k