/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz बेगूसराय में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बस पकड़ने जा रहे थे पैदल, बाइक सवार धक्का मारकर हो गया फरार Begusarai
बेगूसराय में बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बस पकड़ने जा रहे थे पैदल, बाइक सवार धक्का मारकर हो गया फरार

बेगूसराय : जिले में बाइक की टक्कर से 75 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई। तेयाय ओपी क्षेत्र के दादपुर निवासी दिलीप पासवान नौलागढ़ गांव स्थित अपनी बेटी के यहां आए हुए थे। बस पकड़ने के लिए वे पैदल ही गुरुवार दोपहर नौलागढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान वीरपुर संजात पथ पर गारा की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान अस्पताल में मौत

स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए गारा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार के भी घायल होने की सूचना है। 

हालांकि बाइक सवार हादसे के बाद मौके से भाग गया। घटना की सूचना पर भगवानपुर थाना के एएसआई महेश प्रसाद दल बल के साथ पहुंचे और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एएसआई महेश प्रसाद ने कहा कि सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

जमीन विवाद में दबंगों ने नाबालिग बच्ची समेत 3 महिलाओं को घर में घुसकर पीटा, तीनो गंभीर रुप से घायल

बेगूसराय : जिले में एक बार फिर मामूली विवाद को लेकर दबंग पड़ोसी ने खूनी संघर्ष की घटना को अंजाम दिया है। जहां दबंगों ने घर में घुसकर एक नाबालिग लड़की समेत तीन महिला को लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी। दबंगों को कुदाल से भी हमला कर दिया। इस पिटाई में नाबालिग लड़की समेत तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें दो का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है।

वहीं इस हमले में एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना छौराही थाना क्षेत्र के बरदाहा वार्ड नंबर 17 की है। घायल महिला की पहचान छौराही थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 17 बरदाहा गांव के रहने वाले रामचंद्र महतो की 38 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गई है। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

परिजनों ने बताया कि दस धुर जमीन पर जबरन दबंग पड़ोसियों द्वारा घर बनाने का काम किया जा रहा था। वहीं घर बनाने से मना किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंग पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इससे कुदाल से भी हमला कर दिया। इस पिटाई में नाबालिग लड़की समेत तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। जिसका इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों ने बताया आरोपी दबंग लोग हैं और जान से मारने की लगातार धमकी दे रहें हैं। बाहर से भी अपराधी को बुलाकर दबंग पड़ोसी लाए थे। घर में घुसकर सभी लोगों को बेरहमी से पिटाई कर दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि दस धुर जमीन को लेकर कई बार पंचायत भी किया गया। लेकिन दबंग व्यक्ति पंचायती को भी मानने को तैयार नहीं है। जबरन वह जमीन को कब्जा करना चाहते हैं। इस घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ हैं।

वहीं इस मामले में छौराही थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में ताड़ के पेड़ से गिरकर पंच की मौत, ताड़ी का व्यवसाय कर परिवार का करते थे भरण-पोषण

बेगूसराय : जिले में ताड़ी उतारने के दौरान ताड़ के पेड़ से ताड़ी का व्यवसाय करने वाले गिर गए। हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है। जहां सनहा निवासी रंजीत चौधरी ताड़ के पेड़ पर चढ़े थे, इस दौरान पैर फिसलने वे गिर गए। 

परिजनों ने कहा कि सुबह रंजीत ताड़ी उतारने के लिए निकले थे। ताड़ी उतारने के दौरान वे पेड़ से गिर गए। मृतक रंजीत चौधरी वार्ड-9 के पंच भी थे।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना साहेबपुर कमाल थाना पुलिस को दी। मौके पर साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत चौधरी ताड़ी का व्यवसाय करते थे और इसी व्यवसाय से पूरे परिवार का भरण-पोषण करते थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

उच्च माध्यमिक विद्यालय भगतपुर में मैट्रिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र वितरण -सह -दीक्षांत समारोह का किया गया आयोजन


बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय भगतपुर (बलिया) में मैट्रिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं का प्रमाण पत्र वितरण -सह -दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें विद्यालय प्रबंध समिति के माननीय सदस्य राकेश सिंह, अध्यक्ष व्यापार मंडल बलिया, सदस्य विकास कुमार पासवान राजद नेता, प्रधानाध्यापक सहदेव प्रसाद, शिक्षक अभिषेक कुमार, स्मिता कुमारी, मुकेश कुमार, नागेश्वर सिंह , निमिषा सुप्रिया आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

 मैट्रिक परीक्षा2023 में विद्यालय से 111 बच्चों में से प्रथम स्थान पाने वाले 27 बच्चे, द्वितीय स्थान पाने वाले 45 बच्चे, एवं तृतीय स्थान पाने वाले 22 बच्चे , को अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरण किया गया।

जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों शिवम कुमार 427अंक, प्रेम कुमार 404 अंक, आशिका कुमारी ,पप्पू कुमार, प्रदीप कुमार, सरिता कुमारी, पल्लवी कुमारी, निशा कुमारी, सुरुचि कुमारी , आहिस्ता , आरती, चुलबुल,सहित सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का डंडारी मे हुआ नागरिक अभिनन्दन

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र के डंडारी प्रखंड के प्रतापपुर गाँव मे बरिष्ठ कांग्रेस नेता चुनचुन यादव के अध्यक्षता मे बेगूसराय जिला कांग्रेस कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन के स्वागत मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने नागरिक अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया।

इस अभिन्दन समारोह मे कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ अपने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सार्जन को बुके माला चादर देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए अभय कुमार सिंह सार्जन ने कहा कि हमें जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद निर्वाचित कर जिला कांग्रेस के सभी कार्यकर्त्ता नेता राहुल गांधीजी राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष खरगेजी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंहजी ने जो भार दिया है। उसे हम सभी कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ नेताओं के सहयोग से निभाएगे और हमसब मिलकर बेगूसराय मे कांग्रेस का एक ऐसा मजबूत संगठन बनाएंगे की आनेवाले दिनों मे जिले के सातों बिधानसभा और लोकसभा क्षेत्र मे कांग्रेस का अपना विधायक, सांसद होगा और भारत और बिहार मे कांग्रेस की अपनी सरकार होगी

भारत की जनता नरेंद्र मोदी के झूठे बिकास के नारे से उब चुकी है। आज देश मे नौजबान बेरोजगार हो रहे हे शिक्षित युवा सड़क पर पकोड़ा बेच रहे हे महगाई के कारण लोगो का जीना मुहाल हो गया है।

देश के जनता की सम्पति को उद्योगपतियो के हाथो बेचा जा रहा है। रेलवे ट्रेक पर यात्री जान गवा रहे है। सीमा पर सेना शहीद हो रहे है। मणिपुर जल रहा है। किसान पहलवान न्याय के लिए वर्षो महीनो से सड़क पर आंदोलन कर रहे है और पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह निरो के तरह बंसी बजा रहे है।

इसलिए आनेवाले लोकसभा चुनाव मे देश मे कांग्रेस की सरकार बनेगी और मोदी सरकार के भेदभावपूर्ण नीति का अंत होगा और पुरे देश मे मोहब्बत पैगाम फैलेगा

इसलिए आप हम सब मिलकर चले जनता के बीच और आम लोगो को दे राहुल गांधीजी का मोहब्बत का संदेश।

आज के कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के इस नागरिक अभिनन्दन समारोह को बखरी के पूर्व विधायक रास्ट्रीय जनता दल के नेता उपेंद्र पासवान , राजद प्रखंड अध्यक्ष रविरंजन कुमार जिला युबा राजद सचिव रामकृष्ण राना साहेबपुर कमाल विधानसभा के कांग्रेस के पूर्व प्रतियासी सह बलिया पिसीसी अध्यक्ष राकेश सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लखन पासवान रामचंद्र सिंह अरुण कुमार यादव प्रेमचंद गाँधी दिलीप महंथ रविंद्र कुमार गेंन्दोरी यादव संजय यादव सुलो यादव ललन यादव दाहो यादव सहित अनेक कांग्रेस राजद कार्यकर्त्ता मौजूद थे

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

भीषण आगलगी की घटना में 36 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

बेगूसराय : जिले के समसा पंचायत के करैटांड़ के वार्ड संख्या 2 तथा 3 में भीषण अगलगी हुई। अगलगी के कारण का खुलासा नहीं हो पाया। इस अगलगी में 36 घर जले। दो गायों, 4 बकरियां सहित लाखों रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी‌। कोकाय तांती तथा रंजीत तांती की गाय एवं मुकेश साह की चार बकरियां आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस जाने से मौत हो गई। वहीं दो व्यक्तियों के आंशिक झुलसने की भी खबर है। इनमें कुलदीप साह के पुत्र राजेश साह तथा रंजीत तांती की पत्नी पंकज देवी हैं। इनका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। तीन दमकल के दल कर्मियों तथा ग्रामीणों के सहयोग से लगभग तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बांस में लग जाने से उससे निकली चिंगारी ने भयानक रूप ले लिया।

इन लोंगो का जला आशियाना

ग्रामीणों ने बताया कि मनोज तांती के घर से आग की लपटें उठीं तथा देखते ही देखते अन्य घरों को अपने आगोश में ले लिया‌। इससे अमरेश तांती, जवाहर तांती, बीरजू तांती, गोपाल तांती, पंकज तांती, सिकन्दर तांती, सुबोध तांती, रंजीत तांती, आजो तांती, कोकाय तांती, अकलू तांती, विजय तांती, सैनी तांती, रामचंद्र तांती, मनोहर तांती, संजय तांती, अजय तांती, हकरु तांती, पंकज साह, बुटाय साह, चमरु साह, रामाशीष साह, मुकेश साह, अमीर साह, गरीब साह, बबलू साह, सिन्टू कुमार, वासुदेव साह, दिलीप साह, बीरजू साह, नथुनी तांती, दिलखुश तांती, छतरी तांती, उदय तांती, कपिल देव साह आदि का घर तथा उसमें रखी सामग्री जलकर स्वाहा हो गया। लोगों की चीख और क्रन्दन से वातावरण गमगीन हो गया। लोग चाहकर भी अपने घरों एवं उसमें रखे कपड़े, अनाज व अन्य सम्पत्ति को बचा नहीं पा रहे थे।

डंडारी में भीषण आग लगने से छह माह की मासूम की जलकर मौत, 16 घर राख

डंडारी प्रखंड क्षेत्र की कटरमाला दक्षिणी पंचायत के बलहा गांव में सोमवार की देर शाम बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी आगमें एक छह माह की मासूम जल गई।वहीं एक गाय भी झुलस गई। अगलगी में 16 घर एवं घर में रखे लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर डंडारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर भेजा। ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की टीम की सहायता से आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग चाहकर भी लोग मासूम की जान बचा नहीं सके। मृतक मासूम बच्ची की पहचान धर्मेन्द्र पासवान की छह माह की पुत्री पूर्णिमा कुमारी के रूप में की गई है। इस घटना में वकील पासवान की एक गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। थानाध्यक्ष एवं सीओ कुमार अभिषेक कुमार सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। बताया जाता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग में बलहा गांव के रामबली पंडित, वीरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र पासवान, पूनम देवी, लखिन्दर पासवान, अर्जुन पासवान, मनसूर पासवान, बिहारी पासवान, नंदलाल पासवान, वकील पासवान, मिथिलेश पासवान, पंकज पासवान, राजेश पासवान, मुकेश पासवान, सुरेश पासवान एवं गोरेलाल तांती का घर जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, दक्षिणी कटरमाला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राम उदगार महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार गुड्डू, सरपंच नित्यानंद पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर मुवावजा दिलाने की आश्वासन दिया। वहीं सीओ द्वारा तत्काल सभी अग्नि पीड़ितों के बीच प्लास्टिक का वितरण किया गया।

एसडीओ ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया

घटना की जानकारी मिलते बखरी एसडीओ सौरभ कुमार सन्नी, बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय, सीओ राकेश सिंह यादव, राजस्व अधिकारी धनश्री बाला, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार, संजीव कुमार, नावकोठी व बखरी थानाध्यक्ष व पुलिस बल के जवान पुहुंचकर घटना का जायजा लिया। एसडीओ ने प्रशासनिक स्तर पर शीघ्र मुआवजा वगैरह दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ ने अग्नि पीड़ितों को प्लास्टिक का तिरपाल मुहैया कराया। मुखिया अभिषेक कुमार, सरपंच बाबू साहब कुंवर, पंचायत समिति सदस्य रंजीत महंत, गौतम गोस्वामी, भाजपा के विस प्रत्याशी रामशंकर पासवान, ने मुआवजे का आश्वासन दिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार 3 दोस्तों को कुचला, 2 दोस्त गंभीर रूप से घायल

बेगूसराय : जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक पर सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दोनों युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां एक की स्थिति और चिंताजनक बनी हुई है। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा चांदपुरा थाना के समीप की है। मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव के रहने वाले अर्जुन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार के रूप में की गई है।

क्रिकेट खेलने जा रहे थे तीनों

परिजनों ने बताया है कि तीनों दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर चांदपुरा क्रिकेट मैच खेलने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने नीमा चांदपुरा थाना के सामने ही मोटरसाइकिल सवार तीनों दोस्त को कुचल दिया, जिससे अवनीश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो दोस्त अरविंद कुमार और कमलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

तीन भाइयों में सबसे छोटा था अवनीश

फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस घटना की जानकारी नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को लगी मौके पर निर्वाचन पुरा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अवनीश कुमार इंटर का छात्र था। अवनीश कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो बेटियों के साथ मां ने पीया जहर, तीनों की मौत, बेंगलुरु में मजदूरी करता है पति

बेगूसराय : जिले में एक मां ने अपनी दो बेटियों के साथ जहर पीकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में मां सहित एक मासूम बच्ची की रविवार को ही दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को 7 साल की बच्ची की भी सदर अस्पताल में मौत हो गई।

पड़ोसियों का कहना है कि महिला बोतल में कुछ लेकर आई थी। जिसे उसने अपनी बेटियों को पिलाया फिर खुद भी पी लिया। जिसके बाद मां-बेटी की मौत हो गई। हालांकि मामले की जांच कर रही पुलिस को मौके से कोई बोतल नहीं मिली है।

घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के नया टोला दनियालपुर गांव की है। दिवाकर महतो की पत्नी विभा देवी (35), अंजली कुमारी (07) और रूपा कुमारी (09) की मौत हुई है। मां विभा देवी और 9 साल की बेटी रूपा कुमारी की कल ही मौत हो गई थी।

किसी से कोई विवाद नहीं था- ग्रामीण

ग्रामीणों का कहना है कि उसके घर में कुल चार सदस्य हैं। उसके पति एक सप्ताह पहले ही बेंगलुरु में मजदूरी करने के लिए गए थे। घर में दो बेटी और मां अकेली ही रहती थी। उन लोगों का किसी से कोई झगड़ा भी नहीं था।

गांव के लोग भी सकते में हैं कि आखिर क्यों महिला ने ऐसा कदम उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला घर से निकलकर एक बोतल में कुछ लेकर आई और खुद पीकर दोनों बच्चियों को भी पिला दिया। इसके बाद महिला की घर पर ही मौत हो गई।

बच्ची को उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक बच्ची की कल अस्पताल में मौत हो गई। वहीं दूसरी बच्ची की भी आज मौत हो गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। महिला के पति के लौटने और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस घटना के पीछे आखिर वजह क्या थी। फिलहाल पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शीशा तोड़कर जान बचाई, सामने 20-22 शव पड़े थे:ओडिशा रेल हादसे से बचकर आए बिहार के लोगों ने सुनाई आपबीती

ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसे में अब तक बिहार के 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई घायल हैं। अधिकतर घायल अपने खर्च पर एंबुलेंस से अपने घर को लौट रहे हैं। बेगूसराय के 4 घायल 36 हजार में एंबुलेंस करके लौट आए हैं, बेगूसराय सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। दो का इलाज ओडिशा में चल रहा है। घायल वहां के मंजर को देखकर अब भी सिहर जा रहे हैं। उन्होंने मिडिया से बताया कि कैसे बच आए और क्या थे हालात...

बेगूसराय के घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिलमिल पंचायत के हरदिया गांव निवासी मो. नसरूल्लाह (18), मो. हैदर (23), मो. आलिया (18) के अलावा चिलमिल गांव निवासी मो. रहमुल्लाह (21), मोहम्मद अखलाक (23), मो. तस्लीम (30) के रूप में हुई है।

36 हजार रुपए में एंबुलेंस बुक कर पहुंचे बेगूसराय

घायल मजदूरों ने बताया कि सभी बरौनी स्टेशन से गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर हावड़ा गए थे। हावड़ा से ट्रेन पकड़कर शालीमार गए। शालीमार से कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर चेन्नई जा रहे थे। तभी अचानक शुक्रवार की शाम 07 बजकर 30 मिनट के आसपास हादसा हो गया।

हमलोग किसी तरह से खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले। बच्चों की लाश को देखकर हम लोग भी बेहोश हो गए। होश में आने के बाद हम अपने साथियों को ढूंढने लगे। चार ही मिल पाएं। जानकारी मिली कि दो साथियों मो. तसलीम और मो. आलिया को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया है।

घटना के बाद मजदूरों ने अपने परिजन और गांव के लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी। प्रशासन की ओर से मौके पर कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था। ग्रामीणों ने चंदा कर वहां से 36 हजार में एंबुलेंस बुक करा कर घायलों को बेगूसराय लाया। फिलहाल सदर अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है।

हर तरफ लाश ही लाश थी...

मोहम्मद हैदर ने बताया कि पहले झटका लगा, गाड़ी पलटी और लाइट अचानक बंद हो गई। सबकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। ओवरहेड तार भी गिर गया। कई लोगों की मौत बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से हो गई। हादसे के आधे घंटे के बाद जब किसी तरह हम निकले तो देखा कि हर ओर बस लाश ही लाश है।

वहीं, मो. अखलाक ने बताया कि जब ट्रेन में झटका महसूस हुआ तो हमे लगा कि ब्रेक लगाया गया होगा, लेकिन उस समय ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ चुका था। हम पैर से खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकले। बाहर निकलने के बाद देखा कि बोगियां लगातार पलट रही है। ट्रेन के डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए थे।

हमारी बोगी चार से पांच बार पलटी

मो. नसरूल्लाह ने बताया कि पहले दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो चुकी थी, तब तीसरी ट्रेन भी टकरा गई। हम लोग जिस बोगी में थे वो 4 से 5 बार पलट गई। मेरे सामने ही 20 से 22 शव पड़े हुए थे, जिनमें 8 बच्चे थे।

बिहार सरकार सुरक्षित यात्रियों को बस से ला रही

बिहार सरकार ने रेल हादसे में सुरक्षित बचे लोगों को बस से ला रही है। बालासोर से एक बस अररिया के लिए आ रही है, जिसमें 40 यात्री हैं। वहीं दूसरी बस पटना आ रही है, जिसमें 22 लोग हैं।

288 पहुंच गई है मृतकों की संख्या

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बलिया एवं साहेबपुर कमाल थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन, कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निपटारा

बेगूसराय : जिला अंतर्गत बलिया अनुमंडल क्षेत्र के बलिया एवं साहेबपुर कमाल थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

दरअसल आज शनिवार को साहेबपुर कमाल एवं बलिया थाना परिसर मे भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। जहां बलिया थाना परिसर में मौके पर 2 मामलों का निष्पादन किया गया एवं दो नए मामले भी आए।  

वही मौके पर बलिया थाना के SI निशा कुमारी सिन्हा बलिया अंचलाधिकारी चंदन कुमार समेत काफी संख्या में फरियादी दिखे एवं साहेबपुर कमाल थाना परिसर में एक मामले का निष्पादन किया गया एवं 8 नए मामले भी आए वही मौके पर साहेबपुर कमाल के कर्मचारी प्रसून कुमार समेत काफी संख्या में फरियादीगण मौके पर उपस्थित दिखाई दिए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट