/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:15 वर्षों में भी पूर्ण नहीं हुआ सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने की निर्माण की मांग Giridih
गिरिडीह:15 वर्षों में भी पूर्ण नहीं हुआ सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने की निर्माण की मांग


गिरिडीह:- संवेदक और आरईओ की कथित लापरवाही के कारण बीते 15 वर्षों से राजकीय मार्ग डोरंडा भाया मरपोका दुघरवा रोड को अधूरा छोड़ दिए जाने के कारण आज इसकी स्थिति बदतर हो गई है। 

तीन वर्ष पूर्व रोड की बदहाली व जर्जर स्थिति से तंग आकर क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर धनवार बीडीओ, उपायुक्त गिरिडीह, पथ निर्माण विभाग तथा मुख्यमंत्री को आवेदन प्रेषित कर दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई के साथ ही उक्त पथ का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग की थी। 

बता दें कि राजकीय राजमार्ग डोरंडा से टिपन महतो घर होते हुए खोटडीहा,नावायाहार, सबलाडीह, तेलोडीह, दुघरवा, मरपोका, पचरुखी होते हुए करीब 6 किलोमीटर के इस मार्ग में दर्जनों गांव पड़ता है जो धनवार प्रखंड मुख्यालय से जुड़ता है। इसका निर्माण 2008 में प्रारंभ कराया गया था। जिसमें मात्र बोल्डर बिछाने तक का कार्य हुआ था। मार्ग में कहीं भी नाली की व्यवस्था नहीं कराए जाने के कारण जगह जगह पर सड़क टूट गए हैं। 

पूरे मार्ग में बड़े-बड़े बोल्डर उभर कर ऊपर आ गए हैं। जिसके कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस मार्ग में निजी खर्च पर मोरम भी डलवाया गया है जिससे कुछ चलना आसान हुआ था। पर बारिश में मोरम, मिट्टी बह जाने के कारण रोड की स्थिति पुनर मुसको भव: जैसी हो गई है। जगह जगह पर सड़क धंस जाने के कारण रोड सकरा हो गया है। साथ ही कहीं भी गार्डवाल नहीं देने के कारण सड़क से सटे जमीन मालिकों द्वारा लगातार रोड़ का अतिक्रमण किया जा रहा है। वर्तमान में इस सड़क के कालीकरण की कोई संभावना नहीं दिख रही है जो विभागीय लापरवाही का परिचायक है। 

ग्रामीणों ने कहा कि 2015 में जेई एस के झा द्वारा पुनः इस रोड की मापी कर निर्माण की बात कही गई थी। लेकिन इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। उनसे बात करने पर पता चला कि रिपोर्ट विभाग को दिया गया था। आगे की कार्यवाही विभाग पर निर्भर करती है।

इस संबंध में पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि संवेदक और विभाग की अनदेखी का परिणाम है जो 15 वर्षों से भी इसका काम नहीं हो सका है। झामुमो इस सड़क के निर्माण को लेकर कई बार मांग करती रही है।

निर्माण की मांग करने वालों में श्रीकांत कुमार सिंह, समाज सेवी राजू पांडेय, कामदेव पांडेय, विजय कुशवाहा,सुभाष वर्मा, सतीश सहित कई ग्रामीणों के नाम शामिल हैं।

ट्रेन हादसे में प्रशासन द्वारा मृत घोषित गिरिडीह का युवक जीवित निकला,परिजन ले चुके थे दस लाख मुआवजे की रकम


गिरिडीह:ओडिशा के बालासोर में हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे में गिरिडीह के युवक की जीवित रहने की सूचना मिलते ही परिजनों सहित उसके पैतृक गांव में लोग हर्षित हुए।

गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त भीषण ट्रेन दुर्घटना में गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के पत्थलडीहा ग्राम निवासी 

गंगा भुइयां के 19 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मौत हो जाने की सूचना दी गई थी।लेकिन बीती रात उक्त युवक के कटक के अस्पताल में इलाजरत रहने की खुशखबरी मिली है।

बताया जाता है कि पवन एक जून गुरुवार की अहले सुबह चेन्नई जाने के लिए अपने घर से निकला। चेन्नई में वह एक रेस्टोरेंट में मजदूरी का कार्य करता था। शाम चार बजे कोलकाता में वह कोरोमंडल ट्रेन पर सवार हुआ था। ट्रेन पर बैठने के बाद उसने अपने मां पिताजी से बात भी की थी। बाद में परिजनों को ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली।

खबर मिलने के बाद कुछ समाजसेवियों ने आपसी सहयोग करके एक वाहन से परिजनों को घटनास्थल भेजा। युवक के पिता गंगा भुइयां, पूर्व वार्ड सदस्य लालो भुइयां,पड़ोसी मन्नु शर्मा व वाहन चालक शनि दास घटना स्थल पर पहुंचे। 

वहां दर्जनों शवों को उलट पलट कर देखने पर कुछ भी पता नहीं चला। बाद में अस्पताल में एक शव का चेहरा मिलता जुलता मिला। हालांकि उक्त परिजनों के पास शव को गांव तक लाने हेतु प्रयाप्त रूपये नहीं थे। अतः सभी वहां से घर के लिए रवाना हो गये।उन्हें मुआवजे की रकम की चेक भी मिल गई थी।

बाद में देर रात आसनसोल पहुंचने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार झालसा के सचिव सौरभ कुमार गौतम के द्वारा परिजनों को सूचना दी गई कि उनका पुत्र जिवित है तथा उसका इलाज कटक के एक अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर युवक के पिता गंगा भुइयां समेत अन्य परिजन अस्पताल के लिए रवाना हो गये। झालसा के कार्यकर्ता अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि वहां राहत कार्य में लगी संस्था झालसा के द्वारा उन्हें सूचना मिली है कि पवन का इलाज कटक के एक अस्पताल में चल रहा है।जिसकी एक फोटो भी उन्हें प्राप्त हुई है।

बिजली बिल ब्याज माफी योजना के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना


गिरिडीह: आज उप विकास आयुक्त, श्री शशि भूषण मेहरा, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह, श्री अरविन्द कुमार अमर, विद्युत कार्यपालक अभियंता, गिरिडीह श्री राजेश राजवार, सहायक विद्युत अभियंता, गिरिडीह (श / ग्रा) श्री बिरसा उराव, सहायक विद्युत अभियंता तिसरी श्री लव कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, गिरिडीह, श्री अमित कुमार ने संयुक्त रूप से बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एक) मुश्त समाधान योजना 2023) के तहत आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों एवं गाँवो में घुम-घूम कर आम लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 के बारे में जागरूक करने का कार्य करेंगी।

● क्या है बिजली बिल ब्याज माफी योजना (एकमुश्त समाधान योजना 2023):-

1. इस योजना के तहत 31 दिसंबर 2022 तक के बकाये बिजली बिल का एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज माफ। 

2. घरेलू (शहरी एवं ग्रामीण) श्रेणी l एवं कृषि व सिंचाई (IAS-1) निजी श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी योजना से आच्छादित किया जाएगा।

3. बकायेदार विच्छेदित (LD) लीगल नोटिस एवं सर्टिफिकेट केस घरेलू उपभोक्ता (शहरी एवं ग्रामीण) को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

गिरिडीह: सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित


गिरिडीह: मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा द्वारा यहां के सुभाष इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से सोमवार को शहर के आईसीआर रोड स्थित श्याम मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक सुदीब्य कुमार सोनू, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एवं भाजपा के कई नेता मौजूद थे। 

कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री के हाथों यूपीएससी की परीक्षा में 506 रैंक हासिल करने वाली श्रुति कुमारी, दसवीं में जिला टॉपर बनी कृतिका कुमारी सहित अन्य 60 प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कहा कि आजकल बच्चों की रुचि के अनुरूप माता-पिता भी बच्चों को अवसर उपलब्ध करवाते है। 

अब शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों की कमी नही है। बल्कि शिक्षा ही नहीं संगीत, संस्कृति सहित अन्य क्षेत्रों में भी आजकल के बच्चें अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले बच्चे निश्चित ही आगे कुछ बेहतर करने की सोच रखते हैं।

प्रेरणा शाखा के द्वारा पूर्व में संपादित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अपने विधायक फंड से 2 स्थायी अमृतधारा देने की घोषणा की। 

अग्रसेन सेवा संघ के उपाध्यक्ष विवेश जलान, कला कुंज एवं आर्ट इंस्टीट्यूट की राखी झुनझुनवाला, झारखंड पिक्लबॉल के प्रेसिडेंट राजेश जालान, मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्रवण केडिया, अंग्रेजी की लेक्चरर उषा खंडेलवाल, मारवाड़ी ब्राह्मण संघ के प्रेसिडेंट कैलाश शर्मा, राम गोपाल पालीवाल,प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया,अर्चना केडिया, सचिव चांदनी शर्मा, कोषाध्यक्ष अनुष्का शर्मा, सचिव माला जनान, प्रेसिडेंट रिया अग्रवाल, किरण झुनझुनवाला, स्नेहा केडिया, रुचि खेतान, सरिता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, प्रीति खेतान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

भूमि विवाद में वर्चस्व को लेकर हुई तीन राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी


गिरिडीह: जिले में पचंबा थाना क्षेत्र के खावा में बीती रात जमीन विवाद में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर तीन राउंड फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। 

बताया गया कि देर रात को एक विवादित जमीन में अपना वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से भू- माफियाओं के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक जिंदा खोखा के साथ खाली खोखा बरामद कर मामले की जांच - पड़ताल शुरू कर दी है।

 घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पचम्बा थाना इलाके के खावा में सोमर मंडल और घनश्याम मंडल के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चला आ रहा है। इसी मामले को लेकर कई बार पंचायत की बैठक भी हो चुकी है और अंचल अधिकारी के द्वारा भी जांच-पड़ताल किया जा रहा है। 

बताया गया कि सोमर मंडल द्वारा बनाए जा रहे मकान को घनश्याम मंडल, खूबलाल मंडल, हुलास मंडल, विकास मंडल आदि ने देर रात उक्त स्थल पर पहुंचकर तोड़ फोड़ किया।साथ ही तीन राउंड फायरिंग भी की गई है। इधर मामले को लेकर पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। 

पहले पक्ष के लोगों ने बताया कि उन लोगों द्वारा अपने हिस्से की जमीन की बिक्री कर दी गई है लेकिन जबरदस्ती उनके जमीन का हिस्सा कब्जा करना चाहता है। बताया गया कि उन लोगों का इस जमीन पर कोई अधिकार नहीं है। 

मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि थाना दिवस के अवसर पर 8 पॉइंट 16 डिसमिल जमीन का डिग्री हुआ था। इसको लेकर बांड कागजात भी बन चुका है। दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग करने के मामले से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह निराधार है।

गिरिडीह: गांडेय के पंडरी पंचायत में मनरेगा योजना में बिना कार्य के की गई निकासी की वसूली की गई- उपायुक्त


गिरिडीह: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जानकारी दी गई कि गांडेय प्रखंड के पंडरी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत संचालित कूप निर्माण में बिना कार्य के राशि की निकासी की गई थी। उक्त के आलोक में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को राशि की वसूली कर गोपनीय शाखा को सूचित करने का दिया गया था। जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, गांडेय के द्वारा पंडरी पंचायत में मनरेगा योजना में लक्ष्य से अधिक निकासी की गई राशि की वसूली कर ली गई है। 

ग्राम पंचायत पंडरी के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, भेंडर और कंप्यूटर ऑपरेटर से मनेरगा अधिनियम के अनुसार अर्थदण्ड तथा जुर्माना की राशि 02 लाख 02 हजार 441 रूपये की वसूली कर ली गयी है। 

विदित हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, गांडेय के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पंचायत के सभी संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही निकासी की गई राशि को तत्काल जमा करने का निर्देश दिया गया था।

मनरेगा के तहत मजदूरी व सामग्री मद के अनुपात 60:40 का उल्लंघन कर अधिक राशि की निकासी को ले रिकवरी का दिया गया आदेश

गिरिडीह: उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जानकारी दी गई कि महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारन्टी अधिनियम, 2005 के तहत जिला अंतर्गत गिरिडीह सदर प्रखण्ड में मजदूरी एवं सामग्री मद के अनुपात 60:40 का उल्लंघन करते हुए सामग्री मद में लक्ष्य से अधिक राशि की निकासी का मामला प्रकाश में आने के उपरांत जाँच दल गठित करते हुए मामले की जाँच कराई गई। प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आलोक में सभी संबंधितों यथा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक, कम्प्युटर ऑपरेटर, मुखिया, पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक, मेठ एवं भेण्डर से कारणपृच्छा की गई। ग्राम पंचायत अकदोनीकला, बदगुन्दाखुर्द, गादी श्रीरामपुर, करहरबारी, मोहनपुर, परसाटांड, पतरोडीह, फुलची, पिण्डाटांड़, पुरनानगर एवं सिकदारडीह में मनरेगा सुझावी कार्रवाई मार्गदर्शिका एवं मनरेगा अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अनुसार रिकवरी का आदेश दिया गया है।

विदित हो कि अकदोनीकला पंचायत में अर्थदण्ड के रूप में 80,000 रुपए, बदगुन्दाखुर्द में 1,61,000 रुपए, गादी श्रीरामपुर में 1,01,000 रुपए, करहरबारी में 78,000 रुपए, मोहनपुर में 29,000 रुपए, परसाताड़ में 52,000 रुपए, पतरोडीह में 1,66,000 रुपए, फुलची में 95,000 रुपए, पिण्डाटाँड़ में 1,33,000 रुपए, पुरनानगर में 1,19,000 रुपए एवं सिकदारडीह 2,17,000 रुपये राशि की वसूली की जानी है। एस प्रकार इन ग्यारह पंचायतों में कुल 12,31,000 रूपये राशि की वसूली की जानी है। 

राशि की वसूली प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से की जायेगी। उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह को निर्देश दिया गया कि दिनांक 10.06.2023 तक राशि की रिकवरी करते हुए जिला गोपनीय शाखा को सूचित किया जाय।

 साथ ही राशि रिकवरी कार्य का पर्यवेक्षण उप विकास आयुक्त गिरिडीह -सह-जिला कार्यक्रम समन्वयक, मनरेगा द्वारा की जाएगी। निर्धारित समय में रिकवरी राशि जमा नहीं करने वाले सभी संबंधित व्यक्तियों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए सूचित करने का आदेश किया गया है।

विदित हो कि इससे पहले भी 3,16,350 रूपये राशी की वसूली की गयी है, जिसमे गादी श्रीरामपुर से 18,140 रूपये, अकदोनीकला से 1,69,845 रूपये, करहरवारी से 52,490 रूपये एवं बदगुन्दाखुर्द से 51,875 रूपये की वसूली की गई है।

 इसके अलावा पंचायत स्तरीय कर्मियों से अर्थदण्ड के रूप में कुल 20,000 रूपये तथा प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी/कर्मियों से अर्थदण्ड के रूप में कुल 4,000 राशि की वसूली की गई है। 

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 15,47,350 रूपये की वसूली का आदेश जारी किया गया है। जिसे 3,16,350 रूपये की वसूली की जा चुकी है शेष राशी 10 जून तक वसूलने का आदेश दिया गया है, राशी नहीं जमा करने वाले व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी बताया गया की शेष पंचायतों पर भी जाँच एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है साथ ही मनरेगा भेंडर से भी स्पष्टीकरण का जवाब प्राप्त हुआ है जिसका अवलोकन किया जा रहा है गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

गिरिडीह: विश्व पर्यावरण दिवस पर उपायुक्त ने किया वृक्षारोपण, कहा-प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेवारी भी है


गिरिडीह:आज 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि इस अवसर पर हम सब अपने वातावरण को स्वच्छ रखने और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कार्य करें। पर्यावरण की रक्षा हम सबों का दायित्व है तथा प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण संतुलन के उद्देश्यार्थ वृक्षारोपण कर, इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयत्नशील रहना होगा। 

उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य में पर्यावरण को सुरक्षित व प्रदूषण मुक्त रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है तथा पर्यावरण को बचाए रखने के लिए खाली स्थानों पर अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का कार्य संपादित हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेवारी भी है और कर्तव्य भी। पर्यावरण दिवस को सफल बनाने हेतु हमें मिलकर पर्यावरण का ख्याल रखना होगा। आइए हम सब मिलकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए स्वच्छ पर्यावरण बनाने हेतु शपथ लेते हैं।

गिरिडीह: सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 5 से 17 जून तक किया जाएगा आयोजित


गिरिडीह: सिविल सर्जन के द्वारा जानकारी दी गई कि डायरिया से बच्चे सबसे ज्यादा अक्रांत रहते हैं। डायरिया के रोकथाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। डायरिया के रोकथाम के प्रयासों को जारी रखने के लिए इस वर्ष भी 05 जून से 17 जून 2023 तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

 उन्होंने बताया कि लक्षित आयु वर्ग 0-5 वर्ष तक के बच्चें शामिल है। जिसमें लक्ष्य है कि 0-5 वर्ष तक बच्चों को ओआरएस एवं जिंक का वितरण,डायरिया से अक्रांत बच्चों का उचित ईलाज ताकि डायरिया से होने वाली मृत्यु को शून्य स्तर पर लाया जा सके।

वहीं गतिविधियाँ समुदाय स्तर पर सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों के घर में ओआरएस का वितरण,सहिया आंगनवाड़ी सेविका, ए.एन.एम. पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास समिति के सदस्य के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन आईपीसी के माध्यम से डायरिया से बचाव एवं प्रबंधन के बारे में जागरूक करना,स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं वीएचएसएनडी में हैंड वाशिंग हेतु प्रदर्शन किया जाना है।

शहरी एवं हार्ड टू रिच क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ टीम के द्वारा सघन डायरिया नियंत्रण का गतिविधियाँ किया जाना है।

स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर डायरिया के उपचार हेतु ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर का स्थापना करना, प्रशिक्षण के माध्यम से डायरिया के उपचार के साथ-साथ स्टैंडर्ड केस मैनेजमेंट प्रोटोकॉल को बढ़ावा देना,सभी स्वास्थ्य संस्थान में स्थित पानी टंकी का साफ-सफाई किया जाना है। 

इसी क्रम में आज सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में डॉ अशोक कुमार, डॉ अंकिता राय और अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा आईडीसीएफ कार्यक्रम के तहत ओआरएस और जिंक कॉर्नर का उद्घाटन किया गया।

घर के अंदर खेल रहे बच्चे, लगी आग को देख कोने में चिपके रहे, सब कुछ जल कर हुआ राख


गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पश्चिमी पंचायत अंतर्गत मनोज सिंह के खपरैल मकान में अचानक आग लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

घटना को लेकर बताया जाता है कि बच्चे घर के अंदर खेल रहे थे और कुछ देर बाद पूरे घर में आग से धुआं ही धुआं निकलने लगा। जब परिवार के लोग बाहर से दौड़कर घर के अन्दर प्रवेश किए तो बच्चे घर के कोने में चिपक कर देख रहे थे। तभी परिजनों ने मिलकर बच्चों को बाहर निकाला और आग बुझाने के लिए हो हल्ला करने लगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे। लेकिन अगल बगल में पानी की व्यवस्था नहीं थी और ना ही बिजली थी 

जिसके कारण लोग आग पर काबू नहीं पा सके और पूरी तरह घर जलकर राख हो गया।घर में मनोज सिंह की बूढ़ी मां थी और वह इधर-उधर भागदौड़ कर रही थी। ग्रामीणों के प्रयास से मात्र घर से मात्र एक झोला ही निकाला जा सका। जिसमें कुछ जरूरी कागजात थे। बाकी घर में रखे खटिया,गेंदरा,बिछावन, बक्सा, चावल करीब 5 क्विंटल,घर में रखे दस हजार रुपये नकद सहित घर के सारे सामान जलकर राख हो गए। लोगों ने सामान निकालने के लिए जान जोखिम में डाल कर काफी प्रयास किया। 

लेकिन आग की लपटें इस तरह से भयावह थी कि लोगों की एक भी नहीं चली और देखते ही देखते खपरैल का घर जलकर राख हो गया।जिससे गरीब परिवार का आशियाना छीन गया।