नितिन गडकरी बिहार झारखंड और यूपी को जोड़ने वाले सड़क परियोजना को देने जा रहे है स्वीकृति,सर्वेक्षण कार्य शुरू
चतरा l केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने चतरा को एक और सौगात देने जा रहे हैं । जिला मुख्यालय सहित सिमरिया, जोरी एवं हंटरगंज में बाइपास के बाद अब बनारस-कोलकाता
वाया चतरा भारत माला परियोजना एवं भागलपुर-बूड़ीसेमर फोरलेन की स्वीकृति देने वाले है।
यह सड़क परियोजना इन शहरों एवं क्षेत्रो से गुजरेगी
यह सड़क बिहार के भागलपुर से शुरू होकर चतरा होते हुए उत्तर प्रदेश के मुड़ीसेमर वाया चतरा फोरलेन बनेगा। इसके लिए सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। यह मार्ग भागलपुर से देवघर, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, पलामू एवं गढ़वा होते हुए उत्तर प्रदेश के बूड़ीसेमर तक जाएगा।
सड़क की कुल लंबाई 393 किलोमीटर होगी। इससे बिहार और झारखंड के लोगों के लिए उत्तर प्रदेश की दूरी काफी कम हो जाएगी और सफर में भी आसानी रहेगी। अब तक ऐसी कोई खास व्यवस्था नहीं है। इसकी लागत को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इस सड़क निर्माण के लिए चल रहा है सर्वे का काम
इस संबंध में एनएच अधिकारियों ने बताया कि परियोजना की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। बहुत जल्द सरकार की तरफ से स्वीकृति मिल जाएगी। सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद ही सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि फोरलेन का मानक अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इधर, राष्ट्रीय उच्च पथ ने सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। उन्होंने बताया कि इसे ईस्ट-वेस्ट कारिडोर के रूप में स्थापित किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रक्रियाएं पूरी होने में नवंबर से दिसंबर तक का लगेगा समय
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में रिपोर्ट समर्पित करने के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रकिया प्रारंभ होगी और योजना के प्राक्कलन पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि नवंबर से दिसंबर तक उपर्युक्त सारी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी।
इधर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो ने बताया कि बिहार के भागलपुर से यूपी के मुड़ीसेमर वाया चतरा फोरलेन का प्रस्ताव एक साल पहले आया है। स्वीकृति के लिए संबंधित मंत्रालय को भेजा गया था।
Jun 06 2023, 16:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.5k