*तीन नकाबपोश बदमाशों ने दंपती को घर में बंधकर बनाकर की लूटपाट*
लखनऊ। राजधानी में सोमवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने दंपत्ति को घर में बंधक बनाकर लूटपाट की। विरोध करने पर दंपति से मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने पति की गर्दन पर चाकू रखकर पत्नी से अलमारी की चाबी मांगी। अलमारी में ज्यादा सामान ने मिलने पर 20 हजार रुपए, तीन अंगूठी और दो मोबाइल फोन लूटकर भाग गए।घटना ठाकुरगंज इलाके की है।
घासमंडी बाब बालक दासपुरम में इफ्तिखार हैदर ( 66 ) अपनी पत्नी शबीना (60) के साथ रहते हैं। हाल ही में हैदर सऊदी अरब की कंपनी से रिटायर होकर आए है। सोमवार को पत्नी शबीना घर में रखे पेड़ों में पानी डालकर कमरे में नमाज पढ़ रही थी। उसी कमरे में पति हैदर टीवी देख रहे थे। तभी बदमाशों ने पीछे से हैदर की गर्दन पर चाकू रखकर शबीना से लॉकर की चाबी मांगी। बदमाशों ने अलमारी खोली।
अलमारी में ज्यादा सामान न मिलने पर बदमाश भड़क गए। हैदर के गले पर चाकू रखकर काटने की धमकी देने लगे। इसके बाद पत्नी हाथ जोड़कर विनती करती रही।बदमाशों ने पत्नी के हाथों में पहनी दोनों अंगुठियां उतारने को कहा। पति की जान बचाने के लिए उन्होंने हाथों में पहनी दोनों अंगूठी उतार दी। बदमाश घर से दो मोबाइल फोन, इफ्तिखार की जेब में रखे करीब 20 हजार रुपय नकद और सोने, पुखराज और हीरे की तीन अंगूठी छीन लेकर किसी को न बताने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित इफ्तिखार हैदर ने बताया कि वह सऊदी अरब में एक कंपनी में काम कर चुके है। फरवरी में उनके नौकर नूर आलम ने घर में चोरी की थी। घटना के बाद पीड़ित दंपती ने सारे जेवरात बैंक के लॉकर में रख दिए थे ।पीड़िता शबीना ने बताया कि सभी बदमाश 20 से 25 साल उम्र के थे। तीनों के हाथ में नए चाकू थे। दो बदमाश अपने तीसरे साथी को परवेज नाम से बुला रहे थे।दमाशों के जाने के बाद दंपत्ति ने शोर मचाया। आस-पास के लोग पहुंचे। सूचना पाकर जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने जांच की। डीसीपी राहुल राज के मुताबिक, संदिग्ध बदमाशों की तलाश की जा रही है। एक बदमाश सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। वह लंगड़ाता दिखाई दे रहा है। तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Jun 06 2023, 11:52