गया में भाजपा पर आनंद मोहन ने किया जमकर कटाक्ष, कहा-गद्दार वह है जो पीठ में छुरा भोंके, दिया जाएगा जवाब
गया। बिहार के गया पहुंचे आनंद मोहन ने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया है. जदयू और राजद पर उनका सॉफ्ट नजरिया जारी रहा. वहीं उन्होंने भाजपा पर जमकर कटाक्ष किए. कहा कि गद्दार वे होते हैं, जो पीठ में खंजर भोंकते हैं.
आनंद मोहन रविवार को गया पहुंचे थे. दूसरे दिन सोमवार को उन्होंने गया के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पूछे गए सवाल में वे राजद-जदयू के प्रति सॉफ्ट रहे. वहीं, बीजेपी के खिलाफ आग उगलते दिखे. उनसे पूछा गया कि राजद ने फंसाया, जदयू ने उन्हें सजा करवाया तो बीजेपी के खिलाफ क्यों मुखर होकर इतना कड़ा विरोध किया जा रहा है, इस पर आनंद मोहन ने बीजेपी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि युद्ध और प्यार में सब जायज है, लेकिन गद्दार वह हैं, जो पीठ में खंजर भोंकते हैं.
भाजपा पर कटाक्ष के क्रम में उन्होंने पुराने दिनों की बातें भी पत्रकारों के सामने रखी. कहा कि उन्होंने भाजपा को अपने समाज के बीच लाया. जब जब जरूरत पड़ी मदद की. जैसे इनके पुरखे अटल जी को भी जरूरत पड़ी थी. जब अटल जी को भी जरूरत पड़ी थी तो राजनाथ सिंह आए थे. हमने मदद की. किंतु 16 वर्षों में सारी पार्टियां ने मंच से मेरे संबंध में बातें रखी, लेकिन एक पार्टी चुपचाप बनी रही. आनंद मोहन का इशारा भाजपा की ओर रहा. कहा कि किंतु जब जेल से निकला, मेरी रिहाई हुई तो सबसे ज्यादा मरोड़ भाजपा को ही हुआ है. उमा कृष्णैया को उकसाकर फिर से कोर्ट पहुंचाया. विक्टिम नहीं आई, बल्कि विक्टिम को लाया गया. जी कृष्णैया हत्याकांड से जुड़े कई बातें भी आनंद मोहन ने रखी. गौरतलब हो, कि जी कृष्णैया हत्याकांड में लंबे अंतराल से जेल में बंद रहने के बाद हालिया महीने में आनंद मोहन रिहा हुए हैं. उनके रिहा होने के बाद सियासी पारा गरम है. वहीं, आनंद मोहन बीजेपी के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
आनंद मोहन ने कहा कि पटना के गांधी मैदान में हमारी टीम ने 10 लाख लोगों को आमंत्रित किया है. मेरी छवि को धूमिल करने और फिर से जेल भेजने की कोशिश हुई है, तो हम ऐसे समय में गांधीजी के उस बात को याद रखा, जिसमें उन्होंने कहा था, कि दूर दूर तक रोशनी नहीं दिखे, अंधेरा हो तो जनता के पास जाओ, तो मैं जनता के पास जा रहा हूं और 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान से तय होगा कि सच्चा कौन झूठा कौन है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 05 2023, 20:46