गिरिडीह: सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 5 से 17 जून तक किया जाएगा आयोजित
गिरिडीह: सिविल सर्जन के द्वारा जानकारी दी गई कि डायरिया से बच्चे सबसे ज्यादा अक्रांत रहते हैं। डायरिया के रोकथाम अत्यंत महत्वपूर्ण है। डायरिया के रोकथाम के प्रयासों को जारी रखने के लिए इस वर्ष भी 05 जून से 17 जून 2023 तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि लक्षित आयु वर्ग 0-5 वर्ष तक के बच्चें शामिल है। जिसमें लक्ष्य है कि 0-5 वर्ष तक बच्चों को ओआरएस एवं जिंक का वितरण,डायरिया से अक्रांत बच्चों का उचित ईलाज ताकि डायरिया से होने वाली मृत्यु को शून्य स्तर पर लाया जा सके।
वहीं गतिविधियाँ समुदाय स्तर पर सभी 0-5 वर्ष तक के बच्चों के घर में ओआरएस का वितरण,सहिया आंगनवाड़ी सेविका, ए.एन.एम. पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम विकास समिति के सदस्य के द्वारा ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन आईपीसी के माध्यम से डायरिया से बचाव एवं प्रबंधन के बारे में जागरूक करना,स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं वीएचएसएनडी में हैंड वाशिंग हेतु प्रदर्शन किया जाना है।
शहरी एवं हार्ड टू रिच क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ टीम के द्वारा सघन डायरिया नियंत्रण का गतिविधियाँ किया जाना है।
स्वास्थ्य संस्थान स्तर पर डायरिया के उपचार हेतु ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर का स्थापना करना, प्रशिक्षण के माध्यम से डायरिया के उपचार के साथ-साथ स्टैंडर्ड केस मैनेजमेंट प्रोटोकॉल को बढ़ावा देना,सभी स्वास्थ्य संस्थान में स्थित पानी टंकी का साफ-सफाई किया जाना है।
इसी क्रम में आज सदर अस्पताल में सिविल सर्जन के निर्देश के आलोक में डॉ अशोक कुमार, डॉ अंकिता राय और अस्पताल उपाधीक्षक के द्वारा आईडीसीएफ कार्यक्रम के तहत ओआरएस और जिंक कॉर्नर का उद्घाटन किया गया।
Jun 05 2023, 17:04