विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपायुक्त, उपविकास आयुक्त एवं जिले के विभिन्न आला अधिकारियों ने किया पौधारोपण
हजारीबाग: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को हजारीबाग के समाहरणालय परिसर में पौधारोपण किया गया।इस मौके पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रोशन, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्रीमती निवेदिता राय, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलखो ने आम, अमरूद, सीसम,पीपल आदि के पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस दौरान अन्य विभागों के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि, पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों में संवेदनशीलता व जागरूकता जरूरी है। पर्यावरण का संबंध हमारे जीवन से है। पर्यावरण हमें बहुत कुछ देती हैं। हमें भी पर्यावरण के लिए कुछ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण काफी जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के लिए उपायुक्त ने आम लोगों से छोटे-बड़े सभी अवसरों पर पौधारोपण करने पर बल देने की अपील की, तथा चाहे बच्चे का जन्मदिन हो, किसी का शादी समारोह या फिर कोई दूसरा अवसर, सभी अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए। सभी व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं।
Jun 05 2023, 16:56