हज़ारीबाग: उपायुक्त ने की जल जीवन मिशन में कार्यरत सभी संवेदको के साथ एक समीक्षात्मक बैठ
हजारीबाग जिले में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यरत सभी संवेदको के साथ की गई एक समीक्षात्मक बैठक
उक्त बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन में विभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। कई संवेदको द्वारा बताया गया कि कुछ् मुखिया काम में बाधा उत्पन्न करते हैं और अपने हिसाब से काम कराना चाहते हैं जिसके कारण काम को समय से पूर्ण करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त के द्वारा इन समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश सभी कनीय अभियंताओ को दिया गया। उनको निर्देशित किया गया कि यदि कोई मुखिया अथवा अन्य जनप्रतिनिधि या कोई भी व्यक्ति कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं तो उन पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए एफ आई आर दर्ज कराएं एवं समस्या को शीघ्र निपटान कराएं ताकि कार्य को ससमय पूर्ण किया जा सके।
समस्याओं के शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से भी सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया।
उपायुक्त द्वारा अगले 15 दिनों में कार्य को गति प्रदान करने का निर्देश दिया गया। मानसून को देखते हुए देखते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में तेजी से सभी स्ट्रक्चर्स के फाउंडेशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । मानसून आने वाला है मानसून के आने के कारण कार्य में धीमी गति हो जाएगी क्योंकि बोरिंग की गाड़ी विभिन्न जगहों पर जा नहीं पाएगी । सभी संवेदको को अपनी टीम को बढ़ाने एवं संसाधनों को बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि समय से कार्य को पूर्ण किया जा सके।
साथ ही निर्देशित किया गया कि अगले 2 सप्ताह के अंदर जहां भी आवश्यकता हो वहां पर बोरिंग को कंप्लीट करें एवं जलापूर्ति योजना के फाउंडेशन वर्क को अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लें।
समर एक्शन प्लान के तहत विभिन्न प्रखंडों में नलकूपों की मरम्मत के लिए चलाए जा रहे हैं गाड़ियों की संख्या उनके ड्राइवर का नंबर को पीआरडी के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के द्वारा हर महीने संबंधित कनीय अभियंता एवं संवेदको के साथ बैठक की जाएगी और जो भी समस्याएं हैं उनको दूर करने का काम किया जाएगा।
May 31 2023, 14:29