गांधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अली को किया गया सम्मानित
गया : शेरघाटी के मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार इमरान अली को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है l इसी कड़ी में आमस प्रखंड के बैदा गांव स्थित गांधी आजाद पब्लिक स्कूल द्वारा स्कूल के प्रांगण में एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था।
मालूम हो कि विगत 21 मई को नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित होटल द पार्क में आयोजित सम्मान समारोह में इमरान अली को राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से नवाजा गया था और तब से शेरघाटी गया और आसपास के इनके प्रशंसक इन्हें अलग-अलग तरीके से बधाई दे रहे हैं l गांधी आजाद पब्लिक स्कूल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कई सामाजिक राजनीतिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इमरान अली को फूल माला और बुके देकर स्वागत किया।
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इमरान अली ने जो कुछ भी अबतक किया है वह ईमानदारी और निष्ठा के साथ किया है और कई लोगों के लिए यह प्रेरणा स्रोत हैं , कई क्षेत्रों में इन्होंने मजबूत पहचान बनाई है। इनके कामों की सराहना करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि जो अवार्ड इमरान अली को मिला है इससे शेरघाटी ही नहीं बल्कि जिले का मान बढ़ा है क्योंकि देश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 25 लोगों में इस वर्ष इमरान अली बिहार के अकेले अवॉर्डी हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
अभिनंदन समारोह में इमरान अली ने आए तमाम लोगों द्वारा प्यार और आदर दिए जाने पर शुक्रिया अदा किया और कहा कि अवार्ड मिलने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। श्री अली ने यह भी कहा की यह अवार्ड इस इलाक़े के उन तमाम लोगों को समर्पित है जो विभिन्न क्षेत्रों में समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। बता दें कि यह सम्मान हर वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है। इस वर्ष देश के जाने-माने पूर्व क्रिकेटर मदनलाल, फिल्म एक्टर डायरेक्टर अकबर खान, एथलेटिक्स एशिया चैंपियन तृप्ति सिंह, सोशल साइंटिस्ट जाकिर खान, फैशन डिजाइनर रंजीता पेगु, सोशल एक्टिविस्ट नितिका चतुर्वेदी, अनीस फातिमा, एक्टर अनिल जॉर्ज, डिजिटल क्रिएटर शरीमा राय एक्ट्रेस निशा कोठारी फास्टेस्ट ग्रोइंग सरफराज इम्तियाज खान, एसीपी दिल्ली शशि मैडम, रेसलिंग कोच भूपेश कुमार, सहित देश के 25 लोगों के साथ इमरान अली को कैटेगरी बेस्ट ग्राउंड ज़ीरो जनरलिस्ट के तौर पर सम्मानित किया गया था।
इससे पूर्व भी इमरान अली को और भी कई सम्मान मिल चुके हैं l विगत तीन दशक से विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय श्री अली शेरघाटी विकास संघर्ष समिति और शेरघाटी जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इलाके में बिजली, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि मुद्दों पर धरना, प्रदर्शन, जुलूस ,आंदोलन करते रहे हैं पिछले ढाई दशक से शेरघाटी को जिला बनाने के आंदोलन का नेतृत्व भी कर चुके हैं। बतौर मंच संचालक भी इन्होंने अलग पहचान बनाई है।राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, शैक्षणिक और खेलकूद के आयोजनों के 200 से भी अधिक मंच का सफल संचालन कर चुके हैं जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सरकारी कार्यक्रम राजद प्रमुख लालू यादव का राजनीतिक मंच भी शामिल है। स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का पिछले 15 सालों से सफलतापूर्वक मंच संचालन करते आ रहे हैं सामाजिक जुड़ाव के तहत नेहरू युवा क्लब के सचिव, चेंबर ऑफ कॉमर्स शेरघाटी के उपाध्यक्ष, डीएवी पब्लिक स्कूल के एलएमसी मेंबर और अधिसूचित क्षेत्र समिति के वार्ड कमिश्नर चुने जा चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2002 के प्रथम नगर पंचायत चुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए निर्वाचित हो चुके हैं।
कई लोग सिनेमा के सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए मुंबई में पूरा जीवन खपा देते हैं लेकिन इमरान अली ने अपने शहर और घर में रहकर अपने व्यवसाय और परिवार को देखते हुए 2 दर्जन से अधिक हिंदी और भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में अलग-अलग किरदार निभाया हैं और यह अपने आप में एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहा। हिंदी फिल्म पतंग, फाइनल मैच, जलसाघर की देवी, भोजपुरी फिल्म हथकड़ी, इंतकाम, होगी पयार की जीत, ये मुहब्बतें विधायक जी, दीवाने, लड़ाई, भोजपुरिया नायक द डॉन, किशन अर्जुन वाह खिलाड़ी वाह, बिहारी रिक्शावाला, हम बाहुबली, टीवी सीरियल्स सावधान इंडिया व वारदात में अभिनय कर चुके हैं इसके अलावा बतौर लेखक निर्देशक इनकी टेली फिल्म जागो और बहुरूपिया को इंटरनेशनल चिल्ड्रेन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट स्क्रीनिंग अवार्ड भी मिल चुका है इमरान अली की आने वाली दो भोजपुरी और एक हिंदी फिल्म है जिसमें बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे , भोजपुरी फिल्म गैंगस्टर इन बिहार में टीवी रिपोर्टर, मच गई गदर प्यार में , में सामाजिक कार्यकर्ता और बाबू जगदेव में बिहार लेकिन कहे जाने वाले शहीद जगदेव प्रसाद के पिता की भूमिका में बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे
शेरघाटी के इतिहास पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म शेरघाटी गाथा को भी जल्द ही लोगों से रूबरू कराने वाले हैं। बहुमुखी प्रतिभा वाले इमरान अली समाज सेवा, राजनीति सिनेमा, एंकरिंग और मीडिया से लंबे समय से जुड़े रहे हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि यह सब कुछ इनका सिर्फ शौक है बस पैशन के तौर पर करते हैं इनके रोजी-रोटी का जरिया एडवरटाइजिंग एजेंसी है जिसमें 25 से 30 लोग जुड़े हुए हैं बिहार झारखंड, उत्तर प्रदेश के इलाक़े में इनका पब्लिसिटी पेंटिंग और एडवर्टाइजिंग फ्लैक्स फिटिग का काम होता है और यही इनका मूल बिजनेस है बाकी चीजों में यह अपना वक्त सिर्फ खिदमत के तौर पर देते हैंप्रमुख लड्डन खान, मुखिया किशोर मांझी, जद यू नेता वारिस खान, राजद नेता वसीम अकरम, कलाकार अमृत अग्रवाल, जर्मन भाषा के विद्वान शोहराब अंसारी, रक्तवीर कवि मुकेश, अवामी उर्दू निफाज़ कमिटी के प्रमंडलिय अध्यक्ष जमशेद अशरफ, अमिताभ अकादमी के निदेशक अमिताभ भारद्वाज,स्टार थरटी की निदेशक अबू अरीबा, के के कम्पटीटिव क्लासेज के डायरेक्टर कुंदन कुमार, गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा के प्रिंसिपल ज़हीर अनवर, सय्यद स्कूल के निदेशक हारिस कमाल, ग्लोबल इंग्लिश क्लासेज के निदेशक वसीम खान,अधिवक्ता मो नसीम उद्दीन, यूनिसेफ़ के शाहिद इक़बाल, अंजुमन तरक़्क़ी उर्दू शेरघाटी के सचिव मो अली,मुस्कान फाउंडेशन के फाउंडर इमरोज़ अली, प्रसिद्ध क्रिकेटर अबुजर पठान, बाबर खान, सूबेदार यादव, सचिदा नंद कुमार आदि ने गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा में आयोजित अभिनंदन समारोह में शॉल, बुके और माला भेंट कर बधाई दिया।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार
Jun 05 2023, 14:04