*बंथरा सड़क हादसे में क्लीनर की मौत, चालक का पैर टूटा, दुर्घटना के बाद लखनऊ-कानपुर हाईवे पर लगा लंबा जाम
लखनऊ- शनिवार की सुबह दो डंपर आपस में टकरा जाने के कारण एक डंपर का चालक और क्लीनर गाड़ी के अंदर फंस गये। जिनको किसी तरीके से मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी पोकलैंड हाइड्रा मशीनों से खींच कर बाहर निकलवाया। जिसमें चालक का पैर टूट गया वहीं क्लीनर की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनी में लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर सुबह करीब 5:20 बजे हाईवे सड़क पर खड़े डंपर यूपी 78 एच टी 71 75 में कानपुर की तरफ से लखनऊ आ रहा डंपर यूपी 78 जीटी 3297 पीछे से जा घुसा। पीछे से टक्कर इतनी भीषण हुई कि इसमें चालक और क्लीनर दोनों बुरी तरीके से फंस गए। चालक अजीत पुत्र वीर सिंह ग्राम बरुआ थाना कुरारा जिला हमीरपुर क्लीनर संदीप पुत्र राम विशाल ग्राम बारा खुर्द थाना बकेवर जिला फतेहपुर लगभग तीन घंटे तक डंपर के अंदर फंसे रहे। मौके पर पहुंची बंथरा थाने की पुलिस ने जेसीबी पोकलैंड हाइड्रा मशीनों को लगाकर दोनों को निकालने का प्रयास किया। लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों को निकाला जा सका। जिसमें चालक अजीत का एक पैर टूट गया और क्लीनर संदीप को भी गाड़ी के बाहर निकाला गया जिस की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। इन दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर भेजा गया जहां पर क्लीनर संदीप की मौत हो गई।
लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क पर सुबह घटित हुई दुर्घटना के चलते दोनों तरफ की सड़क पर दूर-दूर तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बल्कि बनी से लेकर उन्नाव जनपद के थाना सोहरामऊ के आगे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।वहीं बंथरा थाना क्षेत्र के शिवपुरा तक वाहनों की लंबी लाइन लगे होने के कारण लोगों को पैदल निकलने में भी दिक्कत हुई। हाईवे सड़क के अलावा बनी मोहान और बनी मोहनलालगंज मार्ग पर भी कई किलोमीटर दूर तक वाहनों की लंबी लाइन लगे होने की वजह से सारे रास्ते जाम हो गए।जाम में फंसे यात्री बुरी तरीके से परेशान रहे। बंथरा ने पुलिस ने किसी तरीके से चालक व क्लीनर को निकालने के बाद एक तरफ के सड़क के जाम को छुड़वाकर चालू करा दिया।लेकिन पूरी तरीके से जाम को छुड़ाने के लिए पुलिस को लगभग छ घंटे का समय लग गया जिसके बाद वाहनों का संचालन सामान हो सका। यहां तक इस जाम को छुड़ाने के लिए एसपी ट्रैफिक को भी मैदान में उतारना पड़ा जिसके बाद जाम की समस्या से लोगों को दोपहर करीब 12 बजे निजात मिल सकी।
थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों डंपर कानपुर की तरफ से लखनऊ की ओर आ रहे थे और पीछे से आ रहा डंपर आगे के डंपर में टकरा गया जिसके चलते यह दुर्घटना घटित हो गई।सूचना मिलने के बाद मौके पर जेसीबी हाइड्रा पोकलैंड मशीनों को लगाकर चालक व क्लीनर को निकाला गया चालक का पैर टूटा गया था। क्लीनर भी गाड़ी से निकालने के बाद बोल रहा था लेकिन उसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई।
Jun 03 2023, 19:57