भाजपा नेता के घर पर बम से हमला मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहुंचे, घटनास्थल का लिया जायजा
गया/डोभी। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी शुक्रवार को डोभी के करमौनी गांव पहुंचकर भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता से मुलाकात किया।
बताते चलें कि बीते दिनों हुई सीरियल बम ब्लास्ट मामले में भाजपा नेता का परिवार दो दिन पूर्व बाल-बाल बच गया था। बमबारी की घटना में घर की दीवारें एवं खिड़की को नुकसान पहुंचा था। इसको लेकर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी सोमवार के दिन भाजपा नेता के घर करमौनी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
वही, घटना की सीसीटीवी का वीडियो फुटेज को भी देखा गया। मीडिया को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस घटना को लेकर बिहार के डीजीपी एवं गया के डीएम से बात हुई है। गया के एसएसपी आशीष भारती छुट्टी पर है। वापस आने के बाद पार्टी का पांच सदस्य टीम इस घटना को लेकर मुलाकात करने जाएगी। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से पार्टी के नेता के घर पर हुई बम बाजी की घटना को लेकर बातचीत की। जिसमें आवश्यकता अनुसार हथियार का लाइसेंस दिए जाने की बात कही गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 से 5 वर्षों में इस तरह की घटना नहीं हुई है।
जिसमें बम से किसी व्यक्ति के घर पर हमला करना यह बहुत बड़ी घटना है। इस तरह की घटना ट्रेंड एवं शातिर अपराधी ही घटना को अंजाम दे सकता है। इधर पीड़ित भाजपा नेता संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल नहीं हुई है। हालांकि वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश पर एक चौकीदार एवं एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती पीड़ित नेता के घर पर की गई है। इस दौरान वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी, पूर्व प्रत्याशी बोधगया विजय मांझी, पूर्व सांसद रामजी मांझी, एससी/एसटी के सदस्य योगेंद्र पासवान, पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह के अलावे काफी की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jun 03 2023, 09:31