सात दिनों तक दिगवार में महायज्ञ के माध्यम से बही भक्ति की बयार, उमड़ा आस्था का सैलाब
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड स्थित ग्राम दिगवार में अयोजित श्री श्री 1008 श्री शिव परिवार प्राण- प्रतिष्ठा सह सप्तदिवसीय पंच कुंडीय रुद्र महायज्ञ के सातवें दिन यज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल शामिल हुए। नेताद्वय ने यहां यज्ञ मंडप की परिक्रमा किया और नवनिर्मित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में देवी मंडप, बजरंगबली मंदिर, काली मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में माथा टेका और आशिर्वाद प्राप्त किया। विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना भी ईश्वर से की ।
यहां हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल का यज्ञ समिति द्वारा फूल माला पहनाकर,अंग- वस्त्र स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान और स्वागत किया गया। मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा की यज्ञ के आयोजन से जहां व्यक्ति के जीवन में आध्यात्मिक और धार्मिक गुणों का संचार होता है वहीं पूरे क्षेत्र में वातावरण की शुद्धि होती है ।
सात दिनों तक यहां महायज्ञ के आयोजन के माध्यम से भक्ति की रसधार बही। यज्ञ मंडप परिसर में परिक्रमा करने वालों का तांता लगा रहा। यहां कई जीवंत झांकी लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र रही। सभी दिन महा आरती के साथ रात्रि में भगवत कथा का वाचन हुआ। भागवत कथा प्रवचन सुनने के लिए यहां भक्तों का सैलाब उमड़ा ।
Jun 02 2023, 19:12