गया के डीएम ने हिट वेव और वर्जपात से बचाव के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गया में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी को लेकर एक ओर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है, तो दूसरी ओर इसकी जागरूकता को लेकर विशेष अभियान की भी शुरुआत की है।
इसी क्रम शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों के लिए हिट वेव और वर्जपात से बचाव के लिए जागरूक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मौके पर डीएम ने कहा कि शहर से लेकर गांव-गांव तक जिले के विभिन्न पंचायतों में हिट वेव और वर्जपात से बचाव हेतु जागरूकता रथ को रवाना किया गया है। साथ ही नुक्कड़ नाटक टीम के माध्यम से इसके संबंध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ताकि हिट वेव से बचाव व वर्जपात हो रही मृत्यु दर की कमी ला सके है।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से संबंधित प्रचार रथ में सरकार द्वारा बनाए गए जागरूकता वीडियो के माध्यम से लोगों के बीच संदेश और मैसेज से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा इंद्रवजरा एप के माध्यम से भी जानकारी दी जाएगी। इस सिस्टम के माध्यम से वर्जपात से संबंधित मुखिया को मैसेज मिलेंगे, ताकि लोगों के बीच वो भी जागरूक कर सके। उन्होंने कहा सरकार वर्जपात से हो रही मृत्यु दर की कमी लाने के लिए पूरी तरह गंभीर है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jun 02 2023, 18:42