विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेगी कांग्रेस, पार्टी से कौन होगा शामिल इस पर संशय बरकरार
#congress_says_will_attend_nitish_mega_opposition_meet
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहा है। इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में 12 जून को विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में देशभर के विपक्षी नेताओं का जुटान होना है। इस बीच, कांग्रेस की ओर से भी पुष्टि की गई है कि वह इसमें भाग लेगी। हालांकि, पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि इस बैठक में कांग्रेस की ओर से कौन शामिल होगा, इस पर चर्चा होनी बाकी है।
दरअसल लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की जोड़ी ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों के प्रमुखों की बड़ी बैठक का आयोजन किया है।। अभी तक ऐसी बैठकों से दूर रहे अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने इसमें शामिल होने का ऐलान भी कर दिया है। उधर संजय राउत ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार के जाने के भी संकेत दे दिए। माना जाने लगा है कि 12 जून की ये बैठक 2024 के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी।
नीतीश कुमार पिछले कुछ समय से विपक्ष को एक मंच पर लाने के लिए लगातार मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं से मुलाकात की।। इसमें सबने कहा था कि विपक्षी दलों का एकसाथ आना जरूरी है। इस कारण जल्द ही मीटिंग होगी।
हालांकि, इन तैयारियों के बीच स्टालिन और येचुरी ने 12 जून को शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। डीएमके प्रमुख स्टालिन ने 12 जून की व्यस्तता के हवाला देते हुए बैठक को आगे बढाने का आग्रह किया है। कांग्रेस और ममता की मौजूदगी ने सीपीएम नेता सीताराम येचुरी को असहज कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, येचुरी ने भी 12 जून को पहले से अपनी व्यस्तता का हवाला दे दिया है, लेकिन नीतीश और लालू ने कहा कि बैठक की तैयारियां पूरी हैं। इसे अब टालना सम्भव नहीं है। ऐसे में अब स्टालिन, कांग्रेस और येचुरी में अपने प्रतिनिधि भेजने का फैसला किया है।
Jun 02 2023, 09:51