प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर घर नहीं बनाने वाले 8 लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज, एक माह का मिला अल्टीमेटम
गया/आमस। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के तहत सरकारी राशि मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने वाले 8 लाभुकों पर एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है।
आमस प्रखंड अंतर्गत बड़की चिलमी के रीता देवी, पति कुलेजन भुइयां, रामपुर पंचायत के ग्राम नवगढ़ सोहराई बीघा के दो लाभुक मानती देवी, पति अशोक भुइयां और संतोष कुमार, पिता शत्रुघ्न रिकीयासन, ग्राम पंचायत महुआवां के ग्राम तेतरिया के सावित्री देवी, पति सच्चिदानंद कपूर, ग्राम पंचायत साँव कला के ग्राम बड़की साँव के लीला देवी, पति श्याम देव मांझी, ग्राम पंचायत करमडीह के ग्राम पिंडरा के लाभुक उमेश महतो, पिता बोधन महतो और ग्राम पंचायत आमस के ग्राम मझौलिया के फुलवा देवी, पिता भूखन मांझी तथा ग्राम पंचायत अकौना के ग्राम कोरमथु की जयंती देवी, पति विजय यादव के द्वारा प्रथम किस्त प्राप्त कर आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया था।
अतः इन पर सर्टिफिकेट केस किया गया है। इन्हें एक माह का समय दिया गया है फिर भी कार्य प्रारंभ नही करने वाले लाभुक पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा और घर की कुर्की जब्ती और नीलाम की कारवाई कर सरकारी राशि की वसूली की जाएगी।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Jun 01 2023, 21:32