मेडल बहे गंगा के धार में, सैंगोल सरकार दे जवाब, लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने गाने के माध्यम से पूछा सवाल तो सोशल मीडिया पर युजर्स ने ऐसे दी प्रत
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक और गाना शेयर किया है। उन्होंने अपने नए गाने में नए संसद भवन, सेंगोल, खिलाड़ियों के प्रदर्शन और मेडल को गंगा में बहाने की कोशिश का जिक्र किया है। नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने का कुछ हिस्सा ट्विटर पर शेयर किया है।
नेहा सिंह राठौर ने गाने के माध्यम से सवाल पूछा है कि खिलाड़ी अपना मेडल गंगा में बहाने पर मजबूर हुए हैं, इसके कौन जिम्मेदार है? ‘सेंगोल सरकार’ को इसका जवाब देना चाहिए। सरकार कब जंतर-मंतर से उठाई जा रही गुहार को सुनेगी? इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि फोटो खिंचाने से फुर्सत मिले तो सरकार समाचार भी देख लें कि देश की क्या स्थिति है।
लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने एक और गाना शेयर किया है। उन्होंने अपने नए गाने में नए संसद भवन, सेंगोल, खिलाड़ियों के प्रदर्शन और मेडल को गंगा में बहाने की कोशिश का जिक्र किया है। नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने का कुछ हिस्सा ट्विटर पर शेयर किया है।
नेहा सिंह राठौर ने गाने के माध्यम से सवाल पूछा है कि खिलाड़ी अपना मेडल गंगा में बहाने पर मजबूर हुए हैं, इसके कौन जिम्मेदार है? ‘सेंगोल सरकार’ को इसका जवाब देना चाहिए। सरकार कब जंतर-मंतर से उठाई जा रही गुहार को सुनेगी? इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि फोटो खिंचाने से फुर्सत मिले तो सरकार समाचार भी देख लें कि देश की क्या स्थिति है।
नेहा सिंह राठौर के नए गाने पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने नए गाने की तारीफ की है तो कुछ ने खिंचाई की है। यूजर ने लिखा कि अब कुछ नया लाइए…एक ही टाइप की चीजें बोर करने लग जाती हैं। यूजर ने लिखा कि साक्षी मर्डर केस पर भी कुछ हो जाए? एक यूजर ने लिखा, “4 पहलवान कि घोषणा हुई कि हम मेडल गंगा जी मे डालेंगे, तो मैडम जी फटाफट एक गाना बनाया। पर क्या मालूम था कि ये प्रोग्राम कैंसिल हो जायेगा, अब गाना बनाया तो डाल दिया।
एक यूजर ने लिखा, “इस देश में बहुत कम लोकगायक हैं जो किसी भी सरकार के खिलाफ जनता के साथ खड़े होकर अपनी आवाज उठाने का दम भर सकते हैं, उनमें से आप एक हैं।” एजाज रजा नाम के यूजर ने लिखा, “जिन्होंने खून पसीना बहाकर देश की शान को बुलंदी पर पहुंचाया है, सरकार ने उनके आत्मसम्मान को मिट्टी में मिलाया है। विक्रम गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा, “कभी नेहा जी लव जिहाद पर भी आवाज बुलंद कीजिए। जिस तरह से हमारी बहन बेटियों को प्यार के नाम पर लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का’ गाने को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहीं। हालांकि जब उन्होंने कानपुर में हुई घटना को लेकर गाना बनाया तो पुलिस ने उन्हें नोटिस थमा दिया था। इसके बाद उन्हें कानूनी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ा था, अब नेहा सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन पर सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए नया गाना बनाया है।
Jun 01 2023, 19:08