छठे पुण्यतिथि पर याद किये गए शिक्षाविद, समाजसेवी, संगीत व कुश्ती प्रेमी स्मृतिशेष एकवन्त प्रसाद
गया/गुरारू। गया जिले के गुरारू प्रखंड स्थित आदर्श ग्राम फाफर में आज क्षेत्र के शिक्षाविद, समाजसेवी, संगीत व कुश्ती प्रेमी स्मृतिशेष एकवन्त प्रसाद की छठी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उनके परिजनों के साथ क्षेत्र के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।
इस अवसर पर सबों ने स्मृतिशेष एकवन्त प्रसाद के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनका स्मरण किया और कहा कि स्मृतिशेष एकवन्त प्रसाद जी के विचार व विनम्रता आदर्श हैं। समाज के प्रति उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे शैक्षित समाज के हितैषी थी। उनका मानना था कि जब तक समाज का हर व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा, तब तक उस समाज का विकास संभव नहीं है। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश उपाध्यक्ष सह उनके पुत्र गोपाल प्रसाद यादव ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे हम सबों के लिए प्रेरणा थे।
आज गर्व होता है कि उनके आदर्शों और संस्कार को आत्मसात कर हम सामाजिक जीवन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे पाने को प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि बाबू जी के बनाये मार्ग का अनुशरण करना उनका लक्ष्य है। वे उनके अस्तित्व के निर्माणकर्ता हैं। उनकी स्मृति उनके परिजनों की पूंजी है। आज भले वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके द्वारा किये गए कार्य और सामाजिक जीवन में निःस्वार्थ भाव से किए गए कार्य आज भी हम और हमारी नई पीढ़ी को प्रेरत करती है।
वहीं, शिक्षाविद, समाजसेवी, संगीत व कुश्ती प्रेमी स्मृतिशेष एकवन्त प्रसाद जी की श्रद्धांजलि समारोह में स्थानीय बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और प्रेरित करने के लिये उनके बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया। साथ ही शिक्षित समाज बनाने में सबों की भागीदारी का संकल्प उपस्थित लोगों ने लिया।
मौके पर गुरुआ विधायक विनय यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार, उप प्रमुख शैलेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा पासवान, अरिमर्दन यादव, परसुराम यादव, विनोद यादव, पवन वर्मा, पप्पू यादव, पप्पू गोस्वामी, अनिल साव, सुरेंद्र रविदास,देवकली मुखिया विनोद यादव, रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया रणविजय कुमार, संजू यादव, रॉनी सिंह, सुरेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद मंजू देवी के साथ उनके परिजनों में से अनंत सिंह यादव, उपेंद्र प्रसाद यादव, सुनीता कुमारी (सदस्य पंचायत समिति) पी पी प्रियदर्शी, दीपू यादव, अरुण यादव, शशांक कुमार मोनू, मृत्युंजय कुमार, प्रमोद कुमार, लालू कुमार, शमीर शेखर, राजवीर शेखर, ऋषि कुमार एवं समस्त परिवार मौजूद रहे।
Jun 01 2023, 18:03