"हमें भोजन चाहिए,तंबाकू नहीं" के थीम के साथ सदर अस्पताल, रामगढ़ में विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 का किया गया आयोजन।
रामगढ़: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उपायुक्त, रामगढ़, स माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सदर अस्पताल, रामगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर इलाज के दौरान उन्हें फूड बास्केट उपलब्ध कराने की घोषणा की गई थी जिसके उपरांत आज मरीजों को उपायुक्त द्वारा पौष्टिक खाद्य सामग्री बास्केट का वितरण किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त करने के लिए बहुत जरूरी है कि इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाए एवं सभी लोग इसमें अपना योगदान दें। मौके पर उपायुक्त ने इस वर्ष मनाए जा रहे विश्व तंबाकू दिवस 2023 के थीम "हमें भोजन चाहिए, तंबाकू नहीं"के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से यह भी बताया कि किस तरह तंबाकू सेवन एवं उससे जुड़ी गतिविधियां समाज एवं पर्यावरण को अपरिवर्तनीय क्षति पहुंचा रहे हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 पर उपस्थित सभी मरीजों को किसी भी प्रकार की नशा का सेवन ना करने की अपील की।साथ ही मौके पर उपायुक्त व अन्य के द्वारा नशा मुक्त अभियान को सफल बनाने हेतु हस्ताक्षर पटृ पर हस्ताक्षर कर किसी भी प्रकार का नशा न करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त टीबी रोग को पहचानने एवं इससे जुड़ी विभिन्न भ्रांतियों के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी देते हुए रोग के उपचार का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, रोग के लक्षण को पहचाने एवं इसमें सभी कार्यालयों, निजी संस्थानों, अस्पतालों, एजेंसियों आदि के महत्व की सभी को जानकारी दी। साथ ही उपायुक्त ने देश से टीबी रोग को खत्म करने के उद्देश्य से सभी सक्षम लोगों से अपने सामर्थ्य के अनुसार मरीजों को गोद लेने एवं जो भी मदद वे मरीजों को पहुंचा सकते हैं उस दिशा में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, एसीएमओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, डीएलओ डॉ सविता वर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ उदय श्रीवास्तव, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक अग्रवाल, अस्पताल प्रबंधक अतिंद्र उपाध्याय, सहित अन्य उपस्थित थे।
Jun 01 2023, 17:17