*पुलिस ने रुपए लेकर भागे चालक को पकड़ा*
सरोजनीनगर लखनऊ। मालिक का रुपए लेकर भागे ड्राइवर को पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम की मदद से पकड़ लिया। सरोजनी नगर थाने पर पर्व भुगरा पुत्र गुलशन कुमार भुगरा निवासी 15 / 6 मदन मोहन मालवीय मार्ग थाना हजरतगंज लखनऊ ने बीती 29 मई को मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी कंपनी में कार्यरत ड्राइवर राहुल शुक्ला को उन्होंने 49 लाख 50 हजार रुपए नगद रुपए एचडीएफसी बैंक हजरतगंज में जमा करने के लिए दिया था।
जोकि गाड़ी को मदन मोहन मालवीय मार्ग हजरतगंज पार्किंग में खड़ा करके भाग गया है एवं मोबाइल बंद कर लिया है। थाने की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिख कर आरोपी की तलाश करने लगी।थाने की पुलिस के अलावा इसमें क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपी को पकड़ने में तत्परता दिखाई और बुधवार को आरोपी राहुल शुक्ला को न्यू गुडौरा पुल के ऊपर शहीद पथ से गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से दो झोले बरामद किए गए।
जिनकी चेन खोलकर उसमें देखा तो 100 रुपए की तीन गड्डी तीस हजार रुपए, 200 रुपए की एक गड्डी कुल 20000 तथा 500 रुपए के कुल 9800 कुल 98 गड्डी जिसमें पांच-पांच गड्डियों के 18 बंडल व 4-4 गड्डियों के दो बंडल कुल रकम 49 लाख रुपए बरामद पुलिस ने किया है।पुलिस ने बताया कि राहुल शुक्ला पुत्र अयोध्या प्रसाद शुक्ला पूछताछ करने पर बताया कि मैं पिछले 5 वर्षों से जी कुमार इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मालिक के ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था।मालिका का करोड़ों रुपयों का टर्नओवर है।
जिनके मैं अक्सर रुपयों को लाता व ले जाता था। इनका चेक द्वारा एवं कैश द्वारा भी ट्रांजैक्शन होता रहता था। बीती 29 मई को कंपनी के मालिक ने बैंक में जमा कराने के लिए मुझे 49 लाख 50 हजार दिए थे मैंने सोचा कि यह रुपए ब्लैक मनी है। यदि मैं इन रुपयों को लेकर भाग जाऊंगा तो मालिक मेरी शिकायत पुलिस में नहीं करेंगे और मैं यह रुपए बैंक में ना जमा करके अपना मोबाइल बंद करके छोड़ दिया और कहीं बाहर भाग जाने की फिराक में था।
Jun 01 2023, 10:42