बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा 31 अगस्त के पहले लिया जाय : अभाविप
गया। अभाविप के शिष्टमंडल द्वारा मगध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं को लेकर कुलपति, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया गया। अभाविप के प्रदेश सह-मंत्री सूरज सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार पंजीयन कि तिथी निकालने कि मांग कि गई है परन्तु विश्वविद्यालय प्रशासन पंजीयन कि तिथी को नही निकाल रही जिससे छात्र-छात्राओ को समस्या का सामना करना पड रहा है।
बीपीएससी के द्वारा शिक्षक भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया गया है उसमे 31 अगस्त के पूर्व बीएड के फाइनल इयर कि परीक्षा देने वाले छात्र ही शामिल हो पायेगें, जिसे लेकर आज मगध विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक से बीएड सत्र 21-23 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा को किसी परिस्थिति में करवाने की बात कही गई है अगर ऐसा नही हो पायेगा तो मगध विश्विद्यालय के बीएड के छात्र बीपीएससी शिक्षक भर्ती में शामिल होने से वंचित हो जाएंगे जिससे कि बड़ी संख्या में छात्रों का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। इस गम्भीरतापूर्वक विश्वविद्यालय प्रशासन को लेना होगा और परीक्षा का आयोजन करना होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक प्रवीन यादव और प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुबोध पाठक ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय प्रोफेशनल कोर्स के सभी लंबित परीक्षाएं करवाने में असफल है जिसकी वजह से प्रोफेशनल कोर्स में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अधर में चला गया है प्रोफेशनल कोर्स के छात्रों का अगर परीक्षा सही समय पर पूरा नहीं होता है तो उन्हें नौकरी भी प्राप्त होने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है परंतु गंभीरता को नहीं समझते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा करवाने में असमर्थ। वही एलएलबी थर्ड ईयर सत्र 20-23 की परीक्षा प्रपत्र अभी तक नहीं भराया गया है इस जल्द भरा कर परीक्षा का आयोजन कराया जाना चाहिए।
वही, जगजीवन महाविद्यालय एवं मगध विश्वविद्यालय के जिन अंगिभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई पूर्व में संचालित थी उस पर रोक लगाने से गांव में पढ़ने वाले गरीब छात्रों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी प्रभाव पड़ा है बड़ी संख्या में छात्र पीजी करने से वंचित दिख रहे हैं विश्वविद्यालय को कई बार पीजी की पढ़ाई प्रारम्भ करने मांग कि गई है परंतु अभी तक नहीं चालू किया गया। जब कि सिनेट- सिटिकेट बैठक से इसकी स्वीकृत प्राप्त है। छात्र-छात्राओ के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय को जल्द से जल्द पीजी की पढ़ाई जगजीवन महाविद्यालय के साथ-साथ पूर्व के वर्ष में संचालित जिन महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई थी उसे पुनः चालू करते हुए नामांकन लिया जाए।अगर ऐसा नही होता है तो अभाविप आन्दोलन करेगी।
वही, छात्रों की समस्याओं को सुनते हुए कुलपति महोदय प्रो शशि प्रताप साही ने कहा कि तत्कालीन सभी समस्याओं के समाधान के लिए उससे संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया जाएगा साथ ही साथ समस्याओं को दूर किया जाएगा। कुलसचिव महोदय प्रो दीपक कुमार ने कहा कि कुलपति महोदय से वार्ता कर रजिस्ट्रेशन की तिथि अभिलंब निकाल दिया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि प्रोफेशनल कोर्सो की परीक्षा को जल्दी ले लिया जाएगा साथ ही जो बीएड की परीक्षा लेने कि मांग है उस संदर्भ में कुलपति महोदय से वार्ता कर आखिरी निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार पाठक, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, गया महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी, मोहम्मद दाऊद मोहम्मद इरफान, जिला खेलकूद प्रमुख आरव सिंह, गया कॉलेज सह मंत्री अंकित सागर उपस्थित रहे।
May 31 2023, 20:09