गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई : 7 वर्षो से फरार चल रहे 3 नक्सली को दबोचा, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और किया था लेवी की मांग
गया : बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 वर्षो से फरार चल रहे तीन नक्सली को गिरफ्तार किया है.
बुल बर्क प्राइवेट पावर ग्रिड के निर्माण में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और लेवी नहीं देने पर काम को बंद रखने की धमकी दी गई थी और नक्सलियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिए थे।
गिरफ्तार नक्सली रामानंद बिंद, सुदर्शन ठाकुर, कमलेश पासवान है।
इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 30 अगस्त 2015 को सूरज कुमार के द्वारा फर्दब्यान दिया गया था कि बुल बर्क प्राइवेट पावर ग्रिड के निर्माण में नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग किए गए थे, जब नहीं देने पर रात्रि में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर बोला गया था लेवी देने के बाद ही काम को शुरू करना नहीं तो अंजाम बुरा होगा।
जिसके बाद नक्सलियों ने मारपीट के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिए थे, उसके बाद खिजरसराय (सरवहदा) थाना कांड संख्या 246/15 दर्ज की गई। जिले में नक्सली कांडों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाए जा रहा हैं।
इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सरवहदा ओपी के द्वारा महकार थाना के सहयोग से कांड में फरार नक्सली रामनंदन बिंद, सुदर्शन ठाकुर, कमलेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पूर्व में इस घटना में संलिप्त चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
May 31 2023, 20:06