/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई : 7 वर्षो से फरार चल रहे 3 नक्सली को दबोचा, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और किया था लेवी की मांग Gaya City News
गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई : 7 वर्षो से फरार चल रहे 3 नक्सली को दबोचा, सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और किया था लेवी की मांग

गया : बिहार के गया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 वर्षो से फरार चल रहे तीन नक्सली को गिरफ्तार किया है. 

बुल बर्क प्राइवेट पावर ग्रिड के निर्माण में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट और लेवी नहीं देने पर काम को बंद रखने की धमकी दी गई थी और नक्सलियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिए थे। 

गिरफ्तार नक्सली रामानंद बिंद, सुदर्शन ठाकुर, कमलेश पासवान है। 

इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 30 अगस्त 2015 को सूरज कुमार के द्वारा फर्दब्यान दिया गया था कि बुल बर्क प्राइवेट पावर ग्रिड के निर्माण में नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग किए गए थे, जब नहीं देने पर रात्रि में तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर बोला गया था लेवी देने के बाद ही काम को शुरू करना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। 

जिसके बाद नक्सलियों ने मारपीट के बाद फायरिंग की घटना को अंजाम दिए थे, उसके बाद खिजरसराय (सरवहदा) थाना कांड संख्या 246/15 दर्ज की गई। जिले में नक्सली कांडों में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष छापामारी अभियान चलाए जा रहा हैं। 

इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सरवहदा ओपी के द्वारा महकार थाना के सहयोग से कांड में फरार नक्सली रामनंदन बिंद, सुदर्शन ठाकुर, कमलेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और पुलिस आगे की अग्रिम कार्रवाई कर रही है। पूर्व में इस घटना में संलिप्त चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।

शेरघाटी थाना की पुलिस ने दो पियक्कड़ को किया गिरफ्तार

गया : आज बुधवार को शेरघाटी थाना की पुलिस ने दो पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। 

शेरघाटी थाना के मुताबिक शराबियों के विरूद्ध चलाई गई अभियान के दौरान रोहित कुमार एवं सांची चौधरी नामक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने शराब पी रखी थी। 

रोहित कुमार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गांव महप्तापुर का वासी हैं। जबकि दूसरा पकड़ा गया शराबी बार गांव का वासी हैं। जिन्हें संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास एवं बालिका छात्रावास का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक बालिका कल्याण छात्रावास का स्थल निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि यह अल्पसंख्यक छात्रावास की स्थापना वर्ष 2015 को हुई थी। गया जिला अन्तर्गत अल्पसंख्यक छात्रावास में शिक्षा के उपयुक्त वातावरण के लिए मेस, जेनरेटर, वाई-फाई एवं लाइब्रेरी आदि की सुविधा सभी छात्रों/ छात्राओं को दी जा रही है।

इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास योजना संचालित है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बालिका छात्रावास में कुल 54 छात्राएं नामांकित है।

जिलाधिकारी ने और अधिक प्रचार प्रसार करते हुए फुल कैपेसिटी के साथ नामांकन करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि कंप्यूटर लैब के साथ-साथ पूरे कैंपस में वाईफाई भी लगाया गया है ताकि बच्चे आराम से अपनी ऑनलाइन के माध्यम से भी पढ़ाई कर सके।

     

जिलाधिकारी ने उपस्थित बालिकाओं से खाना, पानी, बिजली, सफाई, सिक्योरिटी, लाइब्रेरी इत्यादि के बारे में जानकारी लिया। लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बच्चों से ही किताबों की सूची लेकर लाइब्रेरी में और उनके रूचि के अनुसार किताबें मुहैया कराएं, इसके साथ-साथ सिविल सर्विसेस से संबंधित किताबों को भी लाइब्रेरी में रखें। इसके उपरांत बॉयज Boy हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि 80 बच्चे नामांकित हैं।

यहां भी जिलाधिकारी ने बच्चों से खाना की क्वालिटी, बिजली की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था इत्यादि के बारे में पूछा। सभी बच्चों ने सरकार की व्यवस्था को काफी सराहा है।

जिलाधिकारी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जितेंद्र कुमार को निर्देश दिया कि बच्चों को खेलने के लिए कैंपस के अंदर ही प्लेग्राउंड को और बेहतर बनाएं ताकि बच्चे खेल सके। निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

जिला निबंधन कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 3 सालों से जमे कर्मियों को स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम अचानक जिला निबंधन कार्यालय का जायजा लेने पहुचे, जिसके बाद जिला निबंधन कार्यालय में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने पूरे परिसर का घूम कर जायजा लिया तथा किये जा रहे कार्यो का संबंधित कर्मियों से जानकारी भी लिया।

डीएम ने निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अनाधिकृत लोग जिला निबंधन कार्यलय परिसर में नही रहे, इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। साथ ही अगर ऐसे लोग परिसर में पकड़े जाए तो उनके विरुद्ध करवाई करे। डीएम ने रोकड़ पंजी सहित सभी महत्वपूर्ण पंजियों का जाँच किया। निरीक्षण के क्रम विभिन्न अभिलेखों की जाँच में जमीन रजिस्ट्री से संबंधित कागजातों की जांच की गई। जिलाधिकारी ने साफ सफाई पर बल देते हुए कहा कि परिसर को पूरा साफ रखें।

निरीक्षण के दौरान अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय में 10 हाई रेगुलेशन वाले सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं सभी का मॉनिटरिंग मेरे द्वारा की जाती है। साथ ही उन्होंने बताया कि 1 माह पहले विभाग स्तर से हाई रेगुलेशन वाले मास्टर रिकॉर्डर मशीन भी स्थापित की गई है जिसमें वीडियो के साथ-साथ ऑडियो सुनने की भी व्यवस्था विभाग स्तर ने की है ताकि रजिस्ट्री के दौरान यदि कोई आवेदक की कुछ समस्याएं रहती है तो वह अपनी बातें पदाधिकारी को बता सकते हैं।

मास्टर रिकॉर्डर का कंट्रोल विभाग स्तर से ही होता है। सरकारी भूमि का रोक हटाने संबंधित दस्तावेजों का भी विस्तार से जांच किया। उन्होंने कार्यालय के वरीय लिपिक राजीव रंजन, ऑपरेटर निरंजन कुमार को बुलाकर कार्यकलाप के बारे में जानकारी लिया।

उन्होंने निर्देश दिया कि पूरी इमानदारी से कार्य करें। इसके उपरांत अभिषेक प्रकाश निम्न वर्गीय लिपिक तथा उच्च वर्गीय लिपिक रविंद्र कुमार से भी उनके किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि कमर्शियल जमीन के मूल्य को धनहर अर्थात एग्रीकल्चर वाले कैटिगराइज में जमीन का मूल्य निर्धारण करना इत्यादि में पूरी ईमानदारी बरतें। यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि वैसे कर्मी जो 3 सालों से लगातार जमे हुए हैं, उनकी स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव भेजें।

निबंधन कार्यालय परिसर स्थित उत्पाद विभाग कार्यालय का भी डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया। गौरतलब हो कि डीएम द्वारा लगातार विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यालयों के कार्यो में तत्परता, पारदर्शिता एवम निष्पक्षता लाने के साथ-साथ कार्यालय कार्य संस्कृति में सुधार लाना भी है।

नगर निगम के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल, शहर की सफाई व्यवस्था का गहराया संकट

रोहतास। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन न्यू के बैनर तले बुधवार को बकाया मजदूरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम सासाराम के सफाई कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है।

नगर निगम सासाराम परिसर में हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मियों का कहना है कि नगर निगम से उन्हें बेहतर सुविधा नहीं दी जा रही है। जबकि सफाई कर्मियों के बीते कई माह का पारिश्रमिक, पीएफ, रिटायरमेंट आदि का भुगतान भी बाकी है। जिसको लेकर संघ के अध्यक्ष अशोक बैठा के नेतृत्व में नगर निगम सासाराम के सभी सफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। इस दौरान हड़ताल पर बैठे अध्यक्ष अशोक बैठा ने बताया कि नगर निगम सासाराम के सफाई कर्मियों से लगातार निर्धारित समय से अधिक कार्य लिया जा रहा है

और उनके बकाया पारिश्रमिक का भुगतान कई माह से लंबित है। नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा सफाई कर्मियों को लगातार आश्वासन दिया जाता है लेकिन अब तक सफाई कर्मियों का एरियर बकाया, मासिक बकाया, बोनस आदि का भुगतान नहीं किया गया। वहीं नगर निगम से मिलने वाली कई सुविधाएं भी सफाई कर्मियों को नहीं दी जा रही है।

जिससे सफाई कर्मियों को जीवन यापन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की मांग अगर पूरी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल अनवरत जारी रहेगा। गौरतलब हो कि नगर आयुक्त सासाराम तथा मेयर व पार्षदों के बीच उत्पन्न विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ कि नगर निगम सासाराम के सभी सफाई कर्मी अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।

जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से धराशाई होने की आशंका जताई जा रही है तथा लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ेगा। बता दें कि बीते कई दिनों से मेयर एवं नगर आयुक्त के बीच चल रहे विवाद को लेकर शहर का विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है तथा सफाई व्यवस्था भी चरमरा गई है। वहीं अब सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से बची खुची कसर भी पूरी होती दिखाई दे रही है।

4 जून को पूर्व सांसद आनंद मोहन आएंगे गया, आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, तैयारियों में जुटी फ्रेंड्स ऑफ आनंद

गया। आगामी 4 जून को पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहा होने के बाद पहली बार गया पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। उनके गैर राजनीतिक संगठन फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर तले 4 जून को मानपुर सिकहर मोड़ के समीप राजमहल रिसोर्ट में अभिनंदन समारोह आयोजित की गई है।

जिसकी सफलता को लेकर आज फ्रेंड्स ऑफ आनंद से जुड़े लोगों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में गया पहुंचे आनंद मोहन के करीबी श्याम किशोर सिंह भी उपस्थित हुए। बैठक के बाद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से बीपीपा के पुराने नेता एवं फ्रेंड्स ऑफ आनंद के साथी श्याम किशोर सिंह, मगध सेंट्रल कोऑपरेटिव लिमिटेड के उपाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्नू बाबू, कार्यक्रम संयोजक नागेंद्र सिंह, पटना से पहुचे बलराम सिंह, मानपुर के उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ डुल सिंह, आर्यभट्ट चेतना मंच के जिला संयोजक डॉ रविंद्र कुमार सिंह रवि, बारा गंधार के पैक्स अध्यक्ष उदय सिंह, सोहैपुर के पैक्स अध्यक्ष श्रवण सिंह, राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ रवि प्रताप सिंह, महेंद्र सिंह, राजा, किट्टू, मनीष, सोनू, गोलू एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

सभी ने दिनांक 4 जून 2023 को होटल राजमहल रिसोर्ट मानपुर में होने वाले कार्यक्रम पर भव्य तैयारियों के बारे में लोगों ने बतारा कि चाकन्द रसलपुर से सैकड़ों गाड़ियों के साथ आनंद मोहन को रिसीव किया जाएगा। समाहरणालय, सिकरिया मोड़ होते हुए कोसडीहरा में महाराणा प्रताप मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से बाईपास होते हुए राजमहल रिसोर्ट में उनका भव्य स्वागत समारोह किया जाएगा। दूसरे दिन 5 जून 2023 को मंगला गौरी पूजा के उपरांत सूढ़ेरी गांव में जलपान करेंगे। वहां से भिंडस होते हुए गहलौर पहुचेंगे, जहां पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। रास्ते मे सकरदास नवादा गांव में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। अतरी के बैरका गांव भी आनंद मोहन जाएंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उसके बाद पटना की ओर प्रस्थान करेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राजद नेता ने एसएसपी को पत्र लिखकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआई पर कार्रवाई करने का किया मांग

गया। राष्ट्रीय जनता दल के अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानदत्त कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं एसआई पर कार्रवाई करने के लिए एसएसपी को आवेदन पत्र लिखा है.

एसएसपी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि मैं ज्ञानदत कुमार ग्राम + पो०- पनारी थाना-बेलागंज का निवासी हूँ। मैं वर्तमान में कल्पु नगर जनकपुर थाना मुफस्सिल में रहता हूँ। बीते 29/05/2023 को करीब 05:30 बजे मोफस्सिल थाना के सामने से गया नवादा रोड, -बी. से गुजर रहा था। मोफस्सिल थाना के पदाधिकारी लोगों ने मेरा मोटरसाईकिल- बी.आर.टू- बी. 6411 को कब्जा में ले लिया और गाड़ी का चाभी भी लिए गए। जब मैं जब्ती सूची की मांगा किया तो देने से इंकार कर दिया और थाना में बंद करने की धमकी देने लगे। मैने राष्ट्रीय जनता दल का पदाधिकारी होने की बात बताई तो थानाध्यक्ष ने ऐसा भड़का जैसे आग में पेट्रोल डालने पर धधकता है।

उन्होंने पार्टी के नाम पर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए कहा मुझसे बड़ा नेता गया में कोई नहीं है। राजद के गया में कोई नेता को मेरे सामने खड़ा होने की औकात नहीं है तुम लोग सभी झंडू बाम नेता है। थानाध्यक्ष ने कहा की मेरे रहते हुए तुम्हारा मोटरसाईकिल नहीं छुटेगा एवं केस में फंसा कर जेल भेज देंगे, तब तुम्हारा सारे का सारा नेतागीरी उतर जाएगा।

ऐसे मानसिकता वाले पदाधिकारी से साफ पता चलता है कि अतिपिछड़ा वर्ग के लोग ब्रिटिश हुकुमत में जी रहे है। एसएसपी से मांग किया है कि मोफस्सिल थानाध्यक्ष एवं S.I. के कारनामों को जांच करते हुए उचित कार्रवाई किया जाए। ऐसे पदाधिकारी को समाज सेवा का कोई अधिकार नहीं होनी चाहिए।

गया पुलिस की कार्रवाई : युवती से छेड़खानी के वायरल वीडियो की घटना में 24 घंटे के अंदर दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा

गया। गया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर वायरल वीडियो में युवती से छेड़खानी मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी गया के सिटी एसपी ने दी है।

गया के सिटी एसपी ने बताया कि बीते कल सोशल मीडिया पर युवती से छेड़खानी से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था, वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों को पहचान होते ही उनलोगों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया और सत्यापन में मालूम चला कि यह वायरल वीडियो मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के खुरार चकरनी घाट की है.

इसके पश्चात एक टीम गठित कर छापामारी किए गए। जिसमें मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलरियाचक ग्राम के रहने वाला जितेंद्र कुमार उर्फ विठल, पिता- किशोरी यादव, दूसरा अभिषेक कुमार, पिता संजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ कर आगे की अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में संलिप्त शेष अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चुनाव के समय किए वादे को विधायिका ने किया पूरा, रामपुर में सड़क निर्माण का शिलान्यास होते देख ग्रामीण दिखे खुश

गया/आमस। आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर के टी 01 से सोहराई बिगहा के बीच चल रहे पथ निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को विधायिका मंजू अग्रवाल के करकमलों द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत निर्मित करीब दो किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण होते ही दशकों से ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण करने की मांग पूरी हो जाएगी। वहीं सड़क निर्माण कार्य पुरा होते ही क्षेत्र के लोगों को आवाजाही को लेकर बहुत हद तक सुविधा मिल जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वादा किये थे आज शिलान्यास के साथ ही पूरा कर दिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सड़क का निर्माण बारी-बारी से प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि शेरघाटी विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनका पहला लक्ष्य है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजेश प्रकाश, मुन्ना खान,राजेंद्र यादव, युगेश चंद्रवंशी, राजनन्दन मांझी, प्रेम यादव, शयमदेव यादव सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान डोभी पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

गया/डोभी. लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बनारस से लौटते वक्त डोभी मंगलवार की दोपहर पहुंचे। इस दौरान लोजपा आर के कार्यकर्ताओं ने फूल का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात शेरघाटी विधानसभा के विधायक प्रत्याशी कृष्णा यादव के घर पहुंचकर उनके माता स्वर्गीय सुकरी देवी, पिता स्व बुद्धदेव यादव के निधन पर उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर नमन किया।

इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव ने चिराग पासवान को श्री राम, माता सीता एवम भाई लक्ष्मण की चित्र प्रदान किया। इसके बाद डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंगरा गांव के एक छात्र अंकित कुमार की मौत शेरघाटी शहर के एक निजी विद्यालय में प्राचार्य के द्वारा मारपीट करने के आरोप में हो गया। इस घटना को लेकर मृतक छात्र के पीड़ित परिजनों से चिराग पासवान मिलकर उनके हृदय को सांत्वना दिया।

वहीं अंबेदकर चौक पर अंबेदकर की लगे मूर्ति का अनावरण किया और पुष्पांजलि कर नमन किया। मृतक छात्र अंकित कुमार के चित्रों पर भी पुष्पांजलि कर आत्मा की शांति की कामना किया। एवम मृतक छात्र के परिजनों को हरसंभव भरोसा दिलाने की बात कहा। इस दौरान शेरघाटी के एएसपी के राम दास से इस मामले में बात भी किया। इस दौरान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सहित संसदीय बोर्ड के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रिंस, पियूष, बिनोद, जगन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष मथूरा यादव सहित काफी संख्या में लोग मौके पर उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार