*आरोग्य पीठ ने लांच की "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" शिक्षा की प्रथम पुस्तक*
लखनऊ/दिल्ली। आरोग्य पीठ द्वारा "वैलनेस न्यूरोथेरेपी "की शिक्षा को औपचारिक शिक्षा का जामा पहनाते हुए प्रथम पुस्तक और कोर्स प्रॉस्पेक्टस को लांच किया गया। प्रमुख अतिथि नितिन गडकरी ने वैलनेस न्यूरोथेरपी के विस्तार की दिशा में आरोग्य पीठ की सराहना की। यह अवसर था "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" के सम्मान और विस्तार का और साथ ही भारत की इस प्राचीन और पारम्परिक चिकित्सा को अनौपचारिक से औपचारिक शिक्षा की ओर ले जाने का जिसका शुभारम्भ आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य राम गोपाल दीक्षित द्वारा "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" पर पुस्तक और प्रॉस्पेक्टस के लोकार्पण के माध्यम से हुआ। वैलनेस न्यूरोथेरेपी" पर प्रथम पुस्तक और प्रॉस्पेक्टस लोकार्पण के इस ऐतिहासिक अवसर का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैया जी जोशी और अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक पूज्य आचार्य डॉ लोकेश मुनि के सानिध्य में हुआ।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आरोग्य पीठ की सराहना
इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि, केंद्रीय मंत्री, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय, नितिन गडकरी ने उपस्थित युवाओं और छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए आरोग्य पीठ को बधाई दी और साथ ही आरोग्य पीठ द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। पुस्तक और प्रॉस्पेक्टस के लोकार्पण के अवसर पर आरोग्य पीठ द्वारा "वैलनेस न्यूरोथेरेपी" के बारे में और इससे मिलने वाले लाभ के बारे में जन-अभियान चलाने की भी घोषणा की गयी।“
भारत की पारम्परिक मेडिकल प्रैक्टिसेज को संरक्षित करते हुए उन्हें प्रमोट करना, विश्वस्तर पर इन चिकित्सा पद्धतियों से मिलने वाले सफल परिणामो और लाभ से लोगों को अवगत करवाना, इस क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार करते हुए रोज़गार और स्वरोज़गार के अवसर उपलब्ध करवाना और " सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः"के विचार और भाव को यथार्थ में लाना आरोग्य पीठ का मिशन रहा है। आज का आयोजन इसी दिशा में लिया गया एक और कदम था। इस मौके पर सम्बोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा "मैँ आज इस अवसर पर उपस्थित होकर बहुत प्रसन्न हूँ, मुझे इस बात की अत्यंत प्रसन्नता है कि आरोग्य पीठ द्वारा पारम्परिक चिकित्सा वैलनेस न्यूरोपैथी को औपचारिक कौशल शिक्षा के रूप में युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए किया जा रहा है और यह एक सराहनीय कदम है।
कार्यक्रम के सूत्रधार और आरोग्य पीठ के संस्थापक आचार्य राम गोपाल दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा,"आरोग्य पीठ भारत की इस पारम्परिक, प्राकृतिक और बेहद संपन्न चिकित्सा पद्धति को देश के शहरों और गांवों तक ले जाने के लिए सज्जित है और इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने इस प्रॉस्पेक्टस में वो कोर्सेज शामिल किये हैं जो बेहद इनोवेटिव हैं, प्रॉस्पेक्टस का करिकुलम बहुत रुचिवर्धक है और साथ ही छात्रों के लिए पूरी तरह से जॉब ओरिएंटेड है। मुझे पूरा यकीन है कि देश के युवाओ को चाहे वो शहरो से हो या फिर गावो से, इन कोर्सेज में प्रशिक्षण देकर हम इस चिकित्सा पद्धति के लाभ को जन-जन तक पहुचाने में सफल होंगे, हम इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब, रफ़ी मार्ग में हुआ।
May 31 2023, 16:29