चुनाव के समय किए वादे को विधायिका ने किया पूरा, रामपुर में सड़क निर्माण का शिलान्यास होते देख ग्रामीण दिखे खुश
गया/आमस। आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर के टी 01 से सोहराई बिगहा के बीच चल रहे पथ निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को विधायिका मंजू अग्रवाल के करकमलों द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत निर्मित करीब दो किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। इसके निर्माण होते ही दशकों से ग्रामीणों के द्वारा सड़क निर्माण करने की मांग पूरी हो जाएगी। वहीं सड़क निर्माण कार्य पुरा होते ही क्षेत्र के लोगों को आवाजाही को लेकर बहुत हद तक सुविधा मिल जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जो वादा किये थे आज शिलान्यास के साथ ही पूरा कर दिये। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के एक-एक सड़क का निर्माण बारी-बारी से प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि शेरघाटी विधान सभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनका पहला लक्ष्य है। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजेश प्रकाश, मुन्ना खान,राजेंद्र यादव, युगेश चंद्रवंशी, राजनन्दन मांझी, प्रेम यादव, शयमदेव यादव सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
May 30 2023, 21:44