सशस्त्र सीमा बल के उप महानिरीक्षक ने बॉलीबॉल मैच में मुज्जफरपुर की टीम को शील्ड देकर किया सम्मानित
गया/डोभी। डोभी प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण परिसर में सशस्त्र सीमा बल के इंटरसेक्टर वॉलीबॉल मैच मंगलवार की शाम संपन्न हो गया। बॉलीबॉल मैच में चार टीम शामिल थी। जिसमे फाइनल मुकाबला में गया और मुजफ्फरपुर के बीच अंतिम मैच खेला गया। इस दौरान मुजफरपुर की टीम ने मैच पर कब्जा जमाया।
जीत दर्ज करने के बाद मुजफ्फरपुर की टीम को सशस्त्र सीमा बल के उपमहानिरीक्षक शेरिंग दोरजे ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। वही उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को भी सांत्वना पूर्वक सम्मानित किया और सभी विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाकर खिलाड़ियों को उत्साहित किया। उन्होंने बताया खेल में हार जीत होती रहती है। इसको लेकर किसी तरह की भेदभाव नहीं होनी चाहिए।
खेल में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। इस दौरान कामंडेंट ललित कुमार, द्वितीय अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह, चंद्रजीत , डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार सहित एसएसबी के जवान शामिल रहे। उपमहानिरीक्षक ने कहा खेल हमारे रूटीन का जरूरी हिस्सा है। खेल से हमारे फौज का मनोबल, फिटनेस बना रहता है। मैच की समाप्ति के दौरान कमांडेंट ललित कुमार ने सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
May 30 2023, 20:27