जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने में लगी है मोदी सरकार
डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने अहंकार और तानाशाही में देश की पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर रही है.
आज शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. देश की संस्थाओं को निष्पक्ष नहीं छोड़ा जा रहा है. देश में अघोषित तानाशाही है. यही वजह से देश के गौरवशाली इतिहास को खत्म कर मोदी इतिहास बनाया जा रहा है.
उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का 19 विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार करने का समर्थन करने हुए कहा कि 28 मई को मात्र पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जुड़े हुए कुछ दल शामिल हो रहे हैं. ये ऐसे दल हैं जो एक से 2 सांसदों वाली पार्टियाँ हैं. जब भी केंद्र में सरकार बदलती है तो ऐसे दल भी बदल जाते हैं. इनके अलावा मुख्य विपक्षी दलों में अधिकांश ने उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पुराने को खत्म कर नया संसद बनाने का कोई मतलब नहीं था. लेकिन, पुराने इतिहास को खत्म किया जा रहा है.
पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि हाल ही में 2000 रुपए का नोट बंद कर दिया गया. यह दिखाता है कि पीएम मोदी सिर्फ अपनी बातों को कानून मानते हैं. यह उनका मुखिर कानून होता है कि वे जो बोलें वही सही है. आज देश में स्थिति बना दी गई है कि जो मोदी बोल दें वही कानून है.
बता दें ललन सिंह और जदयू की ओर से पहले भी 2000 का नोट बंद करने पर मोदी सरकार को घेरा गया था. तब जदयू ने कहा था कि 2016 में पीएम मोदी ने कहा था कि वे भ्रष्टाचार बंद करने के लिए 2000 का नोट लाये हैं. अब फिर से 2000 का नोट बंद करने पर भाजपा कह रही है कि भ्रष्टाचार बंद होगा. यह उनकी दोहरी सोच को दर्शाता है.
May 28 2023, 09:49