राहुल-खडगे समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं से मिले सीएम नीतीश कुमार, विपक्ष एका पर जल्द हो सकती है बैठक
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे है। इसके लिए वे पूरे देश के विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे है। वे इनदिनों देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर विपक्ष दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे है।
इस कड़ी में वे दिल्ली दौरे पर है। जहां दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद बीते सोमवार को वे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष के दिल्ली स्थित आवास 10, राजाजी मार्ग में हुई बैठक में विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को तेज करने और इसके आगे की रूपरेखा को लेकर चर्चा की। विपक्षी एकता के संभावित रोडमैप पर भी विस्तार से इन नेताओं के बीच बातचीत हुई। बता दें कि इससे पहले भी इन तीनों नेताओं के बीच 12 अप्रैल को बैठक हुई थी।
मुलाकात के दौरान भाजपा के खिलाफ 2024 के आम चुनाव में व्यापक विपक्षी गोलबंदी को ताकतवर बनाने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कर्नाटक के चुनाव परिणाम को इस एकजुटता की दिशा में बड़ी तथा सकारात्मक शुरुआत के रूप में उद्धृत किया गया। अपराह्न चार बजे बाद शुरू हुई तथा एक घंटे से अधिक चली इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि विपक्षी दलों की बैठक की तिथि और स्थान के बारे में अगले एक-दो दिनों में फैसला कर लिया जाएगा।
बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तथा बिहार सरकार के मंत्री संजय झा मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी बैठक में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से वह शामिल नहीं हो सके। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने मीडिया को संबोधित किया।
ललन सिंह ने कहा कि आज की बैठक में विपक्षी एकता के बारे में जो सहमति बनी है, उस पर विस्तार से चर्चा हुई। विपक्षी एकता के लिए सभी दलों की बैठक की जगह, तिथि और समय एक से दो दिन में तय करके आपको (मीडिया को) बता दिया जाएगा। बैठक कहां होगी, कब होगी, कौन-कौन लोग आमंत्रित होंगे, सब तय हो जाएगा।
वहीं केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जल्द ही विपक्षी दलों की बैठक होगी। पूछे जाने पर कहा कि बैठक में ज्यादातर राजनीतिक दल शामिल होंगे। गौर हो कि बेंगलुरु में सिद्धारमैया सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी एकता का संदेश देने की कोशिश हुई थी और 18 गैर भाजपाई दल इसमें शामिल हुए थे। वहीं, माना जा रहा है कि यह बैठक पटना में होगी। हालांकि इसपर अंतिम निर्णय अगले एक-दो दिन में होगा।
May 25 2023, 09:24