*मौसम विभाग का अलर्ट : राजधानी पटना सहित प्रदेश के इन जिलों में आज तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी है संभावना*
डेस्क : पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहारवासियों को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। बीते मंगलवार को अचानक बिहार के कई जिलों में मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हुई। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में मंगलवार की तरह बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे। लेकिन गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है।
वहीं पटना सहित अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में मंगलवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज रहा। पटना में कई स्थानों पर सुबह 10.30 फिर 11.30 के आसपास बूंदाबांदी हुई। वहीं, 1 बजे दिन में मौसम साफ हुआ और धूप निकली। लेकिन धूप में तल्खी नहीं थी।
मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके साथ ही एक ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बिहार से छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भागों, दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा होगी। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी, लेकिन गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है।
वहीं पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट आई। वहीं 42.8 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर डेहरी रहा।
May 24 2023, 17:40