/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर करवाई लिंगानुपात में कमी को लेकर टीम की छापा*28 केंद्र किए गए सील muzaffarpur
अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर करवाई लिंगानुपात में कमी को लेकर टीम की छापा*28 केंद्र किए गए सील

मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग पटना के आदेश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की करवाई बनाई गई विशेष टीम की करवाई से संचालकों में मचा हड़कंप तो वही कई मौके से हुए फरार तो वह कई को किया गया है सील सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने दिया जानकारी। बनी हुई विशेष टीम के द्वारा किया गया है करवाई।।

बता दें कि जिले में चल रही हुई कई अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के खिलाफ में करवाई किया जा रहा है इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की 19 टीम लगाई गई है जो की जिला के 16 प्रखंड में करवाई कर रही है और इस दौरान में 70 सेंटर पर छापा मारा गया है जिसमे 35 सेंटर अवैध पाए गए हैं जिसमे 28 को सील किए गए हैं जबकि अन्य 7 संचालक मौके पर से फरार हो गए। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में करवाई किया है जिसके बाद संचालक में हड़कंप मच गया है।

मामले की जानकारी देते हुए सीएस डॉ उमेश चंद्र शर्मा ने बताया जिले में लिंगानुपात में कमी होने के बाद इसे गंभीरता से लेकर करवाई किया गया है और यह मामला पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सक्रिय रूप से अनुपालन करने को लेकर किया जा रहा है तो इसी दौरान में यह करवाई किया गया है जिसमे जिले में संचालित निबंधित अनिबंधित वैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रों शामिल है जिसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की 19 संयुक्त टीम गठित कर करायी गयी।

संतोष तिवारी

बंद घर का ताला तोड़ चोरों भीषण चोरी की घटना को दिया, उड़ा ले गए नगद सहित लगभग दस लाख रुपए की संपत्ति

मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां भीषण चोरी की घटना हुई है। तीन माह से बंद पड़े घर का ताला तोड़ चोरों ने तकरीबन दस लाख की संपत्ति चुरा ली।

बताया जा रहा है कि 3 महीनों से घर बंद था। सुबह जब पास के आदमी ने खिड़की खुला देख चकित रह गए। फिर घर वालों को मोबाइल पर सूचना दी।

घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर कल्याण गाँव की है। जहां रंजीत कुमार तिवारी के घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया और घर के खिड़की के सहारे छत से होते हुए घर के अंदर ताला तोड़कर पहुँच गए चोर और घरों के अंदर पेटी ,बक्सा , आलमीरा को तोड़ कर कुछ नगद सहित सभी कीमती सामान चुरा कर चोर लेकर चंपत हो गए और आस पास किसी को भनक नही लगी।

सुबह जब लोगों को पता चला तो गाँव वाले ऐसी घटना को लेकर कहा कि चोरी की घटनाएं विशुनपुर कल्याण गाँव में नही होती थी। बहुत पहले विशुनपुर कल्याण गाँव मे एक पारसनाथ सिंह के यहाँ डकैती हुई थी जिसके बाद इस गाँव में पुलिस चौकी तक खुल गयी थी।

उस जमाने की ताजा यादें फिर जिंदा हो गई कि डाका डालने वाले डकैतो को साहेबगंज थाना से लेकर विशुनपुर कल्याण गाँव तक सर मुंडवा कर घुमाया गया था , तब से लेकर आज तक चोरी, डकैती की घटनाएं इस गाँव में नही होती थी।

फिर इस चोरी की घटना में भी गाँव के लोगों को उम्मीद है कि पुलिस इस चोरी की घटना का उद्भेदन कर सख्त कारवाई करे ताकि फिर से चोरी जैसी घटना को अंजाम देने की कोई चोर कोशिश न करें।

हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है,जदयू के शिक्षा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष शुशील कुमार ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इस चोरी की घटना का पुलिस जल्द से जल्द उद्भेदन करे और समान बरामद हो ताकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले के मन मे खौफ आये।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत एक पहल कार्यशाला का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर : स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत एक पहल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर टीबी मरीजों को टीबी से मुक्त करने की मुहिम है। संचारी रोग पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा केन्द्र ने बताया कि प्रत्येक 5 हजार की आबादी पर 250 जांच किये जाने है। 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य है। टीबी रोगियों को गोद लेने की कवायद है। अब तक जिले में 6 लोगों ने 11 टीबी मरीजों को गोद लिया है। गोद लेने वाले को ‘‘निश्चय मित्र‘‘ कहा जाता है। जो टीबी मरीजों को 6 माह तक पौष्टिक आहार देने में आर्थिक सहायता करता है।

प्रभारी डीएम श्री आशुतोष द्विवेदी के पहल पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा प्रखंड स्तर पर उपस्थित पदाधिकारियों में निश्चय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करेगी। बताते चले कि राज्य स्तर पर टीबी मुक्त में जिले को गोल्ड मेडल मिला है।

पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा हुई। 28 मई से 1 जून तक यह अभियान चलाया जायेगा। विगत अभियान में गायघाट, औराई, मड़वन, कांटी में अच्छी परफॉरमेन्स नहीं रहने पर असंतोष जाहिर करते हुए सख्त निदेश दिया गया । प्रखंड स्तर पर एक ही साथ बैठक करें तथा नियमित एवं सक्रिय इंविनिंग ब्रीफ्रिंग करे। 28 मई से पूर्व सभी टीकाकरण कर्मियों का बकाया भुगतान अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया। अन्यथा जिम्मेदार कर्मी का वेतन कटौती तदोपरांत किया जायेगा।

पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सक्रिय रूप से अनुपालन करने को लेकर लगातार छापेमारी जारी है। कल जिले में संचालित निबंधित /अनिबंधित/वैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच चिकित्सा पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की 19 संयुक्त टीम गठित कर करायी गयी। जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केन्द्र मानक के अनुसार संचालन नहीं पाये जाने के आलोक में जिले के 28 संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की गयी है। प्रभारी डीएम श्री आशुतोष द्विवेदी ने सभी छापेमारी टीम को सतत् छापेमारी कर सख्त जांच करने का निर्देश दिया। एईएस चमकी बुखार में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई । एक बार पुनः उन्होंने गृह भ्रमण कर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया।

सीएचसी मुरौल को कायाकल्प परियोजना में बेहतर कार्य करने के लिए प्रभारी डीएम एवं सिविल सर्जन ने मुरौल स्वास्थ्य टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर सभी सीडीपीओ, सभी वरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*स्मार्ट मीटर का मामला पहुँचा मानवाधिकार आयोग, अधिवक्ता एस. के. झा ने मानवाधिकार आयोग में दायर की याचिका*

मुजफ्फरपुर : जिले के स्मार्ट मीटर का मामला अब राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, नई दिल्ली एवं बिहार मानवाधिकार आयोग, पटना के समक्ष पहुँच चुका है। जिले के मानवाधिकार मामलों के अधिवक्ता एस. के. झा के द्वारा दो अलग - अलग सेट में याचिका दाखिल किया गया है। 

उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट, केरल हाई कोर्ट एवं छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न निर्णयों एवं भारतीय संविधान के अनुच्छेद - 21 का हवाला देते हुए मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल किया है। 

उन्होंने बताया कि मानवाधिकार अधिनियम, 1993 के संरक्षण की धारा 2(1)(d) मानव अधिकारों को “जीवन, स्वतंत्रता, समानता और व्यक्ति की गरिमा से संबंधित अधिकार, जो की संविधान द्वारा गारंटीकृत या अंतर्राष्ट्रीय वाचाओ में सन्निहित (एंबडीड) है, और भारत में अदालतों द्वारा लागू करने योग्य है” के रूप में परिभाषित करती है।” तथा “बिजली तक पहुँच होने को मानवाधिकार माना जाना चाहिए और बिजली क़ानून के तहत इनकी जरूरतें संतोषप्रद स्थिति तक पूरी की जानी चाहिए। अगर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जाती है तो इसे मानवाधिकार का उल्लंघन माना जाएगा।” साथ - ही - साथ यदि राज्य कमज़ोर लोगों और समूहों में हस्तक्षेप करने एवं उनकी रक्षा करने के लिये कुछ नहीं करता है, तो यह प्रतिक्रिया उल्लंघन मानी जाएगी। 

अधिवक्ता श्री झा ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से आम लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उससे निजात दिलाने हेतु ठोस एवं सकारात्मक व्यवस्था करने की नितांत जरुरत है। साथ- ही - साथ आम जनमानस आर्थिक रूप से शोषण का शिकार ना हो और उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना न पड़े, इस दिशा में सम्बंधित विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने की जरूरत है। 

उन्होंने मामले के सम्बन्ध में मानवाधिकार आयोग से हस्तक्षेप करने की माँग किया है तथा उच्चस्तरीय जाँच करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने की भी माँग किया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

*उत्तर बिहार में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी-पानी ने गर्मी से दी राहत*

मुजफ्फरपुर : भीषण गर्मी का मार झेल रहे प्रदेशवासियों को आज बड़ी राहत मिली। आज अचानक सुबह मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया। 

अहले सुबह लगभग साढ़े पाँच बजे ऐसी तेज आंधी की उठी की कुछ देर के लिये लगा कि लोगों को भीषण तूफान का सामना करना पड़ेगा। लेकिन कुछ ही समय तेज बारिश शुरू हो गयी जिससे भीषण गर्मी से लोगो को राहत मिली।

हालांकि इस आंधी पानी से अभी तक कही से विशेष नुकसान की सूचना नही मिली है, लेकिन इस आंधी पानी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, सेना भर्ती बोर्ड के निदेशक ने दिए कई अहम जानकारी

मुजफ्फरपुर : सेना भर्ती रैली की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में प्रभारी डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में शामिल कर्नल रोमिल विश्वास, निदेशक सेना भर्ती बोर्ड मुज़फ्फरपुर ने कई अहम जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि 16 जून से 28 जून तक 8 जिले के आनलाइन में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेंगे। उन्होंने कहा की दलाल मुक्त यह परीक्षा होगी। 

निदेशक ने लोगो से अपील किया कि बिचौलिए के चक्कर में न पड़े। नोटिफिकेशन के अनुरूप सभी अभ्यर्थी अध्ययन दस्तावेज के साथ आए। प्रशासन के द्वारा कई आवश्यक सहयोग किया जाएगा। 

वहीं सेना भर्ती रैली को लेकर भवन प्रमंडल को भर्ती स्थल पर बैरिकेडिंग कूलर जनरेटर आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम मोबाइल शौचालय, तथा कार्यपालक अभियंता विद्युत को भी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया।

विधि व् व्यस्था को लेकर रेल डीएसपी और टाउन डीएसपी अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

-

पीके का सीएम पर बड़ा हमला, कहा-नीतीश कुमार के शासन में बिहार में दो नए उद्योग की हुई शुरुआत, पहला शराब और दूसरा बालू माफिया

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बीते 17 सालों से बिहार के सीएम की कुर्सी पर काबिज नीतीश कुमार के सुशासन के दावों की पोल खोलते हुए बड़ा हमला किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में आज दो नए उद्योग शुरू हो गए हैं, पहला शराब माफिया और दूसरा बालू माफिया। 5-7 वर्ष पहले इतने बड़े पैमाने पर ये नहीं थे, जितने कि आज हो गए हैं। 

बिहार में आज ये दोनों उद्योग बढ़िया से फल-फूल रहें हैं। राज्य में लाखों करोड़ों रुपए की शराब और बालू की लूट हो रही है और इसमें नीचे से ऊपर तक लोग मिले हुए हैं। शराब बंदी के नाम पर शराब की दुकान बंद तो है लेकिन शराब की घर-घर होम डिलीवरी हो रही है। 

यही स्थिति बालू की है जो जितना ताकतवर है, वो वहां से बालू उठा रहा है, आज कोई इसको रोकने वाला नहीं है। बालू माफिया ऐसे हैं जैसे जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली बात हो गई है। करोड़ों रुपए की लूट हो रही है और सरकार भी इसको रोक नहीं रही है। सरकार का इसमें हस्तक्षेप नहीं करना इस बात को दर्शाता है कि सरकार भी इस अवैध व्यापार में शामिल है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

गोलियों की तड़ तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, कुख्यात अपराधी को बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भुना

मुजफ्फरपुर : ज़िले में एक बार फिर सुबह सुबह गोलीबारी होने से हड़कंप मच गया । मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की की है। 

जहां पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका कुख्यात अपराधी राजीव कुमार उर्फ इंडियन अपने मार्केट में बैठा था तभी अचानक चेहरा बांधे हुए एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियों से भून दिया गया । 

गोलियों की तड़तड़ाहट के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया। आसपास के लोग इधर उधर भागने लगे। बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर बड़े आराम से भाग निकले। 

वही सूचना पर पहुंचे सदर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा और स्थानीय लोगों के द्वारा घायल इंडियन को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

स्थानीय सूत्रों की माने तो आपसी वर्चस्व या गैंगेवार में हत्या की आशंका है। 

वही मामले में पूछे जाने पर टाउन डीएसपी राघव दयाल ने बताया कि सदर क्षेत्र में गोलीबारी हुई है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व में कई कांड में जेल जा चुका है हत्या के कारणों की जाँच पड़ताल में पुलिस की टीम जुटी है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर: पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन एवम पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड विषय पर दिया गया एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार के ऊपरी तले पर सभी बाल विकास परियोजना के महिला प्रवेशिका एवं प्रखंड समन्वयक को राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन एवम पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड विषय पर एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी और डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह की उपस्थिति में सुश्री सुषमा सुमन , समन्वयक राहुल कुमार, मनीष कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

 प्रशिक्षण में सामुदायिक आधारित गतिविधि अन्नप्राशन,गोदभराई, आंगनवाड़ी केंद्र खुलने की स्थिति ,वृद्धि निगरानी, टीकाकरण ,गरम पका भोजन,स्कूल पूर्व शिक्षा , सेविका सहायिका का आधार सत्यापन एवम वितरण, लाभार्थियों के आधार सत्यापन की एंट्री पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में करने का प्रशिक्षण एवम अनुश्रवण के संबंध में बताया गया।चमकी बुखार को लेकर जागरुकता हेतु गृह भ्रमण नियमित करने तथा प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया। 

केंद्र के आधा पोषण क्षेत्र हिस्से पर स्वास्थ्य के आशा कर्मी विजिट करेंगे। केंद्र पर सुबह नाश्ते में चूड़ा गुड़ देना है । लाभार्थियों के मोबाइल में आशा, एएनएम आईसीडीएस कर्मी वाहन मालिक का नंबर टैग करने का भी निर्देश दिया गया।

एमसीपीआई (यु) के फर्जी ऑल इंडिया पार्टी कांग्रेस के संचालन के लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं,चंद्रमोहन प्रसाद।

 

डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के पास दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मार्क्सिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (युनाइटेड),संक्षेप में एम सी पी आई ( यु )जो भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत एक पार्टी है, का5 वीं पार्टी कांग्रेस/ अधिवेशन पहले से ही 12-15 नवंबर 2022 को चंद्रशेखर भवन, मुजफ्फरपुर, बिहार में हो चुका है, जिसमें अशोक ओंकार को अखिल भारतीय महासचिव के रूप में चुना गया हैऔर 11 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के साथ 41 सदस्यीय केंद्रीय कमिटी भी चुनी गई हैऔर भारत के चुनाव आयोग, नई दिल्ली के साथ अपडेट किया गया है ।

    

  कुछ लोग अवैध एवं फर्जी रूप से 22-24 मई 2023 को गजराज पैलेस, मथुरापुर, समस्तीपुर, बिहार में एमसीपीआई (यु) के नाम से 5 वीं अखिल भारतीय पार्टी कांग्रेस करने की योजना बना रहे हैं, जो कहि से भी एमसीपीआई (यु) से संबंधित नहीं हैं। इसके लिए उनलोगों ने समस्तीपुर के गजराज पैलेस में सभा करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है, जिसे संबंधित अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया है। हम घटनाक्रम को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे.

सरकार की नई शिक्षा नीति की घोर निंदा की गई और इसे आम जनता को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र बताया गया। यह शिक्षा नीति अमीरों एवं गरीबों के बीच खाई बढ़ाने वाली है।

राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षक भर्ती नियमावली 2023 को विसंगति से भरा बताया गया तथा राज्य के युवा व नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा बताया। यह बैठक राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग करती है तथा उनके लंबे सेवाकाल व अनुभव को देखते हुए उन्हें परीक्षा से मुक्त रखने की मांग करती है।

दिल्ली के जंतर–मंतर पर यौन शोषण के खिलाफ चल रहे महिला खिलाड़ियों के धरने व आंदोलन का समर्थन करती है तथा भाजपा बाहुबली सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करती है।

बिहार में चल रहे कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम और उसके लूट पर गहरी आपत्ति व विरोध दर्ज किया गया। खासकर मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में लगातार इलाज के नाम पर गरीब कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है।

 उनकी किडनी निकाली जा रही है तो कहीं यूट्रस के ऑपरेशन के बहाने पेशाब की नली काट दी जा रही है, वहीं हर्निया के ऑपरेशन के बदले हाइड्रोसील काट दिया जा रहा है, जिससे पीड़ितों का जीवन संकट में पड़ चुका है ऐसी स्थिति में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की जाती है कि वे अविलंब ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएँ तथा पूरे बिहार में अवैध नर्सिंग होम पर कानूनी कार्यवाही करें।