बंद घर का ताला तोड़ चोरों भीषण चोरी की घटना को दिया, उड़ा ले गए नगद सहित लगभग दस लाख रुपए की संपत्ति
मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां भीषण चोरी की घटना हुई है। तीन माह से बंद पड़े घर का ताला तोड़ चोरों ने तकरीबन दस लाख की संपत्ति चुरा ली।
बताया जा रहा है कि 3 महीनों से घर बंद था। सुबह जब पास के आदमी ने खिड़की खुला देख चकित रह गए। फिर घर वालों को मोबाइल पर सूचना दी।
घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर कल्याण गाँव की है। जहां रंजीत कुमार तिवारी के घर को चोरो ने अपना निशाना बनाया और घर के खिड़की के सहारे छत से होते हुए घर के अंदर ताला तोड़कर पहुँच गए चोर और घरों के अंदर पेटी ,बक्सा , आलमीरा को तोड़ कर कुछ नगद सहित सभी कीमती सामान चुरा कर चोर लेकर चंपत हो गए और आस पास किसी को भनक नही लगी।
सुबह जब लोगों को पता चला तो गाँव वाले ऐसी घटना को लेकर कहा कि चोरी की घटनाएं विशुनपुर कल्याण गाँव में नही होती थी। बहुत पहले विशुनपुर कल्याण गाँव मे एक पारसनाथ सिंह के यहाँ डकैती हुई थी जिसके बाद इस गाँव में पुलिस चौकी तक खुल गयी थी।
उस जमाने की ताजा यादें फिर जिंदा हो गई कि डाका डालने वाले डकैतो को साहेबगंज थाना से लेकर विशुनपुर कल्याण गाँव तक सर मुंडवा कर घुमाया गया था , तब से लेकर आज तक चोरी, डकैती की घटनाएं इस गाँव में नही होती थी।
फिर इस चोरी की घटना में भी गाँव के लोगों को उम्मीद है कि पुलिस इस चोरी की घटना का उद्भेदन कर सख्त कारवाई करे ताकि फिर से चोरी जैसी घटना को अंजाम देने की कोई चोर कोशिश न करें।
हालांकि मामले की जांच में पुलिस जुट गई है,जदयू के शिक्षा प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष शुशील कुमार ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि इस चोरी की घटना का पुलिस जल्द से जल्द उद्भेदन करे और समान बरामद हो ताकि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले के मन मे खौफ आये।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 23 2023, 21:41