स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत एक पहल कार्यशाला का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर : स्वास्थ विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत एक पहल कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर पर टीबी मरीजों को टीबी से मुक्त करने की मुहिम है। संचारी रोग पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा केन्द्र ने बताया कि प्रत्येक 5 हजार की आबादी पर 250 जांच किये जाने है। 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य है। टीबी रोगियों को गोद लेने की कवायद है। अब तक जिले में 6 लोगों ने 11 टीबी मरीजों को गोद लिया है। गोद लेने वाले को ‘‘निश्चय मित्र‘‘ कहा जाता है। जो टीबी मरीजों को 6 माह तक पौष्टिक आहार देने में आर्थिक सहायता करता है।
प्रभारी डीएम श्री आशुतोष द्विवेदी के पहल पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा प्रखंड स्तर पर उपस्थित पदाधिकारियों में निश्चय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करेगी। बताते चले कि राज्य स्तर पर टीबी मुक्त में जिले को गोल्ड मेडल मिला है।
पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की भी समीक्षा हुई। 28 मई से 1 जून तक यह अभियान चलाया जायेगा। विगत अभियान में गायघाट, औराई, मड़वन, कांटी में अच्छी परफॉरमेन्स नहीं रहने पर असंतोष जाहिर करते हुए सख्त निदेश दिया गया । प्रखंड स्तर पर एक ही साथ बैठक करें तथा नियमित एवं सक्रिय इंविनिंग ब्रीफ्रिंग करे। 28 मई से पूर्व सभी टीकाकरण कर्मियों का बकाया भुगतान अनिवार्य रूप से करने का निदेश दिया। अन्यथा जिम्मेदार कर्मी का वेतन कटौती तदोपरांत किया जायेगा।
पीसी-पीएनडीटी एक्ट को सक्रिय रूप से अनुपालन करने को लेकर लगातार छापेमारी जारी है। कल जिले में संचालित निबंधित /अनिबंधित/वैध अल्ट्रासाउंड केन्द्रों की जांच चिकित्सा पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की 19 संयुक्त टीम गठित कर करायी गयी। जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केन्द्र मानक के अनुसार संचालन नहीं पाये जाने के आलोक में जिले के 28 संस्थानों को सील करने की कार्रवाई की गयी है। प्रभारी डीएम श्री आशुतोष द्विवेदी ने सभी छापेमारी टीम को सतत् छापेमारी कर सख्त जांच करने का निर्देश दिया। एईएस चमकी बुखार में चल रहे जागरूकता कार्यक्रम की भी समीक्षा हुई । एक बार पुनः उन्होंने गृह भ्रमण कर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया।
सीएचसी मुरौल को कायाकल्प परियोजना में बेहतर कार्य करने के लिए प्रभारी डीएम एवं सिविल सर्जन ने मुरौल स्वास्थ्य टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मौके पर सभी सीडीपीओ, सभी वरीय पदाधिकारी एवं स्वास्थ पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 23 2023, 17:22