एमसीपीआई (यु) के फर्जी ऑल इंडिया पार्टी कांग्रेस के संचालन के लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं,चंद्रमोहन प्रसाद।
डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के पास दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मार्क्सिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (युनाइटेड),संक्षेप में एम सी पी आई ( यु )जो भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत एक पार्टी है, का5 वीं पार्टी कांग्रेस/ अधिवेशन पहले से ही 12-15 नवंबर 2022 को चंद्रशेखर भवन, मुजफ्फरपुर, बिहार में हो चुका है, जिसमें अशोक ओंकार को अखिल भारतीय महासचिव के रूप में चुना गया हैऔर 11 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के साथ 41 सदस्यीय केंद्रीय कमिटी भी चुनी गई हैऔर भारत के चुनाव आयोग, नई दिल्ली के साथ अपडेट किया गया है ।
कुछ लोग अवैध एवं फर्जी रूप से 22-24 मई 2023 को गजराज पैलेस, मथुरापुर, समस्तीपुर, बिहार में एमसीपीआई (यु) के नाम से 5 वीं अखिल भारतीय पार्टी कांग्रेस करने की योजना बना रहे हैं, जो कहि से भी एमसीपीआई (यु) से संबंधित नहीं हैं। इसके लिए उनलोगों ने समस्तीपुर के गजराज पैलेस में सभा करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है, जिसे संबंधित अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया है। हम घटनाक्रम को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे.
सरकार की नई शिक्षा नीति की घोर निंदा की गई और इसे आम जनता को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र बताया गया। यह शिक्षा नीति अमीरों एवं गरीबों के बीच खाई बढ़ाने वाली है।
राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षक भर्ती नियमावली 2023 को विसंगति से भरा बताया गया तथा राज्य के युवा व नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा बताया। यह बैठक राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग करती है तथा उनके लंबे सेवाकाल व अनुभव को देखते हुए उन्हें परीक्षा से मुक्त रखने की मांग करती है।
दिल्ली के जंतर–मंतर पर यौन शोषण के खिलाफ चल रहे महिला खिलाड़ियों के धरने व आंदोलन का समर्थन करती है तथा भाजपा बाहुबली सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करती है।
बिहार में चल रहे कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम और उसके लूट पर गहरी आपत्ति व विरोध दर्ज किया गया। खासकर मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में लगातार इलाज के नाम पर गरीब कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है।
उनकी किडनी निकाली जा रही है तो कहीं यूट्रस के ऑपरेशन के बहाने पेशाब की नली काट दी जा रही है, वहीं हर्निया के ऑपरेशन के बदले हाइड्रोसील काट दिया जा रहा है, जिससे पीड़ितों का जीवन संकट में पड़ चुका है ऐसी स्थिति में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की जाती है कि वे अविलंब ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएँ तथा पूरे बिहार में अवैध नर्सिंग होम पर कानूनी कार्यवाही करें।
May 23 2023, 12:09