/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *एटीएम काटकर चोरी में एक और गिरफ्तार,एटीएम काटने का है यह माहिर, दो लाख तीस हजार रुपये भी किया बरामद* lucknow
*एटीएम काटकर चोरी में एक और गिरफ्तार,एटीएम काटने का है यह माहिर, दो लाख तीस हजार रुपये भी किया बरामद*


लखनऊ। राजधानी में एटीएम काटकर चोरी करने के मामले पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से दो लाख तीस हजार रुपये भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम काटने का माहिर है। इस मामले में छह अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इन अभियुक्तों से कुल 12 लाख 33 हजार रुपये बरामद किया जा चुका है।

तीन व चार अप्रैल की रात पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ खुर्दही बाजार सुल्तानपुर रोड लखनऊ स्थित रइक एटीएम को क्षतिग्रस्त करके एटीएम में रखे रूपयों की चोरी कर लिया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मो. सलमान अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिगल एडवाइजर हिंताची पेमेन्ट सर्विसेज प्रालि. द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पांच अप्रैल को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। एटीएम को काटकर रूपया चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगण सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा, नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर कुमार भास्कर ओझा, विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी भरवलिया पाण्डेय थाना मैंहदावल संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर 12,33,000 रुपये घटना में प्रयुक्त बलेनो कार व पल्सर मोटर साइकिल आदि बरामद करन्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया था।

वांछित मुश्ताक उर्फ बाबू पुत्र इसहाक निवासी ग्राम बिसरू थाना बिछोर नूह हरियाणा को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर निलमथा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किये गये रूपयों में से 2,30,000 रुपये बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि एटीएम काटने में मुझे व मेरे साथियों को महारत हासिल है। अभियुक्त सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल उर्फ एटीएम बाबा द्वारा एटीएम काटने के लिये अभियुक्त व उसके अन्य साथियों को बिहार बुलाया गया था और नीरज मिश्रा, भीम सिंह, राज तिवारी, पंकज उर्फ लीटर के साथ लखनऊ देवेश पाण्डेय व विजय पाण्डेय के पास भेजा था जहाँ पर अप्रैल माह में हम सभी लोगों ने मिलकर सुल्तापुर रोड पर स्थित एक एसबीआई एटीएम को काटकर रुपए चुराया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त मे शेष वांछित अभियुक्तगणों को भी यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।

*आज से दो हजार के नोट बदलने की सुविधा शुरू हो जाएगी, अकेले लखनऊ में 90 करोड़ रुपये सोमवार को जमा किए गए*


लखनऊ । दो हजार रुपये के नोट रखे है तो अापको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि दो हजार रुपये के नोट बदलने की सुविधा मंगलवार से मिलनी शुरू हो जाएगी। हालांकि सोमवार को बड़ी संख्या में ग्राहक हाथों में दो हजार रुपये के नोट लेकर बैंक पहुंचे और अपने खातों में पैसा जमा करवाया। अकेले लखनऊ में 90 करोड़ रुपये बैंकों में जमा किया गया। जबकि प्रदेश में जमा की गई धनराशि का आंकड़ा 700 करोड़ पार पहुंच गया।

जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई की ओर से दो हजार रुपये के नोटों को चलन से बाहर करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 23 मई से बैंकों में नोट बदलने की सुविधा दी जा रही है। जबकि इससे पूर्व ग्राहक अपने खातों में दो हजार रुपये के नोट जमा करवाने के लिए सोमवार को पहुंचे।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी के अनुसार लखनऊ में बैंकों की 905 शाखाएं हैं, जहां ग्राहकों ने सोमवार को 90 करोड़ रुपये दो हजार रुपये के नोटों के रूप में जमा किए। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में बैंकों की 14500 शाखाएं हैं, जहां सात सौ करोड़ रुपये से अधिक पैसा जमा हुआ। मंगलवार से बैंकों में दो हजार रुपये के नोटों को बदलने का काम किया जाएगा। इसके अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। ताकि ग्राहकों को असुविधाओं का सामना न करना पड़ा।

*पेड़ काटने वालों के खिलाफ गठित हुई वन सुरक्षा बल की टीम*


लखनऊ।प्रभागीय वनाधिकारी अवध वन प्रभाग डा रवि कुमार सिंह ने बताया है कि अवध वन प्रभाग, लखनऊ के तहत गठित वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा अवैध रूप से वृक्ष पातन एवं अवैध अभिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नियमित रूप से गश्त की कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा गश्त के दौरान लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर पपनामऊ के पास लखनऊ-बाराबंकी सीमा के पास से एक पिकप वाहन संख्या-यूपी-32-केएन-2134 को रोककर चेक किया गया, जिसमें प्रतिबंधित प्रजाति के आम, नीम, महुआ के बोटा व जलौनी को अवैध रूप अभिवहन करते हुए पकड़ा गया।

प्रभारी वन सुरक्षा बल द्वारा उक्त अवैध अभिवहन के विरूद्ध अभियुक्त सलमान पुत्र गुलाम हजरत, निवासी अलियामऊ, गोसाईंगंज, लखनऊ के विरूद्ध विभागीय वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस इजरा का विधिक कार्यवाही की गयी तथा सीजर रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

गश्त के दौरान टीम प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं मुबारक अली, वन दरोगा एवं श्याम बाबू गुप्ता, वन रक्षक सम्मिलित रहे।

*व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों की विशेष साफ सफाई करने की मांग जिलाधिकारी से की*


लखनऊ। सोमवार को,कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के सभागार में वाणिज्य बंधु की बैठक जिला अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में हुई जिसमें राजधानी के विभिन्न व्यापारिक संगठन शामिल हुए

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी के विभिन्न बाजारों के पदाधिकारियों ने वाणिज्य बंधु की बैठक में शिरकत की।

बैठक में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट एवं लोहिया मार्केट गोमती नगर में अवैध अतिक्रमण पुनः हो जाने की शिकायत की तथा जिलाधिकारी को लिखित पत्र सौंपा जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों को आपदा प्रबंधन के गुर भी सिखाए तथा आग से बचाव हेतु जागरूक किया।

तथा बाजारों में स्वत: स्वच्छता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया

बैठक में व्यापारियों ने जिलाधिकारी से साप्ताहिक बंदी के दिन बाजारों की विशेष सफाई करवाने की मांग की वाणिज्य बंधु की बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ साकेत चतुर्वेदी ,श्याम सुंदर अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, नगर महामंत्री मोहित कपूर, ट्रांस गोमती वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश अवस्थी, भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष सौरभ अरोड़ा सहित विभिन्न बाजारों के पदाधिकारी शामिल थे।

*बरात लेकर लौट रही बोलेरो पेड़ से टकराई, चार की मौत, तीन घायल*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के तिंदवारी में बरात लेकर लौट रही बोलेरो पेड़ से टकरा गई। हादसे के वक्त बोलेरो में सात लोग सवार थे। जिसमें चार की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो को कानपुर रेफर किया गया है। जबकि एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। तिंदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव निवासी राजू सिंह के बेटे अंकित सिंह की बरात रविवार को बदौसा थाना क्षेत्र के कुरहूं गांव गई थी।

जयमाल आदि के बाद कुछ बराती बोलेरो से रात करीब एक बजे वहां से गोधनी के लिए निकले। तभी बदौसा थाना के तुर्रा के पास अचानक मवेशी के आ जाने और उसे बचाने के चक्कर में बोलेरो चालक राजीव उर्फ राजू नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो सड़क किनारे आम के पेड़ से टकरा गई।

जिसमें बोलेरो चालक राजीव उर्फ राजू तिवारी (48) पुत्र रामआसरे तिवारी समेत देवराज द्विवेदी (65) पुत्र सियाराम द्विवेदी, लक्ष्मी द्विवेदी (70) पुत्र मइयादीन, कैलाशी (54) पुत्र रामपाल तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मोहित (22) पुत्र रामदत्त द्विवेदी, शिवशंकर (30) पुत्र माता प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद (36) पुत्र रामखेलावन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से शिवशंकर और देवी प्रसाद को कानपुर रेफर किया गया है।

एससीआई अफसर की पत्नी को चाकूओं से गोदकर हत्या करने वाला गिरफ्तार


लखनऊ ।राजधानी लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में एफसीआई अफसर की पत्नी अनामिका सिंह को चाकू से गोदकर मारने वाले वीरेंद्र यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर इंदिरानगर के पास से चाकू, मास्क व टोपी बरामद कर ली। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया।  

वारदात के समय तेज कर दी थी टेलीविजन की आवाज

यही आरोपी टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर घर में घुसा था। वारदात के वक्त उसने टेलीविजन की आवाज तेज कर दी थी, जिससे अनामिका की चीखें बाहर न जा सकें। चिनहट के छोटा भरवारा इलाके में एफसीआई में कार्यरत आदर्श कुमार परिवार के साथ रहते हैं। बीते शुक्रवार को अनामिका की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी।  

साजिश करता को पुलिस पहले कर चुकी है गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए उनके ही नौकर गोंडा निवासी अर्जुन सोनी को गिरफ्तार किया था। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दावा किया था कि अर्जुन ने लूट करने की साजिश रची। इसमें इटौंजा निवासी उसका परिचित वीरेंद्र यादव शामिल था।  

 टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर अनामिका से संपर्क किया

साजिश के तहत वीरेंद्र ने टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर अनामिका से संपर्क किया। मॉडम अपग्रेड करने की बात कहकर घर में दाखिल हुआ था। फिर अनामिका की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने रविवार को वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीरेंद्र ने टीवी चेक करने के बहाने से आवाज बढ़ा दी थी। जिससे मारते वक्त अनामिका की चीखें घर से बाहर न जा पाएं। यही हुआ भी था।

  

वीरेंद्र का मकसद ही था घर में घुसकर अनामिका की हत्या करना

एडीसीपी के मुताबिक पूछताछ में सामने आया कि वारदात की साजिश रचने के दौरान ही वीरेंद्र व अर्जुन ने अपना-अपना काम बांट दिया था। वीरेंद्र का मकसद ही था घर में घुसकर अनामिका की हत्या करना। इसके आगे का काम अर्जुन था कि वह जेवरात व नकदी भरकर फरार होता। जब वीरेंद्र वहां से निकल रहा था तभी अर्जुन की पत्नी को कुछ आशंका हो गई थी। वह तेजी से नीचे आई और अनामिका के कमरे की तरफ गई। जहां पर वह खून से लथपथ पड़ी थीं। इसलिए अर्जुन लूटपाट नहीं कर सका।

*यूपी में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई तैयारी*


लखनऊ । प्रदेश में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर सरकार ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। चार हजार से ज्यादा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी है। इन मदरसों में विदेशी फंडिंग हो रही है। मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।

इस बाबत अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अधिकारियों का पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भी मंथन हो चुका है।

पिछले साल प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था

प्रदेश सरकार ने पिछले साल प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इस बाबत बैठक हुई थी। 12 बिंदुओं पर कराए गए सर्वे में एक महत्वपूर्ण बिंदु यह भी था कि मदरसों की आय का स्रोत क्या है?

सर्वे में 8441 मदरसे ऐसे मिले थे जो अवैध रूप से चल रहे थे

सर्वे में 8441 मदरसे ऐसे मिले थे जो अवैध रूप से चल रहे थे। इनकी मान्यता नहीं ली गई थी। खास तौर से उप्र-नेपाल बॉर्डर के जिलों में तो इस तरह के मदरसों का जाल मिला था। सिद्धार्थनगर में 500 से ज्यादा, बलरामपुर में 400 से ज्यादा, लखीमपुर खीरी में 200, महराजगंज में 60, बहराइच तथा श्रावस्ती में 400 से ज्यादा मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले थे।

चार हजार से ज्यादा मदरसों में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई

हालांकि इनमें से अधिकतर मदरसा संचालकों ने यह बताया कि उनके मदरसे चंदे और जकात से चल रहे हैं पर इनमें चार हजार से ज्यादा मदरसों में विदेशी फंडिंग की बात सामने आई। दरअसल मदरसा संचालकों ने बताया कि उन्हें मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली , हैदराबाद सहित कई महानगरों से फंड मिलता है पर यह सामने आ रहा है कि इन शहरों के जरिए सऊदी अरब व अन्य देशों से भी यहां पैसा आता है।

नेपाल व बांग्लादेश से भी पैसा आने की बात सामने आई

खास तौर से दुबई के काफी लोग यहां पैसा भेजते हैं। नेपाल व बांग्लादेश से भी पैसा आने की बात सामने आई है। इसे चंदा बताया जा रहा है। यह चंदा सरकार के रडार पर आ गया है। साथ ही मदरसा संचालक इस चंदे के सही दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं करा पाए हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में रविवार की शाम तक 51,31,679 वाद निस्तारित

लखनऊ। सदस्य सचिव, उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सिंह प्रथम ने बताया कि कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली न्यायमूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवाकर, मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय/मुख्य संरक्षक, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन व न्यायमूर्ति श्रीमती सुनीता अग्रवाल, वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कुशल निर्देशन में रविवार को सम्पूर्ण प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गयी।

उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु 10 मई 2023 को सदस्य सचिव, उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सिंह प्रथम द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्सिग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समस्त नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, दीवानी न्यायालय, उ0प्र0 व समस्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों एवं समस्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट, दीवानी न्यायालय, उत्तर प्रदेश से विशेष रूप से न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

सदस्य सचिव, उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सिंह प्रथम ने बताया कि 17 मई 2023 को प्रमुख सचिव, गृह उप्र शासन की अध्यक्षता में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों, पुलिस कमिश्नर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की वर्चुवल मीटिंग में न्यायालयों में लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण के लिए अपने स्तर पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सहयोग एवं सामन्जस्य स्थापित करने एवं सक्रिय रूप में वर्तमान राष्ट्रीय लोक अदालत में भी विगत लोक अदालतों की भाॅँति अधिक से अधिक संख्या में वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करते हुए इस लोक अदालत की सफलता के लिए निर्देश्ति किया गया।

सदस्य सचिव, उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सिंह प्रथम ने बताया कि प्रदेश के न्यायिक अधिकारियो, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के सहयोग से विगत कई बार से देश में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों में उत्तर प्रदेश द्वारा लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सम्पूर्ण भारत वर्ष में वादों के निस्तारण में निरंतर प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा इन लोक अदालतों में राष्ट्रीय स्तर पर निस्तारित कुल वादों में से लगभग आधे वादों का निस्तारण अकेले उत्तर प्रदेश राज्य में किया गया है। सदस्य सचिव, उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय सिंह प्रथम ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार सायं 06 बजे तक उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोक अदालत 21 मई 2023 दिन रविवार को 51,31,679 वाद निस्तारित किये गए। निस्तारित वादों में 46,39,982 प्री-लिटिगेशन वाद, 4,05,474 लम्बित वाद , 86,223 विशेष लोक अदालत (लघु आपराधिक वाद) निस्तारित हुए। लम्बित एवं प्री-लिटिगेशन वादों के निस्तारण की अन्तिम संख्या अभी प्रतीक्षित है।

नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का हुआ उद्घाटन


निरोगी और दीर्घायु जीवन की कल्पना को साकार करने के लिये TIES संस्थान सेवारत

लखनऊ। नमीरा मानव प्राकृतिक स्वास्थ्य रक्षा केंद्र के डेमो सेंटर का उद्घाटन निगहत खान के द्वारा शिक्षा भवन के पास सिटी स्टेशन क्षेत्र में किया गया।ग्लोबली मिशन पर काम कर रही अल्टरनेटिव मेडिसिन पारंपरिक चीनी पद्धति के द्वारा निरोगी जीवन जीने की कला सिखाती है।

केंद्र की गोल्डलाइन रैंक होल्डर कामिनी सिंह ने बताया अब ज्यादा जागिंग और एक्सरसाइज करने की जरूरत नहीं है।विश्व स्वास्थ्य संगठन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा प्रमाणित टी.सी.एम पद्धति के द्वारा एक ऐसी इलेक्ट्रो एक्यूपंक्चर मशीन जो 15 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ और 2 घंटे की एक्सरसाइज और 250 से ज्यादा बीमारियों का संपूर्ण समाधान करती है।

विशेषकर लाइफ़स्टाइल डिजीज में शुगर, थायराइड, बी.पी. आदि को यह पद्धति जिंदगी भर के लिए ठीक करती है।इन सभी बीमारियों का ब्लड सरकुलेशन टेक्नोलॉजी द्वारा वैज्ञानिक पद्धति से संपूर्ण समाधान किया जाता है।केंद्र के 8 स्टार होल्डर अभय गुप्ता ने बताया कि यहां पर कील-मुहांसों का उपचार मात्र 15 दिनों में ही कर दिया जाता है।हमारे न्यूट्रास्यूटिकल अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के गहन शोध द्वारा तैयार किए गए हैं।वर्तमान में भारत में हम 60 प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं।ये जोड़ों के दर्द, हार्ट ब्लॉकेज,अनिद्रा, किडनी प्रॉब्लम,स्त्री रोग से संबंधित विभिन्न समस्याओं, पेट रोग, थायराइड, गैस-कब्ज आदि रोगों में बहुत उपयोगी हैं।

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी मुरलीधर आहुजा ने भी इस उपचार केन्द्र की कुछ सेवाओं का प्रयोग किया और उनकी सरहाना की।इस अवसर पर जुबैर अहमद,अज़ीज़ सिद्दीकी,अब्दुल वहीद,आरिफ़ मुकीम,तौसीफ हुसैन,जावेद बेग आदि मौजूद थे।

*श्रीराम कथा में शिव विवाह वर्णन सुनकर भावविभोर हुए भक्त*


लखनऊ। राजाजीपुरम सेक्टर 12 स्थित बाबा की बगिया में संतोष त्रिवेदी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चल रही ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा के दूसरे दिन रविवार को श्रीधाम अयोध्या से पधारे कथावाचक संत शरण त्रिपाठी महाराज ने शिव विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान शिव की बारात जब हिमाचल पहुंची तो माता पार्वती के माता पिता और वहां मौजूद प्रजा बारात में सम्मिलित भूूत, प्रेम, औघड़ को देखकर चकित रह गए।

भगवान शिव की बारात में भगवान विष्णु और ब्रम्हा देव सहित देवता भी सम्मिलत रहे। भगवान शिव ने सभी त्याज्य वस्तुओं को अपनाकर उसका सम्मान बढ़ाया, उन्होंने अमृत को छोड़कर विष को कमनीय पुष्पों की माला को छोड़ कर सफेद फूलो को अपनाया। इतना ही नही मेवा पकवानों को छोड़कर बेलपत्र और धतूरा से संतुष्ट होना शिव जी के परोपकारी होने का अनुकरणीय उदाहरण है।

शिव भोले भंडारी हैं, सृष्टि का पालन एवं संहार करने कि शक्ति शिव के पास है। इस मौके पर राजन त्रिवेदी, शुभि त्रिवेदी, रितेश तिवारी, अर्जुन गुप्ता ने रामचरित मानस की आरती की।