पटना में पीएम की सभा में बम धमाके का आरोपी मेहर आलम दरभंगा से गिरफ्तार, 10 साल बाद एसटीएफ की टीम ने दबोचा
डेस्क : पटना के गांधी मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान हुए बम धमाके के आरोपी मेहर आलम को घटना के 10 साल बाद बीते शनिवार को एसटीएफ ने दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया। उसे अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दबोचा गया। वह इसी इलाके के संझौली गांव का रहने वाला है। रविवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि मेहर अपने पैतृक आवास दरभंगा के सिंघौली स्थित एक प्रेस मिल के पास रह रहा है। छापेमारी कर एसटीएफ ने उसे दबोच लिया। उसे शनिवार देर रात मुजफ्फरपुर नगर थाना को सौंपा गया। उसपर नगर थाने में एनआईए की अभिरक्षा से फरार हो जाने के कारण 30 अक्टूबर 2013 को केस दर्ज कराया गया था।
बताते चले कि मेहर 30 अक्टूबर 2013 को एनआईए के चंगुल से 10 साल पहले फरार हो गया था। उस वक्त गांधी मैदान ब्लास्ट मामले की छानबीन कर रही एनआईए की टीम ने पूछताछ के लिए मेहर को दरभंगा से उठाया था। उसके बाद उसे मुजफ्फरपुर में नगर निगम के मार्केट स्थित एक होटल के कमरा नंबर 110 में रखा गया था। लेकिन, 30 अक्टूबर 2013 को वह एनआईए टीम को चकमा देकर फरार हो गया था।
एनआईए दिल्ली की टीम के इंस्पेक्टर सीबी पाठक ने उसके फरार होने की एफआईआर नगर थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन, मेहर आलम की तलाश में एनआईए ने बाद में छापेमारी नहीं की।
May 23 2023, 09:24